मोटरसाइकिल छोङ भागा युवक
नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार खुरी नदी पुल के पास शुक्रवार की देर शाम एक युवक मोटरसाइकिल छोङ फरार हो गया । तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल से एक लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि देर शाम अकबरपुर बाजार चौक पर अनि अजय कुमार अन्य सहयोगियों के साथ वाहन की जांच कर रहे थे। इस क्रम में मोटरसाइकिल सवार युवक को पुलिस कर्मियों ने रूकने का इशारा किया । पुलिस को देख युवक मोटरसाइकिल होंडा वाइन नम्बर बी आर 27 एल 5472 को छोड़ नदी में कूद भागने में सफल रहा।
तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
महादलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म
नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में महादलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया । घटना को तब अंजाम दिया गया जब किशोरी शौच के लिए घर से बाहर निकल बधार की ओर जा रही थी।इस बावत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि 13 वर्षीय किशोरी देर रात घर से शौच के लिए जैसे ही बाहर निकली पूर्व से घात लगाए मानपुर गांव के बाल्मीकि यादव व वंशीचक गांव के राजन यादव ने उसे मोटरसाइकिल पर जबरन खिंच कर बैठाया तथा दोनों सुनसान स्थान पर ले जाकर रात भर बारी बारी से दुष्कर्म करता रहा । अहले सुबह दोनों मोटरसाइकिल से किशोरी को रोह बाजार में छोङ फरार हो गया ।
घर पहुंच किशोरी ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई । इस बावत थाने में पीङिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच करायी गयी है । आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।
जागरूकता रथ को आयुक्त ने हरि झंडी दिखा किया रवाना
नवादा : शनिवार को समाहरणालय परिसर से असंगबा चुबाआओ, आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया के द्वारा स्वीप गतिविधि अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु जिला भर में अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, नवादा द्वारा जागरूकता रथ एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा जिले भर में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषणअभियान के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता को जागरूक करनेके उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। पीडब्लूडीएस, बृद्ध जनों,महिला वोटर्स जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने से संबंधित मतदाता जागरूकता रथ के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त जिंगल ऑडियो के माध्यम से मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। एक भी मतदाता न छूटे, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ आइसीडीएस रश्मि रंजन के साथ-साथ आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे।
बिहार सरकार भूमि पर अवैध कब्ज़ा को ले दो पक्षों में जमकर चली लाठी, नौ जख्मी
नवादा : शनिवार की सुबह करीब दस बजे उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के मोहना केवाल गांव में एक एकड़ बिहार सरकार की भूमि पर कब्ज़ा को लेकर दो पक्षों में भिडंत हो गया।
इस दौरान प्रथम पक्ष से रामवृक्ष यादव, भूनेशर यादव, सुरेश यादव, विकास यादव, राजू यादव, कृष्णा यादव एवम् दूसरे पक्ष से रामसरुप यादव उर्फ बुटू यादव, घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्वजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला के भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि रामसरुप यादव ने अपने ट्रैक्टर से बिहार सरकार की भूमि पर अवैध कब्ज़ा को लेकर जुताई कर कुर्थी का बीज डाल दिया था। जुताई के दस दिन बाद भाड़े के ट्रेक्टर से युक्त फसल लगाए गए भूमि पर अवैध कब्जा को ले पुनः जुताई करने लगा। यह देख पूर्व के कब्जा किए लोग लाठी गड़ासा से लैस होकर जमीन पर पहुंचकर हमला कर दिया। इस दौरान देखते ही देखते दोनों पक्ष से लाठी व गड़ासा चलने लगा। जिसमें दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गया। घटना कि जानकारी बाद सिरदला पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीन सरकार की है और लोग अपने कब्जे में लेने को लेकर आपस में मारपीट कर हत्या करने पर उतारू है।
दोनों पक्षों के अलग अलग आवेदन के आलोक में 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।अवैध कब्जा धारी पूर्व में भी कई जगहों पर बिहार सरकार की भूमि कब्ज़ा किया है। ऐसे में उनका मनोबल काफी ऊंचा है। अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि बिहार सरकार की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
आयुक्त ने की चुनाव कार्य की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : शनिवार को समाहरणालय सभागार में असंगबाचुबा आओ, आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के तैयारी को लेकर जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारीएवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम आयुक्त महोदय सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी नोडल पदाधिकारी से परिचित हुए।
उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इसबार का विधान सभा चुनाव कोविड जैसी विकट परिस्थिति में सम्पन्न कराया जाना है जिसके लिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मीगण एवं पदाधिकारीगण कोविड गाइड लाइन नियमों का अक्षरषः पालन करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही जिले केसभी मतदाता को भी कोविड गाइड लाइन नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करेंगे। इस समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदय को पीपीटी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल पाल के द्वारा चुनाव संबंधी तैयारियों कीजानकारी दी गयी।
उन्होंने बारी-बारी से कार्मिक कोषांग, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, एमसीएमसीकोषांग, एमसीसी कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग, बज्रगृह कोषांग, परिवहन कोषांग, मतपत्र कोषांग, इवीएम कोषांग आदि कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर चुनाव कार्य को सम्पादन करने का दिशा निर्देश दिया। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सीसीए, धारा 107, बॉंड डाउन की कार्रवाई को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि गॉव एवं टोला स्तर के सभी महिला एवं 18 वर्ष से अधिक व्यक्ति को नाम निर्वाचक सूची से जोड़ें साथ ही कैम्प लगाकर जेंडर रेशियो को बढ़ावा दें। पीडब्लूडीएस मतदाता की सुविधा के लिए ट्राई साईकिल, 95 क्लास, ब्रेन लिपि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिन्हित पीडब्लूडीएस वोटर्स को सहायता प्रदान की जाय। रंगीन ईपीक कार्ड निर्माण हेतु कॉमन सर्विस सेंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य एवं दूसरे जिला से सटे सीमा पर विशेष चौकसी बढ़ायी जाय। मतदान केन्दों पर पहुंचने हेतु रूट चार्ट के अनुसार पुल पुलिया एवं सड़क मार्ग के अनुसार वाहन के प्रकार का चयन करना सुनिश्चित करेंगे। पूरी पारदर्शिता के साथ कोविड गाइड लाइन के पालन करते हुए निर्वाचन कार्य को करना सुनिश्चित करेंगे। भ्रमण के दौरान आयुक्त महोदय के द्वारा के0एल0एस0 कॉलेज, नवादा मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया साथ ही डायट भवन में बने बज्रगृह का भी निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल गया, अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता जनशिकायत डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा सदर मोकीमुद्दीन, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता रजौली विमल प्रसाद सिंह के अलावे सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
सातवीं आर्थिक गणना का कार्य संपन्न
नवादा : नवादा जिला में चल रहे सातवीं आर्थिक गणना का कार्य दिनांक 18.09.2020 को सम्पन्न हो गया। ज्ञात हो कि सातवीं आर्थिक गणना कार्य में क्षेत्र के भौगोलिक सीमाओं में स्थित वैसे उद्यमों व ईकाइयों जो वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन व वितरण का कार्य करते है, उनकी गणना भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय के अन्तर्गत केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय कर रही है।
इसका कार्य जिला में जिला सांख्यिकी कार्यालय, नवादा द्वारा कॉमन सर्विस सेन्टर के सहयोग से माह- अप्रैल 2019 से प्रारम्भ हुआ, जिसमें कुल 6,86,632 हाउस होल्ड, 6,68,187 आवासीय , 12642 कॉमर्शियल एवं 5823 अन्य आर्थिक क्रिया कलापों का गणना कार्य किया गया। जिसका कार्य समाप्ति 18.सितंबर को सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लिया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री अजय कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री सतीश कुमार, सहायक सांख्यिकी पदा०, प्रज्ञा कुमारी ;ब्ैब्द्ध अभिषेक कुमार, ;ब्ैब्द्ध जयेन्द्र कुमार ;ब्ैब्द्ध तथा जिला सांख्यिकी कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
टेम्पो- बाइक दुर्घटना में युवक ज़ख़्मी
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के चंडीनोमा गांव के समीप टेम्पो और बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी बौरी में भर्ती कराया गया । मौजूद चिकितष्को ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया । ज़ख़्मी युवक की पहचान भागलपुर के विकाश कुमार के रूप में हुआ ।
बताया जाता है विकास सुगना प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइज़र पद पर नियुक्त था । कंपनी के कार्य से बाइक चला कर काशीचक जा रहा था। जाने के क्रम में अनियंत्रित टेम्पो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे विकास गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया । मौके पर पहुची पुलिस ने टेम्पो को कब्जे में लेकर काशीचक थाना परिसर में खड़ा कर दिया ।
9 लीटर शराब के साथ 3 धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर ओपी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम ओपी क्षेत्र के पार्वती गांव में छापेमारी कर 9 लीटर महुआ शराब के साथ 3 धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
इस बावत ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पार्वती ग्रामीण रामवृक्ष मांझी के पुत्र जालो मांझी , प्रकाश मांझी के पुत्र राकेश मांझी ,महेश मांझी के पुत्र कौशल मांझी के द्वारा शराब चुलाने व बेचने की शिकायत मिली थी ।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ तीनों को गिरफ्तार कर बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष बने आसिफ
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के बौरी ग्रामीण मो. आसिफ आलम को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने से क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है । शुक्रवार की देर शाम राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष मो आसिफ आलम का बौरी गांव स्थित सामुदायिक भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया । पदभार ग्रहण करने के बाद गृह प्रखंड में प्रथम आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और जमकर नारेबाजी की ।
प्रखंड अध्यक्ष मोहन चौधरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने राजद की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया ।
मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाउपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उसपर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से बिहार की जनता ऊब चुकी है । ऐसे में राजद पार्टी ही आम आवाम को एक बेहतर सरकार दे सकती है । मौके पर कमरुद्दीन धमौलवी , प्रवीण कुमार पुटुश , मनोज कुमार , रंजीत यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
जैन सर्किट से गोणावां, पावापुरी और राजगृह के जुड़ने का मार्ग प्रशस्त
- समाजसेवी दीपक जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया
नवादा : नवादा से बिहारशरीफ को रेलमार्ग से जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाने से गोणावां, पावापुरी और राजगृह को जैन सर्किट से जोड़े जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
बिहार प्रांतीय जैन युवा जागृति के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक जैन ने बताया कि उनके द्वारा केंद्र सरकार से जैन सर्किट के तहत बिहार और झारखंड के विभिन्न जैन तीर्थस्थलों को आपस में रेलमार्ग से जोड़े जाने की मांग पिछले काफी समय से की जाती रही है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नवादा और बिहारशरीफ को आपस में रेलमार्ग से जोड़े जाने के लिये गए फैसले से जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाणस्थली गोणावां (नवादा), भगवान महावीर की निर्वाणस्थली अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र पावापुरी (नालंदा), उनकी जन्मस्थली कुंडलपुर (नालंदा) और उनकी प्रथम देशनास्थली व बीसवें तीर्थंकर भगवान मुनिसुव्रतनाथ की जन्मस्थली राजगृह (नालंदा) के साथ ही सुदर्शन स्वामी की निर्वाणस्थली गुलजारबाग (पटना), मन्दिर नगरी आरा (भोजपुर), बारहवें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य की गर्भ व जन्मस्थली चम्पापुर (भागलपुर) और उनकी तप, ज्ञान व निर्वाणस्थली मंदारगिरी (बांका) के आपस में जैन रेल सर्किट से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जबकि तिलैया-कोडरमा रेलखंड के अस्तित्व में आने के बाद जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणस्थली श्री सम्मेदशिखर (पारसनाथ, झारखंड) भी आपस में इन सभी जैन तोर्थस्थलों के साथ रेलमार्ग से जुड़ जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रस्तावित नवादा-जमुई रेलमार्ग के अस्तित्व में आने के बाद भगवान महावीर की कैवल्य ज्ञानस्थली मलयागिरी (जमुई) और श्वेताम्बर मतानुसार उनकी जन्मस्थली लछुआड़ (जमुई) के भी इन सभी जैन तीर्थस्थलों के साथ आपस में रेलमार्ग से जुड़ना तय है।
उन्होंने बताया कि देश-विदेश के लाखों जैन धर्मावलम्बी प्रत्येक वर्ष बिहार में अवस्थित इन जैन तीर्थ स्थलों के दर्शनार्थ श्रद्धापूर्वक आते हैं। समुचित रेलमार्ग के अभाव में इन तीर्थ यात्रियों को सफर के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 998.39 करोड़ की लागत से नवादा से बिहारशरीफ के बीच 31 कि.मी. लंबी रेल लाइन निर्माण योजना बिहार के जैन तीर्थस्थलों को आपस में रेलमार्ग से जोड़ने की प्रक्रिया में मील का पत्थर साबित होगी।
दीपक जैन ने बताया कि रेल लाइन निर्माण की योजना को मूर्त रूप देने के लिए रेलवे ने न केवल सर्वे का काम पूर्ण करा लिया है, बल्कि पूर्वोत्तर रेलवे जोन, हाजीपुर के महाप्रबंधक द्वारा अनुमानित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को भी अग्रेतर कार्रवाई के लिए मंत्रालय को भेज दिया गया है।
इस बहु प्रतीक्षित महत्वाकांक्षी योजना के पूर्ण होने पर बिहार के विभिन्न जैन तीर्थस्थलों के दर्शनार्थ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा न केवल सुगम, बल्कि आनंददायक भी हो जाएगी।
दीपक जैन ने बिहार के विभिन्न जैन तीर्थस्थलों को आपस में रेलमार्ग से जोड़ने के निमित्त जैन सर्किट की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
लोहिया स्वच्छता के तहत बने सामूहिक शौचालय का शुभारंभ
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज के गांवो में बनाये जा रहे लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक शौचालय तयार पंचायत की ग्राम बडौया में शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही मनरेगा से पूर्ण कराए गए कार्यों को भी उद्घाटन शनिवार को किया गया।
सामूहिक शौचालय सह स्नानागार का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य प्रमिला देवी, जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामाशीष रविदास ने संयुक्त रूप से किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गांव के अधिकतर लोग गरीब होने के कारण अपने घरों में शौचालय नहीं बनवा पाए थे, इसके कारण लोगों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता था। सामूहिक शौचालय सह स्नानागार के बनने से ग्रामीण महिलाओं को विशेष लाभ होगा । अब उन्हें शौच व स्नान के लिए गांव के बाहर नहीं जाना पङेगा। इसके साथ ही विषैले जीव जंतुओं के काटने का भय नहीं रहेगा ।
उन्होंने इसकी साफ सफाई पर बल देते हुए कहा कि इसकी जिम्मेदारी आपके कंधों पर होगी। सफाई के अभाव में इसकी उपयोगिता समाप्त हो जाएगी ।सामुदायिक शौचालय व स्नानागार के चालू होने से महादलित परिवारों में खुशी छाई हुई है। मौके पर संजू देवी, पूर्व मुखिया भोलू, शांति देवी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
सीएम ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन व लोकापर्ण
नवादा : सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को नारदीगंज प्रखंड में मनरेगा व लोहिया स्वच्छता बिहार योजना के अंतर्गत पूर्ण योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन व लोकापर्ण किया।
कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज प्रखंड के पंचायत सरकार भवन में किया गया। जिसका टेलीकास्ट अधिकारियों व ग्रामीणों ने देखा। सीएम ने इस मौके पर नारदीगंज के विभिन्न गांवों में उक्त मद से संचालित पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व लोकापर्ण किया।
मौके पर सीओ अमिता सिन्हा, मनरेगा पीओ राजीव रंजन,कार्यपालक सहायक कुंदन कुमार, पीटीए गोपाल कुमार,रविन्द्र कुमार, मुखिया संतोष कुमार,पीआरएस शिवलाल चौधरी,योगेंद्र कुमार, अविनाश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। पीओ ने बताया इस प्रखंड में इस योजना के द्वारा संचालित पूर्ण योजना का सीएम ने उद्घाटन व लोकापर्ण कर बड़ी सौगात दिया है। जिसमें तालाब,पोखर, आहर,पैन जीणोद्धार 6 है,सरकारी भवनों में छत वर्षा जल संचयन 10,सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोखता निर्माण 70 जगह हुआ है,वही सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र 5 बनाये गये है। जिसका विधिवत उद्घाटन व लोकापर्ण सीएम ने इस प्रखंड के अलावा पूरे सूबे में किया है।
