Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

19 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

निजीकरण एवं निगमीकरण के विरोध में रेलकर्मचारियों ने मशाल जुलूस

चंपारण : मोतिहारी, आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन की मोतिहारी शाखा मंत्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक विशाल मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। मशाल जुलूस लेकर प्रदर्शनकारी रेलकर्मियों ने मोतिहारी के सभी रेलवे कालोनी में विरोध प्रदर्शन करते हुए शाखा कार्यालय के पास पहुंच जुलूस सभा में तब्दील हो गई।

कर्मचारियों ने जुलूस में सरकार विरोधी नारे लगाये तथा निजीकरण एवं निगमीकरण वापस लेने की मांग की। बता दें कि रेल कर्मचारी निजीकरण एवं निगमीकरण के विरुद्ध एक सप्ताह से जनजागरण अभियान चला रहे हैं। इसमें रेल उपभोक्ताओं, आम जनता तथा बेरोजगार नवयुवकों को आंदोलन में साथ लाने की कवायद चल रही है। जनता का साथ भी मिल रहा है और सरकार के पास आवाज भी पहुंच रही है। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार निजीकरण एवं निगमीकरण वापस ले। उनकी मांगों में एनपीएस वापस लेने, भत्तों की कटौती बंद करने, जबरन रिटायरमेंट की योजना को वापस लेने, काला श्रम कानून लाने की योजना वापस लेने एवं फ्रीज डीए को चालू करने जैसी अन्य मांग शामिल है। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में कृष्ण चन्द्र प्रसाद, हीरालाल, सुबोध, विनीत, कृष्णा, दीप लाल, बिनोदानंद भारती धीरज की उपस्थिति प्रमुख थी।

राजन दत्त द्विवेदी

शेख मोतिउर्रहमान के हत्यारों की शीघ्र हो गिरफ्तारी, वरना होगा चरणबद्ध आंदोलन : मोहिबुल हक

चंपारण : मोतिहारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक एवं पूर्व विधायक हरसिद्धि कृष्णनंदन पासवान ने जयसिंहपुर रेतवा निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शेख मोतिउर्रहमान के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग पुलिस प्रशासन से की।

साथ ही गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी। नेता द्वय आज मृतक शेख मोतिउर्रहमान के घर पर पहुंच उनके परिवार को सांत्वना दिया। जहां जिला के अन्य जगहों से आए हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की। बता दें कि पिछले दिनों स्व. रहमान की हत्या अपराधियों ने कर दी थी।

मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी कारी कलाम साहब, फजले हक, जुनेद आलम, मुबारक अंसारी, इम्तियाज अहमद , मेराज अहमद , इकबाल नवाज सहित बड़ी संख्या में गांव के निवासी भी मौजूद थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

पोषण परामर्श केंद्र का किया उदघाटन, केंद्र संख्या 78 पर पोषण वाटिका में किए गए पौधरोपण

  • मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चंपारण : हरसिद्धि, प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का उदघाटन सीडीपीओ पूनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व सीडीपीओ श्रीमती कुमारी ने पोषण जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में मां और बच्चों सहित संपूर्ण परिवार के पोषण की जानकारी, कन्या उत्थान योजना, मातृ वंदना योजना की जानकारी के साथ-साथ मतदाता जागरूकता की भी जानकारी दी।

वहीं बाद में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 पर पोषण वाटिका के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान की लाभार्थियों रितिका कुमारी, कंचन कुमारी, मिश्री कुमारी, सिनाक्षी कुमारी, रानी कुमारी के नाम से उनकी माताओं ने वृक्षारोपण किया। मौके पर सीडीपीओ पूनम कुमारी, एलएस उषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मधु कुमारी, प्रधान सहायक रामबाबू सिंह, डाटा ऑपरेटर साजिद अली,राजेश कुमार अवधेश कुमार कुंदन कुमार, विकास कुमार, बिंदा राम, अनुज कुमार अमोद कुमार आदि लोग मौजूद थे।

मनोज कुमार

बेतिया नगर परिषद की 3.44 करोड़ की 32 योजनाएं तीन माह में होंगी पूरी: सिकारिया

चंपारण : बेतिया, बेतिया नगर परिषद अंतर्गत मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शामिल पक्की गली-नाली की 32 योजनाओं को अंतिम स्वीकृति, कार्य आवंटन व कार्यादेश उपरांत उसका शुभारंभ किया जा रहा है। बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया व कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय के साथ बेतिया वार्ड 34 में 15.05 लाख की पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण योजना का शिलान्यास करते हुए कही।

