पटना : बिहार के पटना जिले में बेउर और परसा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती एतवारपुर गांव में जुआरियों के खिलाफ अभियान में छापेमारी कर रहे जवानों पर हुए पथराव के जवाब में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस फायरिंग में एक अपराधी की गोली लगने से मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।
सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार ने बताया कि एतवारपुर गांव में अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस दौरान अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक अपराधी की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।
श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब ठिकाने पर छापेमारी की तब वहां पर कुछ अपराधी शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधियों के पथराव में अवर निरीक्षक रैंक के एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity