Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट राजपाट

इन वजहों से 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहती है लोजपा!

पटना: विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एनडीए के घटक दल लोजपा व जदयू के बीच रिश्ते काफी तल्ख़ होते जा रहे हैं। पटना में जदयू द्वारा प्रथम वर्चुअल रैली किया जा रहा था तो दूसरी तरफ दिल्ली में लोजपा की संसदीय दल की बैठक हो रही थी। इस बैठक में नीतेश कुमार को लेकर बड़ी नाराजगी देखने को मिली।

बैठक में लोजपा नेता ने चिराग पासवान से कहा कि जदयू का जो रवैया है उस अनुसार हमलोगों को किसी भी सूरत में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। लोजपा नेता इस तर्क के साथ नीतीश कुमार नेतृत्व में चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं क्योंकि, लोजपा नेताओं को लगता है जदयू लोजपा को गठबंधन का हिस्सा नहीं मानती हैं। इसके आलावा बिहार के लोग नीतीश कुमार से काफी नाराज हैं।

इस बैठक में यह भी नातें कही गई कि लोजपा को बिहार में कम से कम 143 सेटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। लोजपा नेता चिराग पासवान ने प्रदेश के नेताओं को 143 विधान सभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची बनाने का निर्देश दिया है।

चिराग द्वारा 143 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची बनाने को लेकर यह कहा जा रहा है कि NDA में लोजपा को 23 से 25 सीटें देने की बात कही जा रही है। वहीँ भाजपा इसबार 105 से 107 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इस लिहाज से जदयू के खाते में 112 से 115 सीटें जा सकती है। इसी फॉर्मूले के आधार पर भाजपा की सीटों को छोड़कर लोजपा उन सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है, जहाँ से जदयू के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।