Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

नौवीं पास तेजस्वी को लोग कभी अपना नेता नहीं मानेंगे- नंद किशोर यादव

पटना: तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जात-पात का सवाल उठा रहे। उनके झांसे में कोई आने वाला नहीं है। तेजस्वी जैसा नौवीं पास को लोग कभी अपना नेता नहीं मानेंगे।

नंद किशोर यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं, जनता कभी उनको रोजगार नहीं देनेवाली। जनता ने तय कर लिया है, अब नेता प्रतिपक्ष बेरोजगार ही रहेंगे। किशोर ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को कई सौगात दी है। विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जाते हैं, तो अच्छा नहीं लगता है। नेता विरोधी दल पथ निर्माण मंत्री रहे हैं, सरकारी प्रक्रिया जानते हैं। सरकारी काम मे समय लगता है, जब काम शुरू होने जा रहा, तो चुनावी शिगूफा कैसे?

बता दें कि तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार के 7 करोड़ युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाली 15 वर्षों की नीतीश सरकार बेरोजगारी, ग़रीबी और पलायन पर विमर्श क्यों नहीं करना चाहती? मुख्यमंत्री जी, NDA अब जात-पात और धर्म के नाम पर युवाओं को गुमराह नहीं कर सकती। युवा वर्ग जाग चुका है। युवा अपने हक़-अधिकार और नौकरी-रोजगार के लिए जाग चुका है। 15 वर्षों की NDA सरकार जवाब दे, बिहार के करोड़ों युवा नौकरी से वंचित क्यों है?