गया/पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क करने पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री व बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार का आज-कल जमकर विरोध किया जा रहा है। ताजा मामला है गया के मंगला गौरी का, जहाँ बिहार सरकार के मंत्री व गया के विधायक डॉ प्रेम कुमार का विरोध करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
किसी कार्य में भाग लेने के पश्चात् मंत्री डॉ प्रेम कुमार गया जा रहे थे। इस दौरान एक युवक ने मंत्री का विरोध करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगा। विरोध करते हुए युवक ने ‘प्रेम कुमार हाय-हाय’ और ‘हमारा नेता चोर है, गया का विधायक चोर है’ का नारा लगाने लगा। युवक द्वारा विरोध किये जाने के बाद मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने विरोध करने वाले युवक के साथ मार-पीट करने लगे।
मंत्री का विरोध का वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बिहार सरकार में मंत्री एवंम 30 सालों से गया के विधायक डॉ प्रेम कुमार जी का कल रात गया के मंगला गौरी में विरोध हुआ। लेकिन विरोध करने पे उनके सुरक्षा गार्ड ने हाथ क्यों चलाई?
इसी वीडियो को शेयर करते हुए राजद ने लिखा कि मुँह छुपाते घूमने वाले मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी, अपने सुरक्षाकर्मियों को प्रेम सिखाओ और लोकतंत्र व कानून का पाठ भी! खुद भी थोड़ा सीख लें! हताश और निराश जनता अब तो हर जगह रास्ता रोककर विरोध करेगी! बिना जिम्मेदारी के सत्ता खूब भोगे, अब जनाक्रोश भोगने का समय आया।
बता दें कि इससे पहले औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के चपरा गांव में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क करने पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री व बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार तथा गोह विधायक मनोज शर्मा पर जानलेवा किया गया।
इस हमले को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा था कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बातें रखने का अधिकार है। लेकिन, इस तरह का कायराना हमला लोकतांत्रिक देश की गरिमा के विरूद्ध है। लेकिन, वायरल वीडियो के अनुसार मंत्री जी अपनी बातें से मुकरते साफ़ दिख रहे हैं!