बाढ़ : अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र के बेलछी प्रखण्ड के आदर्श पंचायत के रूप में लोगों के बींच चर्चित फतेहपुर पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया किरण देवी के नेतृत्व में आयोजित मुख्यमंत्री निश्चय-संवाद व वर्चुअल रैली में काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया। लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे लोगों को दी गई आर्थिक सहायता के बारे में व कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से जनता को अवगत कराया।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को गौर से सुना तथा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर वहां आए लोगों को भोजन एवं पेयजल आदि की व्यवस्था पंचायत की महिला मुखिया किरण देवी एवं फतेहपुर के सामाजिक कार्यकर्ता राजित कुमार टिक्कू ने कराई।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट