Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

8 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

बिपिन बिहारी वर्मा ने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया : विनय

  • उच्च माध्यमिक विद्यालय +2 संस्थापक विपिन बिहारी वर्मा की प्रतिमा का किया अनावरण

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज में विद्यालय के संस्थापक बिपिन बिहारी वर्मा की प्रतिमा का अनावरण विधायक विनय वर्मा ने किया। इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय+2 नरकटियागंज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य म.मनीर, टीपी वर्मा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ विनोद वर्मा, शिव कुमार साह, मुकुंद मुरारी राम, मधुसूदन चतुर्वेदी व अन्य की उपस्थिति रहे। उद्घाटन के दौरान विधायक श्री वर्मा ने कहा कि बिपिन बिहारी वर्मा क्षेत्र में शिक्षा का अलग जगाने में सफल रहे और इसके लिए महात्मा गांधी उनके प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने अधिसंख्य विद्यालय व शिक्षण संस्थानों की स्थापना कराया, जहां आज हमारे क्षेत्र के युवा अपना भविष्य उज्जवल कर रहे है।

अवधेश कुमार शर्मा

हमें देशी उत्पादों के उपयोग एवं प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देना होगा : रमा देवी

चंपारण : मोतिहारी, मोतिहारी प्रखंड में शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। सांसद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए हमें देशी उत्पादों के उपयोग एवं प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देना होगा। इस अवसर पर बिहार के कला, संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता है। नरेन्द्र मोदी की कार्यकुशलता से दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है। मौके पर जिला पार्षद गणेश कुमार सिंह, डॉ. लालबाबू प्रसाद, संजीव सिंह, पुनदेव पंडित,अखिलेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद,हीरालाल प्रसाद,सोनेलाल प्रसाद, आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

गांजा तस्करी मामले में एक को दस वर्षों का कारावास व एक लाख रुपये अर्थ दंड दिया

  • न्यायाधीश ने वाद विचारण के बाद उक्त सजा को सुनाया

चंपारण : माेतिहारी, षष्टम अपर जिला एवं सत्र  न्यायाधीश ब्रजमोहन सिंह ने  गांजा तस्करी मामले में एक को दस वर्षों का सश्रम कारावास व एक लाख रुपये अर्थ दंड की  सजा सुनाए। अर्थ दंड नहीं देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सजा मुजफ्फरपुर बरुराज थाना के गोखुला निवासी  कामेश्वर सिंह को हुई। मामले में  कल्याणपुर थाना के पुअनि ललित कुमार ने कल्याणपुर थाना कांड संख्या- 189/2013 दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि 11सितम्बर 2013 को गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के तुलसी पट्टी के पास बोलेरो गाड़ी संख्या -बीआर01पीओ/ 6666 की तलाशी ली गई । जिसमें140 किलो गांजा बरामद किया। साथ ही चालक कामेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस वाद 141/2013 विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार ने  9 गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोजन पक्ष रखा। न्यायाधीश ने वाद विचारण के बाद उक्त सजा सुनाए। जेल में बिताये अवधि का समायोजन सजा की अवधि में होगी।

निर्वाचन अतिमहत्वपूर्ण कार्य, सजग होकर कर्तव्य निष्ठापूर्वक निष्पादित करें : डीएम

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला समाहरणालय सभागार में निर्वाचन विभाग से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा के दौरान सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव अतिमहत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। निर्वाचन विभाग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। जिससे निर्वाचन कार्य पूर्ण सुगमता से सम्पादित कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में छोटी-छोटी बातों पर तरह सजग होकर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे किसी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं रहें। स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सभी निर्वाचन पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी सावधानीपूर्वक अपने दायित्व का निवर्हन करना होगा। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने सभी ईआरओ को निदेश दिया कि कोविड-19 कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सभी चुनाव कार्य संपादित किये जाय। इसके लिए कोविड-19 प्लान अपनी आवश्यकता के अनुसार तैयार कर लें।

