Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

जमीन के सर्वे कार्य की सख्त निगरानी होगी

पटना: राज्य में जमीन के चल रहे सर्वे कार्य की निगरानी अब गहन निगरानी होगी। विभिन्न जिलों में चल रहा है सर्वे कार्य की देखरेख के लिए औचक निरीक्षण की भी व्यवस्था की गई है इसके लिए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों को लगाया गया है 6 टीमें बनाई गई है। इसके अलावा मुख्यालय स्तर से की जाएगी।

मुख्यालय स्तर पर विशेष सचिव और संयुक्त सचिव स्तर के अफसर सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे मुख्यालय के इंसीस अफसरों के बीच सभी जिलों का आवंटन कर दिया गया है। इसके अलावा सर्वेक्षण कार्य के लिए चिन्हित 20 ज़िलों में सभी आधारभूत संरचनाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी संबंधित जिलों को हिदायत भेज दी है।

सूत्रों के मुताबिक अभी उत्तर बिहार के दर्जनभर जिलों में बाढ़ और अधिकतर जगह खेतों में लगी फसल के कारण जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण शुरू करने में कुछ भी व्यवहारिक कठिनाई भी आ रही है।
वैसे नवनियुक्त अमीनो, कानूनगो और सहायक बंदोबस्त अधिकारियों, विशेष सर्वेक्षण लिपिको को संबंधित जिले भेज कर काम शुरू कर दिया गया है।

इन लोगों की तैनाती का काम भी हो गया है। सर्वेक्षण के मद्देनजर अमीनों को जिला अभिलेखागार से खतियान की नकल करने के लिए भी कहा गया है। नकल की कॉपी तैयार की जा रही है।