कुपोषण मिटाने के लिए आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग चला रहा अभियान
सारण : छपरा सिंतबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से समुदायस्तर पर तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सदर शहरी क्षेत्र के परियोजना कार्यालय से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। सीडीपीओ ने कहा, यह रथ शहरी क्षेत्र के गली-मुहल्लों में जाकर लोगों के बीच पोषण के संदेशों को पहुंचायेगी। ऑडियों के माध्यम से पोषण जागरूकता फैलायी जायेगी। जागरूकता रथ का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के लिए जागरूक करने के साथ ही गर्भावस्था में और बच्चों का ऊपरी आहार, खानपान के प्रति सजग होने, शिशु जनित रोगों से मुक्ति के लिए सही जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से दिया जाएगा। सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने कहा, पोषण माह का मुख्य उद्देश्य देश के बच्चों, किशोरों एवं महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत बनाना है। यह काम विभिन्न सरकारी विभागों के रूपांतरण से होगा। इसमें समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल स्वच्छता, पंचायत राज आदि विभाग मिलकर काम करेंगे।
पोषण के पांच सूत्रों को जन-जन तक पहुंचाने की कवायद:
पूरे सितंबर माह प्रतिदिन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्रखंडों व जिलास्तर पर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जबकि पोषण जागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण के महत्व के बारे में बताएगा। कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण के पांच सूत्र तैयार किये गये हैं। पहला सुनहरा 1000 दिन, डायरिया प्रबंधन, पौष्टिक आहार, स्वच्छता एंव साफ-सफाई, एनिमिया प्रबंधन शामिल है। इन पांच सूत्रों से कुपोषण पर लगाम लगाया जायेगा।
गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन का सेवन महत्वपूर्ण:
इस मौके सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया, बच्चे के विकास के लिए सही पोषण बहुत महत्वपूर्ण है। खासकर शुरुआती वर्षों के दौरान। गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन लेना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे बच्चे की सेहत भी जुड़ी होती है। जन्म के बाद भी बच्चे को दो साल तक आयु के अनुसार स्तनपान तथा अनुपूरक पौष्टिक आहार ही देना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया गर्भावस्था और जन्म के बाद के शुरुआती वर्ष मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। बच्चे के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए विटामिन, कैल्शियम, आयरन, वसा और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार बच्चे को देना बहुत महत्वपूर्ण है।
जागरूकता रथ देगी ये जानाकरी:
• जन्म के छह माह तक सिर्फ माँ का दूध पिलायें
• छह माह के बाद बच्चों को सत्न्पान के साथ पूरक आहार दें
• गर्भवती होने पर आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्टेशन करायें
• बच्चों को खाना खिलाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें
• गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करें
• गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली जरूरी लेनी चाहिए
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा वाल्मीकि राष्ट्रीय व्याघ्र अभयारण्य
सारण : जिस तरह बिहार में वाल्मीकि राष्ट्रीय व्याघ्र अभयारण्य का विकास हुआ है और अब उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर विचार किया जा रहा है उसी तरह कैमूर वन्यजीव अभयारण्य को भी राष्ट्रीय उद्यान के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। अभी हाल-फिलहाल कैमूर अभयारण्य में भी बाघ देखा गया है, यदि उसका भी विकास वाल्मीकि अभयारण्य की तरह किया जाता है तो यह पर्यावरण के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि में भी मददगार होगा। इसके विकास से बिहार के साथ-साथ झारखण्ड राज्य भी लाभान्वित होगा। बुधवार को लोकसभा में सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने मुद्दा उठाते हुए यह बाते कही।
बता दें कि सांसद रुडी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा गठित टीम के अध्यक्ष भी है। उन्होंने आगे कहा कि आज भारत सरकार के प्रयास देश में बाघों की संख्या दो हजार से तीन हजार तक पहुंच चुकी है जो दुनिया के लिए एक मिसाल है। वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में भी बाघों की संख्या बढ़ी है और यह 41 तक पहुंच गया है। इसी प्रकार बिहार के कैमूर वन क्षेत्र में भी बाघ देखे गये है। सांसद ने बताया कि एकीकृत बिहार में वाल्मीकि नगर और पलामू दो टाईगर रिजर्व थे पर झारखंड के बिहार से अलग होने के बाद बिहार में सिर्फ एक राष्ट्रीय उद्यान वाल्मीकि नगर रह गया। श्री रुडी ने कहा कि यदि कैमूर को भी टाइगर रिजर्व का दर्जा दे दिया जाय तो वो राज्य के हित में होगा। वहां भी पर्यटन की असीम संभावनाएं है। विदित हो कि रविवार को सांसद रुडी की अध्यक्षता में एनटीसीए द्वारा गठित टीम ने वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व का दौरा किया था।
सांसद ने वहां पत्रकार वार्ता में वाल्मीकि नगर को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाने की बात कही थी। उन्होंने इस क्षेत्र को हवाई, रेल और सड़क मार्ग भी जोड़ने की बात कही और इसके लिए यथोचित प्रयास करने के लिए कहा। एनटीसीए की टीम ने टाइगर रिजर्व का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। एनटीसीए टीम ने वीटीआर में बाघों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधन, बाघों के वासस्थल, सुविधाएं, पेट्रोलिंग समेत विभिन्न पहलुओं का स्थलीय अध्ययन किया था। इस दौरान एनटीसीए के आइजी अमित मलिक, मुख्य वन संरक्षक हेमकांत राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। सांसद रुडी ने बताया कि बिहार सरकार के अधिकारियों ने कैमूर को वाल्मीकि नगर टाईगर रिजर्व के बाद राज्य के दूसरे बाघ अभयारण्य के लिए संभावित स्थल के रूप में पहचान की है। उन्होंने बताया कि बिहार का एकमात्र बाघ अभयारण्य वर्तमान में लगभग 50 बाघों का प्रबंधन करने की क्षमता रखता है। नये जनगणना के अनुसार, इस अभयारण्य में 40 से अधिक बाघ हैं जिनमें 31 वयस्क और 12 शावक शामिल हैं।
कैमूर को दूसरे बाघ अभयारण्य में विकसित करने की पहली पहल 2018 में तत्कालीन कैमूर डीएफओ सत्यजीत कुमार ने की थी, जिन्होंने दो बाघों, उनके पग के निशान और हिरण और अन्य शिकार करने वाले जानवरों की लाशों को देखने के बाद वन विभाग को एक प्रस्ताव भेजा था। बाघ समिति के अध्यक्ष के रूप में भारत में बाघों के संरक्षण और उसके परिवर्धन के लिए कई स्तरों पर प्रयासरत रहने वाले सारण सांसद ने भारतीय संस्कृति से जुड़े इस वन्य पशु के संरक्षण की आवाज संसद में उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया और इस पर सरकार ने भी सकारात्मक रूख दिखाया है। उक्त विषय कि जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।
जीपीयू में स्नातक व पीजी में नामांकन के लिए जारी हुआ शेड्यूल
सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में एक ब्रेक के बाद फिर से स्नातक व पीजी के नए सत्रो में नामांकन का शेड्यूल जारी कर दिया गया। डीएसडब्ल्यू डॉ उदय शंकर ओझा ने बताया कि इसे संभावित तिथि ही कही जाएगी क्योंकि तकनीकी गड़बड़ियों की सुधार के लिए पोर्टल पर कार्य चल रहा है। जारी शेड्यूल के मुताबिक स्नातक के लिए 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई होंगे । मेरिट लिस्ट 10 अक्टूबर को प्रकाशित होगा। वही त्रुटि सुधार के लिए आवेदन 14 अक्टूबर जबकि 20 तारीख को फाइनल मेरिट सूची प्रकाशित होगी। मेरिट सूची से नामांकन 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक लिए जाएंगे। पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि मेघा सूची से अगर सीट बच जाएगी तो स्पॉट एडमिशन भी इस बार लिए जाएंगे। गंगा सिंह कॉलेज में फिश एन्ड फीसरिज की पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थियों का आवेदन भी इसी शेड्यूल में लिया जाएगा।
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018- 20 एवं सत्र 2019-21 का ऑनलाइन अप्लाई 18 से 27 सितंबर तक लिए जाएंगे। प्रोविजनल लिस्ट 30 सितंबर को प्रकाशित होंगे जबकि त्रुटि सुधार के लिए 3 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे । फाइनल मेधा सूची 13 अक्टूबर को प्रकाशित होगी। प्रथम सेमेस्टर में नामांकन 14 से 22 अक्टूबर तक लिए जाएंगे ।अगर सीट मेधा सूची से बच जाएगी तो फिर से प्रकाशन किया जाएगा।
सांसद की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दी गई 2.20 लाख
सारण : सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा से मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से २ लाख २० हजार की सहायता राशि हृदय रोग की चिकित्सा करा रहे छपरा, प्रभूनाथ नगर, निवासी श्री राजवंशी सिंह, पिता स्वर्गीय राम प्रवेश सिंह, को स्वीकृति पत्र आज शाम उनके आवास पर जा कर उनके भतीजा, श्री प्रतीक , को सांसद प्रतिनिधि के रूप में मेरे साथ सारण भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा के जिला मंत्री सत्यानंद सिंह और स्थानीय कार्यकर्ता श्री वसावन राम ने मिलकर सौंपा एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामना की।
सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
सारण : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार साह एवं EGSI central committee member of New Delhi, IJC Chief Patron बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमार वैष्णवी ने राजेन्द्र स्टेडियम के पास सार्थक मानव स्कूल, कुष्ठ आश्रम के आश्रित संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन संयुक्त रूप से केक काटकर मनाया।साथ ही बुजुर्गों एवं बच्चों के बीच सेव का वितरण किया।भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर यह सप्ताह 14 सितम्बर 2020 से 20 सितम्बर 2020 तक देश के साथ-साथ सारण जिले में भी सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।इस अवधि में जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में ‘जन सेवा’ से जुड़े विभिन्न कार्यो का आयोजन कर रहें हैं।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक धर्मेन्द्र कुमार साह ने कहा सेवा परमो धर्म:! सेवा को ही अपना संकल्प मानने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जनसेवा ही सबसे बेहतर उपहार है।आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकास का चर्चा बिहार के साथ-साथ देश-विदेश में हो रहा है।प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों बिहार में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया।जिससे बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगा। साथ में अधिवक्ता दीनदयाल प्रसाद, सकलदीप साह इत्यादि मौजूद थे।
मृतक के परिजनों को वैश्य महासभा ने दिया सहयोग सामग्री
सारण : भगवान बाजार थाना अंतर्गत हॉस्पिटल चौक,छत्रधारी बाजार निवासी, छपरा सदर अस्पताल के मृतक सुरक्षाकर्मी मनोज कुमार गोकुल के शोक संतप्त परिजनों एवं मोहल्ला वासियों के आग्रह पर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया मृतक के श्राद्धकर्म सह भोज हेतु उपलब्ध कराए गए सूची के अनुरूप अपने पदाधिकारियों के सहयोग से सामग्रियों यथा आटा, चावल, दाल, रिफाइन, सरसों तेल, बेसन, चीनी आदि परिजनों को सौंपकर अपने मानव-धर्म के फर्ज को बखूबी निभाया।
मृतक के घर पर पहुंचकर रोती बिलखती पत्नी, तीन पुत्रियों एवं पुत्र आदि से मिलकर वीरेंद्र साह मुखिया ने उनके दुख दर्द को बांटा एवं उन्हें ढाढस बंधाते हुए कहा कि उन्हें जब भी आवश्यकता होगी उन लोगों की मदद के लिए वे सदैव यथाशक्ति सहयोगी रहेंगे। उपस्थित मोहल्ला वासियों को सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि अपने लिए तो सब कोई जीता है परंतु जीना उसी के लिए जीना है जो दूसरों के दुःख का साथी बने।”पर हित सरिस धर्म नहिं भाई। पर पीड़ा सम नहिं अधमाई।”स्वर्गीय मनोज कुमार गोकुल के घर पर पहुंचकर सांत्वना देने वालों में मुख्य रूप से महासभा के महासचिव छठीलाल प्रसाद, विजय कुमार ब्याहुत, राम नारायण साह, प्रो. पीसी गुप्ता, ज्ञानेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश स्वर्णकार, संतोष कुमार गुप्ता,कन्हैया कुमार, गणेश कुमार गोकुल अग्रहरि, मुकेश कुमार गुड्डू , विनोद कुमार अग्रहरि, उपेंद्र कुमार, अर्जुन प्रसाद आदि उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया गया पौधरोपण
सारण : छपल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में सेवा सप्ताह के अंतर्गत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रामदयाल शर्मा ने कहा एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है जैसे पेड़ की छाया जीवनदायी होती हैं ऑक्सीजन एवं फल देता है एवं वह हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है उसी तरह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के लिए बहुत आवश्यक है।
उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज भाजपा ने यह वृक्षारोपण किया हैं। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ,जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय , बलवंत सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक देवेंद्र सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव ,भाजपा नेता पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष एवं माँझी के चुनाव प्रभारी संजय सिंह, भाजपा नेता कौशल सिंह, आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।
सेवा सप्ताह के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम का आयोजन
छपरा : विधानसभा के भाजपा सदर पश्चिम मंडल के तत्वावधान में फकुली पंचायत के सिद्धवलिया गाँव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुए सेवा सप्ताह के छठवें दिन मोदीजी के कार्यों पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि भाजपा ने जनता की सेवा को ही अपना संकल्प माना है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमारे कार्यकर्ता रात- दिन मेहनत करते हैं. पिछले छ: माह से कोरोना महामारी के कारण पूरा विश्व संकट में है और इस संकट में सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता ही जनता के बीच सेवा करते दिखे हैं. अन्य राजनीतिक दलों और हममें यही मुख्य अंतर है. इसी कारण भारतीय जनता पार्टी को पार्टी विद् डिफरेंस कहा जाता है.