कार्यस्थलों पर सोसल डिस्टेंस तथा मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना सुनिश्चित करें। ईआरओ को निदेश दिया गया कि क्षेत्रान्तर्गत एक-एक बूथ का फिजिकल वेरिफिकेशन स्वयं करना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन विभाग के निदेशानुसार बूथों पर मतदताताओं की सुविधा के लिए, सभी संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी, सेक्टरों का वेरिफिकेशन करने का निदेश भी दिया गया। कोविड-19 के आलोक में मतदान केंद्रों की संख्या काफी बढ़ गयी है। अतः मतदान कर्मियों की संख्या भी काफी बढ़ी है। इनका प्रशिक्षण बेहतर तरीके से कराएं एवं जिस पदाधिकारी/कर्मी को मतदान से।संबंधित जिस रोल के लिए ट्रेनिंग दी रही है, वे उसे गंभीरता से करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों का चयन सावधानीपूर्वक किया जाय। सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से समीक्षा की जाय कि उनके क्षेत्रान्तर्गत किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। सभी ईआरओ यह सुनिश्चित करेंगे कि सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत लगातार विजिट करते रहेंगे। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को मैपिंग के लिए लैट-लौंग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मैपिंग कार्य, पीसीसीपी टैगिंग कार्य का अनुश्रवण करें तथा यह चेक करना सुनिश्चित करें कि पीसीसीपी की टैगिंग सही तरीके से हुई है या नहीं। डीआईओ को निदेश दिया गया कि एसी वाइज सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को डाटा संधारण कार्य अविलंब पूर्ण करें। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान को अद्यतन करें तथा बीडीओ के साथ लगातार इसकी समीक्षा करते रहें।

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में कम्युनिकेशन प्लान अत्यधिक महत्व रखता है। कम्यूनिकेशन प्लान के तहत प्रत्येक व्यक्ति तथा उनके मोबाईल नंबर का वेरिफिकेशन ससमय कर लिया करें। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कभी-कभी बूथ शिफ्ट की करने की आवश्यकता पड़ जाती है, इसलिए इसकी पूरी तैयारी अद्यतन रखे। इसके साथ ही कमिशनिंग, डिस्पैच वगैरह कार्य अच्छे तरीके से सम्पन्न कराने को अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बूथों पर जाने के लिए सड़क मार्ग की अद्यतन स्थिति अपडेट कर लें। अगर बूथ पर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है तो इससे संबंधित प्रतिवेदन अविलंब कार्यकारी विभाग को सुपुर्द करें। जिससे ससमय क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती करायें।

जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निर्वाचन विभाग मतदाताओं की सुविधा के लिए जितने भी पोर्टल, साइट्स वगैरह संचालित किये जा रहे हैं. उनका सतत् अनुश्रवण करें। नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग को निदेश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को हैण्डआॅन प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें, जिससे मतदान एवं मतगणना में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस विधानसभा निर्वाचन में महिला कर्मियों को कार्य पर लगाना है। इससे संबंधित सारी तैयारियां ससमय सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में ईवीएम, रिसिविंग, काउंटिंग, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान सहित अन्य कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, अपर निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

कचरा का वैज्ञानिक प्रबंधन करने वाला उत्तर बिहार का पहला शहर बनेगा बेतिया: गरिमादेवी

चंपारण : बेतिया, बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया की मांग पर डीएम कुंदन कुमार ने शहरी क्षेत्र के कचरा का वैज्ञानिक प्रबंधन करने के लिए करोड़ों रुपये मूल्य की 5 एकड़ भूमि नगर परिषद को उपलब्ध कराया है। इसके लिये करीब एक वर्ष पूर्व 16 करोड़ की योजनाओं का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) विभाग से स्वीकृत करा दिए जाने के बावजूद भूमि की अनुपलब्धता में कार्य आगे नहीं बढ़ सका।

अलबत्ता सदर अंचल के पिपरा-पकड़ी में करोड़ों मूल्य का भूखंड उपलब्ध कराकर डीएम कुंदन कुमार ने जिला मुख्यालय की डेढ़ लाख से अधिक की आबादी पर बड़ा उपकार किया है। बेतिया नगर परिषद की सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर एवं नगर परिषद की टीम सोमवार को बेतिया अंचल के पिपरा-पकड़ी में एनएच 727 से 600 मीटर दूरी पर उपलब्ध भूखण्ड के पहुंच पथ निर्माण का शुभारंभ किया। नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने बताया कि सभी 39 वार्डों से प्रतिदिन करीब 76 मीट्रिक टन कचरा निकलता है।

जिनमें से करीब 36 टन कचरा से झिलिया स्थित ‘सॉलिड-वेस्ट -प्रोसेसिंग-प्लांट’ में कम्पोस्टिंग पीट के माध्यम से हरित खाद बनाया जायेगा। शेष 40 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित योजनाओं के लिये कुल 16 करोड़ का डीपीआर स्वीकृत है। केवल 5 एकड़ के भूखण्ड के बिना एक वर्ष से यह योजना गति नहीं पकड़ पा रही। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने भू-आवंटन की अनुकम्पा ने योजना की गति बढा दी है। डीपीआर को गति देने को नगर विकास एवं आवास विभाग से विशेषज्ञों की टीम शीघ्र ही भेजने का अनुरोध नगर परिषद प्रशासन करेगा।

सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि डीपीआर मद में कुल स्वीकृत 16 करोड़ में 3.91 करोड़ की प्रथम क़िस्त नप कार्यालय को कार्यपालक पदाधिकारी के प्रयास से प्राप्त हो चुकी है। कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि ‘अमृत (अटल मिशन ऑफ अर्बन रिफॉर्म) योजना के तहत चयनित अपने शहर में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) को सरकार ने उच्च प्राथमिकता में शामिल करने का निर्देश दिया है। योजना से जुड़ी गतिविधियों के लिए एक सिविल इंजीनियर सौमिक भट्टाचार्या को पदस्थापित किया है।

ईओ yविजय उपाध्याय ने बताया कि अमृत योजना के अभियन्ता ई.भट्टाचार्या की देख रेख में पिपरा पकड़ी के सॉलिड वेस्ट डंपिंग ग्राउंड के पहुंच पथ (लिंक रोड) का निर्माण कराया जा रहा है। इधर विशेषज्ञों की विभागीय टीम पटना से पहुंचने से पहले मानव बल, आवश्यक संसाधन और प्राथमिकताओं का निर्धारण कर लेना है। इसके कार्यान्वयन अभी से तत्परता के साथ सजगता बरती जा रही है।

अवधेश कुमार शर्मा

सफल रही जदयू की वर्चुअल रैली, कई दिग्गजों ने लिया भाग

  • सरकार के कार्यकाल में किए गए कार्य को गिनाया

चंपारण : चिरैया, जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली के निश्चय संवाद कार्यक्रम में सोमवार को पूर्व प्रत्याशी चिरैया विधानसभा सह पूर्व ज़िला परिषद् अध्यक्ष मंजू देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया। मौक़े पर चिरैया प्रखंड अध्यक्ष केदार पटेल जी, पताही प्रखंड अध्यक्ष रमेश मिश्रा, ज़िला महासचिव दिवाकर कौशिक ,ज़िला महासचिव अमीरूलहक़ , अब्दुल सलाम ,विजय सिंह, रूपनारायण सिंह, दिनेश सिंह, गांधी कुमार महतो, संजीत कुमार,अमित कुमार, सुरेश सहनी, मोहन महतो, जयनारायण प्रसाद गुप्ता, शिवजी पटेल, नीरज पटेल,सुशील कुमार पटेल,चंदन पटेल,नेक मोहमद,पुनदेव दास, अमरेन्द्र सिंह, शंकर प्रसाद चौधरी, जदयू मीडिया सेल चिरैया विधान सभा प्रभारी सुशील कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

वृद्ध की आत्महत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो को किया नामजद

चंपारण : हरसिद्धि, थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत में रविवार को हुई वृद्ध नजीब अंसारी ( 65 वर्ष ) की आत्महत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को नामजद किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में यादवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दुदही गांव निवासी फारूक आजम ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि मृतक नजीब अंसारी उनके चाचा थे और नावल्द थे। इनके पाट्टीदार आलिम अंसारी और अब्दुल मन्नान दोनों बाप बेटे नजीब अंसारी की घड़ारी की जमीन घर सहित सेवा सत्कार और परवरिश के नाम पर रजिस्ट्री करा लिए।

रजिस्ट्री की मुहर लगते ही दोनों बाप बेटे नजीब अंसारी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। रविवार की सुबह आलिम अंसारी और अब्दुल मन्नान दोनों बाप बेटे ने नजीब अंसारी को धक्का मार कर घर से बाहर निकाल दिया। वे एक स्वाभिमानी व्यक्ति थे । उनके स्वाभिमान को ठेस लगी और वे घर के पीछे बगीचा में जाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिए, थानाध्यक्ष ने बताया कि फारूक आजम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसमेअनुसंधान जारी है । सोमवार को मृतक की अंत्येष्टि कर दी गयी।

मनोज कुमार