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सरकार की योजनाओ को धरातल पर उतारने की दिशा में नगर पार्षद रजिया बेगम एवं प्रतिनिधि आलमगीर अशरफ की अनुशंसा पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सागर पोखरा के पूर्वी किनारे पर बनने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण एवं अन्य योजनाएं पूरी गुणवत्तापूर्ण करने की चेतावनी संबंधित संवेदक को दिया। सभापति गरिमादेवी सिकरिया ने कहा कि योजना की गुणवत्ता में कोई भी कोताही या लापरवाही कतई बर्दाश्त नही होगी। बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में सात निश्चय नाली गली योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 44 लाख 23 हजार 100 रूपये की कुल 32 योजनाओं के माध्यम से नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में पक्की लिंक सड़कों तथा नाले नालियों का निर्माण कराया जाएगा।

सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नाला- नालियों के अलावें पीसीसी सड़क निर्माण की 32 योजनाओं का कार्य तीन माह में पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि योजनाओं के पूरा होने पर नगर परिषद क्षेत्र की प्रायः प्रत्येक गली और नालियां भी पक्की हो जाएंगी। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना से सम्बंधित सभी योजनाओं को नगर परिषद प्रशासन ने उच्च प्राथमिकताओं में शामिल किया है।

अवधेश कुमार शर्मा

स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सेक्टर पदाधिकारियों की हेगी महत्वपूर्ण भूमिका : डीएम

  • सावधानीपूर्वक कर्तव्य एवं दायित्व का निवर्हन करने का दिया निर्देश

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में सेक्टर पदाधिकारियों की आज समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने करते हुए कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। डीएम ने कहा की भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके कर्तव्य व दायित्व का सावधानी पूर्वक निवर्हन करें। निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक प्लानिंग एवं मैनेजमेंट के तहत कार्य करें।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भी सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन दो दिनों में कर प्रतिवेदन निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि मुख्य बूथ सहित आॅग्जलरी बूथ, टेम्प्रोरी बूथ का बेहतर सत्यापन करें। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र की सड़कों का निरीक्षण अत्यंत आवश्यक है।बूथों तक ईवीएम, वीवी-पैट, पोलिंग पार्टी के लिए वाहनों के आवागमन की समुचित जानकारी प्राप्त कर लें। सड़क क्षतिग्रस्त हो, तो नाव की व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि लगभग 209 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति करा दी गई है। फिर भी बूथों तक जाने वाला कोई मार्ग क्षतिग्रस्त हो तो इसकी सूचना तुरंत दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में सोसल डिस्टेंस व मास्क पर विशेष ध्यान दें।आवंटित मतदान केन्द्रों का रूटचार्ट विभिन्न मार्ग से अलग-अलग तैयार करें। मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभुत सुविधाओं यथा-पानी, शेड, रैम्प, बिजली, शौचालय, दूरभाष, मतदान भवन की स्थिति पर भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों के स्थान के सम्बद्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। मतदान केन्द्र के लिए बनाये गए बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) के क्रियाकलाप का अनुश्रवण करना जरूरी समझें।

अवधेश कुमार शर्मा

एफसीआई गोदाम से बरामद हुई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बियर

चंपारण : मोतिहारी, बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी ग्राम स्थिति एफसीआई गोदाम परिसर से कल देर रात भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और स्ट्रांग केन बियर की खेप बरामद हुई है। बंजरिया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चल रहे मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस बल के साथ छापामारी की गई। जिसमें 10 व्हीलर ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 20 ए टी 4904 तथा एक फोर व्हीलर जाइलो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जी जे 21 ए ए 0003 जप्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रक पर लदे रुई के बोरा में छुपाए नाईट ब्लू मेट्रो अंग्रेजी शराब 180 एमएल का 67 कार्टून , 750 एमएल का 35 कार्टून, मैक डोवील्स नम्बर 1 सुपीरियर व्हिस्की ओरिजनल 180 एमएल का 23 कार्टून, 375 एमएल का 21 कार्टून, टूबर्ग प्रीमियम बियर स्ट्रांग केन 500 एमएल का 42 कार्टून जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 1785.6 लीटर अंग्रेजी शराब व स्ट्रांग बियर बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि ऊक्त ट्रक से भाग रहे एक कारोबारी को पुलिस बल ने धर दबोचा। जिसकी पहचान आलम पिता अमीर आजम, उम्र 44 वर्ष, निवासी मीरापुर, थाना मीरापुर, जिला मुजफ़्फ़रनगर, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। ऊक्त अभियान में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एएसआई संतोष कुमार सिंह, श्रीराम पाल, अजय कुमार राम के साथ महिला ससस्त्र बल शामिल थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि ऊक्त गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ चल रही है। जिसके आधार पर बाकी बचे कारोबारियों की नकेल कसी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में अनुसंधान जारी है । जिससे कारोबारियों की कमर टूटना लाज़मी है।बतातें चलें कि प्रखंड कार्यालय स्थित एफसीआई गोदाम परिसर में भारी मात्रा में शराब का खेप पकड़ा जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

