नड्डा समेत कई भाजपा नेता पहुंचे सीएम आवास, सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय बिहार दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बीते दिन पटना पहुंच चुके थे। नड्डा का बिहार दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे पर सीट शेयरिंग, गठबंधन की नीति, लोजपा की नाराजगी तथा राजद व कांग्रेस छोड़कर जदयू का दमन थाम रहे नेताओं के मसले पर बात-चीत होनी है।
इस कड़ी में पटन देवी मंदिर का दर्शन करने के बाद भाजपा अध्यक्ष बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भेंट करने मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष के साथ बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल तथा जदयू नेता व सांसद ललन सिंह मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं।
बताया जा रहा है कि जदयू, भाजपा व लोजपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। इसके बाद NDA आगे की रणनीति तय करेगी। मीटिंग को लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि लोजपा व जदयू के बीच चली आ रही खींच-तान पर भी बातचीत संभव है।
बता दें कि बीते दिन बिहार चुनाव प्रभारी पटना पहुंचे थे जहां उन्होंने NDA को मजबूत बताते हुए एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किये थे।