आरटीपीएस काउंटर पर अज्ञात लोगों ने किया तोड़फोड़
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक सेवाओं का अधिकार के तहत बनी आर टी पी एस काउंटर पर शनिवार को अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ किया।
बताया जाता है कि ग्रुप बनाकर दस कि संख्या अज्ञात युवक काउंटर पहुंचकर दर्जनों राशन कार्ड फॉर्म लेकर जमा कराने लगा। जबकि पूर्व लोग कतार में लगे थे। बावजूद कुछ शरारती तत्व के लोगो ने कतार का उलंघन कर काउंटर पहुंचकर फॉर्म लेने का दबाव बनाने लगा।
मना करने कार्यपालक सहायता को खिड़की के बाहर से गाली गलौज कर धमकी देने लगा। इससे भी सब्र नहीं हुआ तो आरटीपीएस भवन के दरवाजे में धक्का मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। कार्यपालक असिस्टेंट रूपेश कुमार ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दिया। जबतक पुलिस पहुंचती शरारती तत्व के लोग भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गये।
बताते चले राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा एक काउंटर खोलवाया गया। जिसमें रोस्टर के अनुसार तीन दिन तक पांच पांच पंचायत क्षेत्र वासियों के लिए फॉर्म जमा करवाने का प्रावधान है। बावजूद निर्देश का अनुपालन नहीं किया, और तोड़फोड़ करने लगे। प्रखंड सह अंचल कर्मी इस घटना से काफी भयभीत हो गये हैं । शायद पूर्व कि तरह छः कि संख्या में शस्त्र अंचल गार्ड होते तो इस तरह प्रखंड के आरटीपीएस में तोड़फोड़ नहीं हो पाती। अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषी के विरूद्ध उचित कार्यकवाई की जाएगी ।
पाच साइबर अपराधी गिरफ्तार, सरगना फरार
- चार लाख रुपये नगद, मोबाइल, कार आदि बरामद
नवादा : साइबर अपराधियों पर पुलिस नकेल कसने में जुटी हुई है। लगातार छापेमारी कर ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने पाच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। हालाकि सरगना भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों में नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गाव का संजय कुमार, रणवीर कुमार, बरियो का सुभाष कुमार, फल्डू का नीतीश कुमार व अंश राज शामिल है। इनके पास से चार लाख रुपये नगद, छह मोबाइल, एक कार, दो बाइक, चार एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। अंश के घर से छापेमारी के दौरान चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। लिहाजा उसके विरुद्ध नारदीगंज थाना में आर्म्स एक्ट के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर थाना, नारदीगंज थाना की पुलिस और डीआइयू टीम ने संयुक्त छापेमारी कर आरोपितों को धर दबोचा।बताया जाता है कि संजय व रणवीर गुरुवार को स्टेट बैंक की कृषि शाखा में खाता खुलवाने पहुंचे थे। संजय का उसी बैंक में पूर्व से खाता संचालित था। जिसे जालसाजी के एक मामले में होल्ड कर दिया गया था। जैसे ही दोनों खाता खुलवाने पहुंचे, वैसे ही बैंक अधिकारी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद नगर थाना की पुलिस वहा पहुंची और दोनों को पकड़ कर थाने ले आई।
पूछताछ के क्रम में दोनों ने सरगना समेत अन्य साथियों के नामों को उजागर किया। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और अन्य तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सरगना गया जिला के अतरी गाव निवासी सुजीत कुमार भागने में सफल हो गया।
7.27 करोड़ की लागत से सुसज्जित बुधौल बस पड़ाव का उद्घाटन
- जिलाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
नवादा : शहर को सुव्यवस्थित करने, जाम से निजात दिलाने आदि को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधौल बस पड़ाव को चालू कर दिया गया है।
नगर परिषद नवादा की योजना से इस बस अड्डा को आधुनिक बनाया गया है। 7 करोड़ 27 लाख की लागत से इसे सुसज्जित करते हुए आमजनों को समर्पित कर दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शुभारंभ किया।
वहीं नवादा में जिलाधिकारी यशपाल मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी चंद्रवंशी, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद ने फीता काटकर बस पड़ाव का उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने में यह काफी कारगर होगा। सदर एसडीएम ने कहा कि जल्द ही इसे चालू करा दिया जाएगा।
नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि विधायक कौशल यादव और विधान पार्षद सलमान रागीब की पहल पर इसे अमल में लाया जा सका। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने मॉडल बस पड़ाव में काम कराया है। विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस पड़ाव का कुल क्षेत्रफल 13 हजार 176 वर्ग मीटर है। जहां बीस बसों को खड़ा करने की क्षमता है। बस टर्मिनल में एक मुख्य भवन, एक यात्रियों के बैठने के लिए हॉल, पांच दुकान, एक कार्यालय कक्ष, एक काउंटर कक्ष, एक रसोईघर, एक कैंटीन का निर्माण कराया गया है। साथ ही पुरुषों के लिए तीन और महिलाओं के लिए दो शौचालयों का निर्माण कराया गया है। चार मूत्रालय और पांच वॉश बेसिन लगाई गई है। ड्राइव वे का निर्माण कराया गया है।
कार व रिक्शा पार्किंग के लिए अलग से जगह
बुधौल बस पड़ाव में कार और रिक्शा पार्किंग के लिए अलग से जगह की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पांच सौ वर्गमीटर का स्थान निर्धारित किया गया है। जहां यात्री वाहन पकड़ने के लिए कार, बाइक, रिक्शा आदि से पहुंचने वाले लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा एक बाहरी डीलक्स शौचालय का भी निर्माण कराया गया है। बस पड़ाव के चारों तरफ चाहरदीवारी का निर्माण कराया गया है।
रोशनी की भी है व्यवस्था
बस अड्डा में रात में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है। एक हाईमास्क लाइट भी लगाया गया है। जिससे बस पड़ाव दुधिया रोशनी से सराबोर रहेगी। इसके अलावा सभी भवनों में भी रोशनी के इंतजाम किए गए हैं। ताकि यात्रियों को वहां पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। पेयजल की व्यवस्था के लिए ट्यूबेल लगाया गया है। विभाग के जेई ने बताया कि कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इसे नगर परिषद को हैंडओवर किया जा रहा है।
हिसुआ नगर पंचायत के नए भवन का हुआ लोकार्पण
नवादा : जिले के हिसुआ विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल अनिल सिंह ने हिसुआ नगर पंचायत के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण देश में विकास की रोशनी पहुंचाने वाले ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश की जोड़ी के बल पर 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए को दो तिहाई से अधिक सीटें मिलेगी। एक करोड़ 26 लाख 70 हजार 765 रुपये की लागत से बने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के लिए पूर्व मुख्य पार्षद शोभा देवी एवं वर्तमान मुख्य पार्षद कुंती देवी के प्रति आभार जताया। कहा कि शोभा जी के कार्यकाल में प्रशासनिक भवन की आधारशीला रखी गई थी, जबकि कुंति देवी के कार्यकाल में भवन नगर पंचायत को हैंड ओवर किया गया।
उप मुख्य पार्षद शम्भु शर्मा, पार्षद अशोक चौधरी एवं कार्यपालक पदाधिकारी के कार्याें की तारीफ की। कहा कि इन्हीं लोगों के प्रयास से नगर विकास विभाग से यहां पांच नाला , नगर पंचायत का प्रशासनिक भवन, सम्राट अशोक भवन , जल-जीवन हरियाली योजना के तहत नगर पंचायत के तीन तालाब का जीर्णोद्धार तथा 1886 पौधा रोपण, सभी 17 वार्ड में नल जल योजना के अलावा 2020-21 की वार्षिक योजना के लिए 10 करोड़ 22 लाख रुपये की स्वीकृति मिली।
पांच नालों में दो का कार्य समाप्त हो चुका है जबकि तीन नालों के निर्माण कार्य जारी है । 17 में 11 वार्ड में नल-जल योजना का कार्य समाप्त हो गया है, जबकि 6 वार्ड में कार्य आरम्भ है। यहां अत्याधुनिक शौचालय की स्वीकृति दिलवाया गया है।
मौके पर जिला पार्षद पश्चिमी बीरेन्द्र सिंह , उप प्रमुख पुकार सिंह , पार्षद मो. असगर, पूर्व प्रखंड प्रमुख रंजन शाही, अंचलाधिकारी नितेश कुमार सहित दर्जन भर लोग मौजूद थे ।
अब 31 दिसंबर तक पर्चाधारियों को भूमि पर दिलाया जाएगा दखल
नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने सभी अंचल अधिकारियों के नेतृत्व में कार्यक्रम तैयार कर ऑपरेशन भूमि दखल देहानी से संबंधित विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। विभागीय निर्देश के आलोक में भूमि दखल देहानी कार्यक्रम के अन्तर्गत आवंटित भूमि से बेदखल पर्चाधारियों को दखल दिलाने हेतु निर्धारित समय सीमा 31 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है।
