श्यामल किशोर पाठक की पुस्तक ‘पुष्प गुच्छ’ का विमोचन

0

पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव श्यामल किशोर पाठक की पुस्तक पुष्प गुच्छ का विमोचन विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में किया।

इस मौके पर निदेशक भू अर्जन अखिलेश कुमार झा, निदेशक सर्वे जय सिंह, विशेष सचिव राधे श्याम साह, चकबंदी के संयुक्त निदेशक समेत विभाग के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे। पुस्तक में पाठक की कविताओं का संग्रह है। इस पुस्तक में भी राजस्व पर लिखी उनकी कविता समाहित है।

swatva

पाठक ने हाल ही में दाखिल खारिज, सर्वेक्षण समेत कई गूढ़ विषयों पर कविताएं लिखी हैं, जिसे बिहार के सभी महत्वपूर्ण अखबारों में विभाग ने छपवाया था।

कविताओं से जानकारी हुई सरल

राजस्व विभाग एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के सर्वे और म्यूटेशन आदि गूढ़ विषयों को सरल कविता, दोहों और छंद में प्रस्तुत किया है। इन सभी कविताओं के लेखक विभाग के ही विशेष सचिव श्यामल किशोर पाठक हैं। विभाग उनके द्वारा ही राजस्व संबंधी अन्य उपयोगी विषयों पर सरल भाषा में कविताएं लिखाने की योजना बना रहा है। श्री पाठक के सामाजिक सरोकार से जुड़ी एक कविता संग्रह जल्द ही प्रकाशित होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here