Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

राजद विधायक ने सुशांत मामले पर की टिप्पणी, भाजपा ने मांग ली सफाई

पटना: भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने राजद विधायक अरूण यादव की सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में टिप्पणी को अनर्गल बताते हुए कहा कि राजद नेता जातिवादी मानसिकता से ग्रसित हैं। निखिल आनंद ने कहा कि इससे पहले भी तेजप्रताप ने रघुवंश बाबू को समुंदर में एक लोटा पानी बताकर बाहर फेंकने की बात की। इन सबसे प्रतीत होता है कि राजद के नेतागण आदतन इस तरह की घटिया बयानबाजी के लिए ही बने है। ये लोग बिल्कुल ही हैबिचुअल ऑफेन्डर या आदतन गलती करने वाले लोग हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता सबकुछ देख रही है और इन सभी राजद के लोगों को करारा जवाब देगी। सुशांत के मामले पर कांग्रेस और राजद दोनों की घटिया मानसिकता परिलक्षित होती है जो एक्सपोज हो चुकी है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान सबके सामने है।

निखिल आनंद ने कहा कि इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव सफाई दें और बतायें कि उनकी सुशांत, रिया, कंगना के मामले में क्या राय है? क्या तेजस्वी अधीर रंजन चौधरी और अपने विधायक के जातिवादी बयानों से सहमति जताते है या फिर दोनों के बयानों का विरोध करते हैं? तेजस्वी यादव को चाहिए कि वे महागठबंधन और राजद नेताओं की ओर से बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ अनर्गल जातिवादी टिप्पणी पर सार्वजनिक माफ़ी माँगे।

बता दें कि राजद नेता व सहरसा से विधायक अरुण यादव सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत था ही नहीं, राजद विधायक ने आगे कहा था कि राजपूत महाराणा प्रताप के वंशंज हैं, जो कभी गले में रस्सी लगाकर नहीं मरते। अगर वे राजपूत थे तो उन्हें डोरी बांधकर मरना नहीं चाहिए था बल्कि मुकाबला करना चाहिए था।