डीएम ने सभी अंचलों में बेदखल हुए पर्चाधारियों को दखल दिलवाने के शिविरों में अंचल अधिकारी को स्वयं एवं राजस्व कर्मचारी तथा अमीन के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। उनके साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सभी सीओ को निर्देश दिया गया है कि विशेष शिविरों की तिथि, समय एवं स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य अपने देख-रेख में सम्पन्न कराएंगे। इस क्रम में पंचायतों में माईक से प्रचार-प्रसार किया जाए तथा स्थानीय समाचार पत्रों में स्थान एवं समय की सूचना दी जाय। प्रचार-प्रसार के कार्य में विकास मित्र, टोला सेवक त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा।
उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अपने स्तर से विकास मित्र, टोला सेवक को शिविर में रहने हेतु निर्देश देंगे। विशेष शिविर में न केवल प्रपत्र -02 के अनुसार चिन्हित बेदखल कर दिए गए पर्चाधारियों को आवंटित भूमि पर पुलिस की मदद से कब्जा दिलाया जाएगा। बल्कि पंचायत के उन पर्चाधारियों का भी जानकारी प्राप्त की जाएगी, जिनका विवरण अभी तक प्रपत्र 01 एवं 02 में दर्ज नहीं हो सका हो। इसी प्रकार शिविर में बेदखली के अन्य मामले की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी।
नवादा के फिल्म अभिनेता राहुल वर्मा का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए नॉमिनेट
नवादा : नवादा के राहुल वर्मा ने यूं तो कलात्मक क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। कई दफे जिले को गौरवान्वित होने का मौका भी दिया है। लेकिन इस बार राहुल के कामों को भारत सरकार ने भी माना है। जी हां ! राहुल वर्मा को देश के सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री के लिए नॉमिनेट किया गया है।
बता दें कि पद्मश्री अवार्ड भारत सरकार की तरफ से देश का नाम रौशन करनेवाले और अपने क्षेत्र में कुछ विशेष करने वाले लोगों को मिलता है। हर साल की तरह इस साल भी देशभर से विशिष्ट लोगों को नॉमिनेट किया गया है, जिसमे राहुल वर्मा को भी शामिल किया गया है।
26 जनवरी 2021 को ये अवार्ड दिया भारत के राष्ट्रपति के द्वारा पद्मश्री विजेता के नामों की घोषणा की जाएगी। राहुल को ये अवार्ड कला के क्षेत्र में देने के लिए नॉमिनेट किया गया है।
फिल्म अभिनेता राहुल वर्मा का कहना है कि कभी सोचा नहीं था, कि भारत सरकार की तरफ से मुझे नॉमिनेट भी किया जाएगा। लेकिन मेरे लिए ये ही किसी सम्मान से कम नहीं है। समाज के प्रति मेरी जो जिम्मेदारी है मैंने निभाने की पूरी कोशिश की। पर मेरी मेहनत, त्याग और तपस्या को भारत सरकार ने समझा, मुझे उस योग्य समझा ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मै इसे हीं अपनी सबसे बड़ी उपलब्धी मानता हूँ। वहीं राहुल की इस खबर को सुनकर उनके परिवार वाले और दोस्त काफी खुश हैं।
राहुल के पिता का कहना है कि जब राहुल ने साइंस की पढ़ाई छोड़ एक्टिंग में कदम रखा तो मुझे तनिक भी विश्वास नहीं था कि ये अपने करियर में आगे बढ़ेगा। लेकिन अब मुझे मेरे बेटे पर गर्व होता है। इसने मेरा ही नहीं पुरे बिहार का मान बढ़ाया है।
बता दें कि राहुल सोशल इश्यूज पर शॉर्ट फ़िल्में बनाते हैं और देश- विदेश में इनकी फ़िल्में प्रदर्शित भी हुई हैं। इससे पहले भी राहुल को कई राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है।
मतदाताओं का सम्मान करना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य
नवादा : मतदाताओं व जन्म दाताओं का सम्मान करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपके सम्मान को कभी झुकने नहीं देगे, चाहे इसके लिए मुझे जितना संघर्ष करना पड़े।
ये बातें शुक्रवार को वारिसलीगंज के महिला कॉलेज में नवनिर्मित परीक्षा भवन के उद्घाटन बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी प्रो. नवल किशोर यादव ने कही। विधान पार्षद ने कहा कि में आपका वकील हूं और हर मुसीबत के समाधान के लिए हर वक्त प्रयास रत रहता हूं।
उन्होंने कहा कि जिन वित्त रहित शिक्षकों व कालेजों का अनुदान बंद है उसके संबंध में सरकार द्वारा अगले मंगलवार तक मार्गदर्शन मिल जाएगा। सभी महाविद्यालयों में चुनाव बाद कनवेंशन हॉल का निर्माण कराया जाएगा। कोरोना महामारी के बाद वारिसलीगंज में पहला कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही।
विधायक अरुणा देवी ने कहा कि वित्त रहित शिक्षकों को निराश होने कि आवश्यकता नहीं है आप सब के हक की लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज को अपनी मर्यादा बनाए रखना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज संस्थापक पूर्व प्राचार्य डा. गोविद जी तिवारी तथा संचालन प्रो. रविन्द्र कुमार रवि ने किया। कॉलेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र के साथ स्वागत भाषण से किया।
कार्यक्रम को कालेज के सचिव योगेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेन्द्र कालेज नवादा के महेंद्र कुमार, कालेज के प्रो. ब्रिज बिहारी सिंह, डा. राजकुमार ओझा, मुखिया राजकुमार सिंह, भारती , प्रो जयकांत समेत विभिन्न कॉलेज के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक दिवंगत कृष्ण वल्लभ प्रसाद सिंह उर्फ कप्तान साहेब को वक्ताओं ने याद किया। इससे पूर्व महिला कॉलेज में नव निर्मित भवन का उद्घाटन विधायक अरुणा देवी, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, कॉलेज के सह सचिव योगेन्द् प्रसाद सिंह, कालेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर रविकांत पूनम बी एड कालेज के निदेशक रविकांत, प्रो. अंजनी कुमार पप्पू, विकाश कुमार, सियाराम सिंह, अरुण कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे ।
ऑटो ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर , मौके पर मौत
नवादा : पटना-रांची एनएच- 31 पर शुक्रवार की दोपहर रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ऑटो द्वारा बाइक में पीछे से टक्कर मार दिए जाने से बाइक पर सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के बंधनछपरा गांव निवासी सुदामा यादव के रूप में हुई। वे करीब 60 वर्ष के थे। निजी कार्य से झारखंड के कोडरमा जा रहे थे। वहीं बाइक चला रहा युवक अरविद कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, एएसआइ गिरधारी सहनी के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद ऑटो भागने में सफल रहा। पुलिस ने वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजनों को सौंप दी गई है। स्वजनों के बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखण्ड की गुलनी पंचायत के बड़ी गुलनी में जीविका की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नाबार्ड की प्रायोजित एलईडीपी योजना के तहत नई प्रयास संस्था द्वारा जीविका महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम गंगेश कुमार, जीविका के बीपीएम उत्तम कुमार एवं दक्षिण विहार ग्रामीण बैंक गुलनी के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
ट्रेनर बिट्टू कुमार ने महिलाओं को डिटर्जेंट पाउडर बनाए जाने की ट्रेनिग दी। किस प्रकार इस रोजगार से जुड़ा जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई। डीडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण जरूरी है। संस्था की अध्यक्ष मीना देवी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़ना है। बताया गया कि तीन बैच में 30-30 महिलाओं को अर्थात 90 महिलाओं को ट्रेनिग दी जानी है। ट्रेनिग 21 दिनों तक चलेगा। मौके पर रीता देवी, जीविका की सीएम ललिता कुमारी, सुनैना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
सेक्टर पदाधिकारियों को बूथों के भौतिक सत्यापन के निर्देश
नवादा : सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस बैठक में अगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा किया गया।
सदर एसडीओ ने कहा नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विद्यालय स्थित मतदान केंद्रों पर भौतिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाए। क्योंकि निकट भविष्य में बिहार विधान सभा चुनाव होने वाला है। चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना मतदाताओं के साथ मतदान कर्मियों को नहीं करना पड़े। विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष्य में सभी मतदान केंद्रों पर भौतिक सुविधाओं का जायजा लेना भी आवश्यक है। जिस विद्यालय में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो,उस विद्यालय में शीघ्र व्यवस्था किया जाए।
सदर एसडीओ ने कहा विद्यालय में स्थित मतदान केंद्रों पर भौतिक सुविधाओं में रैंप, बिजली, पेयजल, शौचालय आवश्यक है। प्रखंड में कुल 135 बूथ है। इस चुनाव के पहले से इस प्रखंड में 93 मतदान केंद्र थे। कोरोना को लेकर 42 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बैठक के उपरांत सदर एसडीओ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय हंडिया समेत अन्य विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी किया। मौके पर सीओ अमिता सिन्हा, सेक्टर पदाधिकारी सह जेएसएस दिनेश कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन,बीपीआरओ उमेश कुमार,प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा,बीआरपी अनिलेश कुमार समेत अन्य सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे।