Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

श्मशान घाट प्रतीक्षालय व चबूतरा का किया गया सौंदर्यीकरण

छपरा : छपरा के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत सेमरिया श्मशान घाट मुक्ति धाम पर विधायक कोष से अटल प्रतीक्षालय एवं चबूतरा के सौंदर्यीकरण कार्य का छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि यहां प्रतीक्षालय की काफी दिक्कत थी। इसलिए जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेरे विधायक निधि से चबूतरा एवं प्रतीक्षालय के सौंदर्यीकरण कार्य को संपन्न किया गया। यहां लोगों के लिए खासकर स्टील की कुर्सी भी लगाई गई है ताकि बैठने में सहूलियत हो। विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर मैं धीरे-धीरे अपने क्षेत्र में ला रहा हूं। विधायक ने बताया कि मुक्तिधाम पर बिजली की सुविधा मेरे प्रयास से संभव हुआ। बहुत जल्दी ही लाईट की व्यवस्था भी मैं कराने का प्रयास कर रहा हूं। इस दौरान मौके पर उपस्थित नगर पंचायत रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को विधायक ने श्मशान घाट के रखरखाव पर ध्यान देने को कहा। कार्यपालक पदाधिकारी ने अविलंब 2 कर्मचारी नियुक्त करने की बात कही। इस कार्य के होने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल,जीतु सिंह, कैप्टन श्याम देव प्रसाद, अनुरंजन कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र चौहान,राजेश तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।