पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व पार्टी के सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। मल्लिक ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू देश के उन क़द्दावर नेताओं में गिने जाते थे जिन्होंने समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया।
मल्लिक ने कहा कि रघुवंश बाबू की विशिष्ट कार्यशैली एवं ग्रामीण विकास में उनके योगदान के लिए वे सदैव स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा की देश ने आज एक समाजवाद विचारधारा और जनता के लिए हर विकट परिस्थिति में खड़े रहने वाले लोकप्रिय राजनेता को खो दिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति के धुरंदर स्व० रघुवंश बाबू का स्थान भारतीय राजनीति में हमेशा रिक्त रहेगा, जिसकी भरपाई आज की राजनीति में अब संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और संकट की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को कष्ट सहन करने की शक्ति दें।