राजन दत्त द्विवेदी

बिहार का प्रधानमंत्री रखते हैं विशेष ख्याल : राधामोहन सिंह

  • कई प्रोजेक्ट बिहार में हुए शुरू, अब पहाड़पुर में बनेगा कृषिधाम

चंपारण : पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा से बिहार से विशेष लगाव रहा है। क्योंकि वर्ष 2014 एवं 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने अपार समर्थन देकर उन्हें देश का पीएम बनाते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हमारे प्रधानमंत्री भी बिहार की जनता का सदैव ख्याल रखा और हमेशा बिहार के विकास और उत्थान के लिए कार्य किया।

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही वो लगातार बिहार को विकास से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देते रहे हैं। चाहे किसान उत्थान की बात हो या महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने की। चाहे मजदूरों के हित की बात हो या दलित भाईयों को समाज में उचित स्थान दिलाने की। यानि हर वर्ग एवं समूह को लाभ मिला है। हमारी आस्था का केंद्र रही मां गंगा की सफाई हो या स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए एक और एआईआईएम्स ( AIIMS) की स्थापना से सम्बंधित निर्णय हो, प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को ध्यान में रख कर ही सभी निर्णय लिए हैं। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने है उन्होंने बिहार के विकास की गति को दो गुना कर दिया है। इसी का परिणाम है कि आज बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

चंपारण के लिए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना, बापूधाम मोतिहारी सहित सभी रेलवे स्टेशनों का विकास , रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य एवं विधुतीकरण के अलावा सत्तर घाट केसरिया-चकिया होकर राम जानकी एक्सप्रेस मार्ग, अरेराज केसरिया, साहेबगंज, मानिकपुर फोर लेन की स्वीकृति के साथ ही हरसिद्धि में बॉटलिंग प्लांट की सौगात देकर हजारों लोगों को रोजगार दिलाने की विशेष पहल प्रधानमंत्री ने किया है। मोतिहारी में मदर डेयरी का प्लांट स्थापित होने से हजारों लोगों को रोजगार मिला है ।

50 हजार से अधिक किसान इस प्लांट के कारण आत्मनिर्भर बने हैं। पिपराकोठी में चंपारण के किसानों के लिए ही नहीं अपितु बिहार एवं देश के किसानों के लिए एक तीर्थस्थल बनता जा रहा है। साथ ही पहाड़पुर के परसौनी में भी एक दूसरा कृषि धाम बनने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मौके पर मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद एवं पंकज सिन्हा मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

चंपारण : बेतिया, जिले के लौरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिरती सिसवनीया गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा है। पुलिस की इस कार्रवाई में 45 पेटी शराब बरामद की गई है। जिसमें अठारह पेटी 8 पीएम, छब्बीस पेटी रोमियो क्रेजी, और एक पेटी रायल स्टेज की बरामद की गई है।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने बताया कि है, गुप्त सुचना पर यह कार्रवाई की गई। जिसमें बिरती सिसवनीया निवासी योगेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष सिंह को पैतालीस पेटी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने संतोष सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक, एस आई नरेश कुमार, सुनील सिंह, दिनेश्वर सिंह, जीतेन्द्र ओझा के साथ सशस्त्र बल शामिल रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

मोतिहारी शहर में बढ़ी चोरी की घटनाएं, पुलिस बाइकर्स टीम भी पड़ रही नाकाफी

  • हार्डवेयर दुकान व संवेदक के घर हुई चोरी की घटना ने दी पुलिस को चुनौती

चंपारण : मोतिहारी, शहर में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। आए दिन तकरीबन शहर के हर इलाके में चोरी की वारदातें हो रही है। जिला मुख्यालय में निगरानी के लिए पुलिस की गश्त जीप के अलावे बाइकर्स टीम को भी लगाया गया है पर नतीजा शिफर है। गली – गली में निगरानी रखी जाए इसको लेकर बाइकर्स टीम का गठन किया गया है। लेकिन, उसका चोरों पर कुछ खास असर नहीं हो रहा है।

मधुबन छावनी चौक पर स्थित एक हार्डवेयर दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताते है कि किशुन जी के दुकान का ताला तोड़ कर नगद सहित 50 हजार का समान चोरी कर ली गई। वही बेलिसराय मोहल्ले में बीती रात संवेदक प्रेम कुमार शर्मा के गेट का ताला खोल कर चोरों ने उनकी सुपर स्प्लेंडर बाइक उड़ा ली। चारदीवारी के गेट में लगे ताला व सीकड़ को चोरों ने सफाई से खोला और उनकी बाइक लेकर चलते बने। घटना की सूचना उन्होंने नगर थाने में दे दी है। जाहिर है नए कोतवाल के लि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना एक चुनौती से कम नही है।