छपरा : सारण युवा राजद के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर नीतीश कुमार को अविलंब बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल मे युवा राजद सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहैब, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय, महासचिव सह विधायक सुलभ यादव, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, सतीश चंद्रवंशी और पुदीना रविदास शामिल थे।
युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों,राज्य में बढ़ते हुए अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार, बेरोजगारी, महंगाई, शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार, गुजरात में बिहारियों पर हमला, सुपौल में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार, बेगूसराय के छात्रावास में लड़कों के यौन शोषण, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में मासूम बच्चियों के यौन शोषण आदि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ युवा राजद ने इस राजभवन मार्च का आयोजन किया था।