फिल्म सिटी निर्माण से इनसाइडर और आउटसाइडर की राजनीति होगी खत्म :-पप्पू वर्मा
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नई फिल्म सिटी निर्माण से भारतीय फिल्म जगत में खासकर बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर की राजनीति खत्म हो जाएगी। यह उत्तर भारतीय कलाकारों और तकनीकी से जुड़े युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका होगा। योगी सरकार का यह कदम सकारात्मक है। नई फिल्म सिटी निर्माण से लाखों युवाओं को रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
दक्षिण भारतीय कलाकार आत्मनिर्भर
युवा नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि दक्षिण भारत की फिल्म सिटी तथा फिल्म इंडस्ट्री बहुत ही बेहतर स्थिति में है। दक्षिण भारतीय कलाकार आत्मनिर्भर हैं। दक्षिण भारत में हिंदी फिल्म भी बन रही है। दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग आज इतना आगे बढ़ चुका है कि बॉलीवुड के फिल्मकार भी उन्हीं के फिल्मों को डब करने पर मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला, उत्तर भारतीय कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
वर्मा ने कहा कि बॉलीवुड के कुछ फिल्म निर्माता और कलाकार वर्षों से बॉलीवुड को अपना बपौती समझ कर अपने रिश्तेदारों को ही दूसरे देश से लाकर उन्हें नई फिल्मों में लॉन्च कर देते है। जिससे भारतीय कलाकारों को मौका नहीं मिल पाता है। बॉलीवुड पर कुछ गिरोह इस प्रकार से कब्जा कर चुके हैं कि इन लोगों द्वारा एक गिरोह बनाकर खास करके उत्तर भारतीय कलाकारों को बॉलीवुड में एंट्री देना ही नहीं चाहते है।
ऑडिशन के नाम पर उत्तर भारतीय कलाकारों को इन गिरोहों द्वारा टॉर्चर किया जाता है। जिसे स्ट्रगल कर रहे का नाम दिया जाता है। स्ट्रगल के नाम पर उनके जीवन को बर्बाद किया जाता है। हालांकि कुछ उत्तर भारतीय बड़े फिल्म स्टार वर्षों से बॉलीवुड में जमे हुए हैं, लेकिन अपने स्वार्थवश और वंश को ही स्थापित करने में लगे रहने के कारण इन गिरोहों के ही हां में हां मिलाते हैं। देखा जाए तो 99% सीरियलों में भी इन्हीं वंशवादियों के रिश्तेदार ही कार्य कर रहे हैं। जबकि हिंदी फिल्मों के लिए, उत्तर भारत, दर्शकों का सबसे बड़ा बाजार है।