पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आज औपचारिक रूप से अपनी तैयारी शुर कर दी है। इसके मद्देनजर बिहार चुनाव के प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पटना पहुंचे थे। पटना पहुंचने के बाद फडणवीस ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन के बाद यहां की पुण्य भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि बिहार में NDA सरकार अच्छा काम कर रही है।
सवाल-जवाब के दौरान जब फडणवीस से एन्टी इनकंबेंसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोग लालू राज से जब नीतीश राज की तुलना करेगी तो फर्क उनको साफ दिखेगा। इस मसले पर उन्होंने कहा कि इस सरकार के पीछे नरेंद्र मोदी जी हैं जो कि बहुत बड़ी बात है। आज गरीब, मजदूर तथा सभी वर्गों के लोगों के लिए मोदी जी हीं चेहरा हैं।
गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन से कोई जा नहीं रहा है। लेकिन, हमारे गठबंधन में लोग आ रहे हैं और आएंगे। इसलिए आपस में मिल-बैठ कर मामले को सुलझा लिया जाएगा। इस दौरान फडणवीस ने मांझी को NDA को हिस्सा नहीं मान सके। वे लगातार तीन दलों का जिक्र करते रहे।
भूले व भूलने नहीं देंगे के मसले पर फडणवीस ने कहा कि यह नारा भाजपा के लिए चुनावी मुद्दा नहीं है। इसका मतलब यह है कि भाजपा न्याय दिलाने तक शांत नहीं बैठेगी। जिस तरह सुशांत बिहार के बेटे हैं उससे तरह सुशांत देश के बेटे हैं।
तेजस्वी पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि सरकार ट्विटर से नहीं चलती है। किसी भी समस्या का समाधान जमीन पर उतरने के बाद ही होता है।