इस अवसर पर सारण जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में मोदीजी के नाम का डंका बज रहा है. चीन जैसा शक्तिशाली देश भी पूरे विश्व में भारत से पंगा लेकर आज अलग -थलग हो गया है. उन्होंने मोदी सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी जी चूंकि खुद गरीब परिवार से आते हैं इसलिए वो गरीबों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने विस्तार से सारी योजनाओं पर प्रकाश डाला.इस कार्यक्रम में विश्वास गौतम, अर्जुन सिंह दांगी, अजीत कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
नागा बाबा मन्दिर में सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
सारण : छपरा गडखा प्रखंड के अर्शग्राम भैसमारा गाॅव के नागा बाबा मन्दिर में सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर आस पास के नर-नारी बच्चो के अतिरिक्त स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता अखिलेश्वर पाठक भी मैजुद थे जिन्होने कथा आरंभ होने से पूर्व नागा बाबा मन्दिर उद्धार समिति के सदस्यों के अनुरोध पर फीता काटकर दीप प्रज्जवलित किया और भगवान पुरूषोत्तम की कथा वाचक मंडल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण किया।
कथा की शुरूआत बृन्दावण के संगीतमय कथा मंडलियों द्वारा भगवान नायण के भजन व जैकारे से शुरू हुई।सभीं भक्तो ने खरा होकर दोनो हाॅथ उठाकर जयकारा किया और कथा वाचक मंडलियों का नंदन, वंदन व अभिनंदन कर कथा श्रवण किये।कथा वाचक मंडल के प्रधान कथा वाचक पंडित कृष्ण चन्द्र शास्त्री उन्होंने मलमास मे भगवान पूरषोत्तम के महिमा का वर्णन किया और निष्काम भाव से मलमास मे भगवान पूरषोत्तम का पूजा अर्चना करने की अपील की।पहले दिन के कथा का मुख्य विन्दु श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने के लाभ पर केन्द्रित रहा।श्रोता व कथा वक्ता के गुण को बताते हुए उन्होंने कहा कि कथा वाचक मे वो सम्मोहन शक्ति होना चाहिए की जब कथा प्रसंग चल रहा हो तो सबों का ध्यान भगवान नारायण व कथा पर केन्द्रित कराने मे सफल हो और श्रोता अपना ध्यान भटकने न दे।पूरषोत्तम मास मे कथा श्रवण का विशेष महत्व है।कथा समाप्ति पर आरती हुई और सभीं भक्तों व नर नारियो बच्चो के बीच प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण कर सभीं लोग घर लौटे।
बाढ़ पीड़ितों के लिए भरण-पोषण करना बना बड़ी चुनौती
सारण : छपरा तरैया विधानसभा में बाढ़ के तबाही के बाद लोग अपने अपने रोज़ी रोज़गार को पुनः शुरू तो किये हैं, लेकिन परिवार का भरण-पोषण करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। वही कोरोना के चलते क्षेत्र के लाखों लोगों की नौकरी छूट गई है। लोग शासन के लोगों से मदद के आश में रोज़ प्रखंड मुख्यालय में चक्कर लगा रहें है, की कम से कम बाढ़ सहायता राशी प्राप्त हो सके।
उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के रामचौरा, निपनिया, जयथर व तरैया के खराटी में जन संवाद के दौरान कहीं। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि सरकार के द्वारा सभी बाढ़ पीड़ितों का सहायता राशि अभी तक उनके खाते में नहीं भेजी गई है। सरकार इस समस्या को तुरंत समाधान करें। मौके पर महेश्वर यादव, लालजी यादव, छोटू सिंह, टूटू सिंह, विवेक यादव, रुद्र प्रताप, सुजीत सुगनवा, शमीम अख्तर, रिजवान अंसारी, एम बाबा,अमन सिंह, निखिल सिंह, बंटी सिंह,राजेश राय, बिटटू राम मौजूद थे।