Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

5 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

गर्भपात के क्रम में हुई जीविका दीदी की मौत

  • संचालक समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी मोङ पैन से शुक्रवार की सुबह बरामद जीविका दीदी की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है । इस क्रम में हत्या के षड्यंत्र में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपी अबैध रूप से नर्सिंग होम व दवा दुकान की आङ में गर्भपात का धंधा करते हैं ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के शैलेन्द्र कुमार की 22 वर्षीय पुत्री कृतिका कुमारी का शव पतांगी मोङ के पास शुक्रवार की सुबह बरामद किया था। परिजनों ने उसकी पहचान की थी लेकिन हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया था। मृतका जीविका के साथ गोविन्दपुर के कोरिऔना दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बैंक मित्र का कार्य करती थी। मामले को काफी गंभीरता से ले जांच आरंभ की । पूछताछ के क्रम में मृतका के एक बजे दिन तक कोरिऔना मे देखे जाने की पुष्टि स्थानीय लोगों ने की।

पोस्टमार्टम से खुला राज:

कहते हैं सच्चाई को लाख छुपाये लेकिन वह कभी छुपता नहीं । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हुआ कि मृतका गर्भवती थी तथा गर्भपात कराने के क्रम में अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई । कारणों का खुलासा होते ही जांच आरंभ की ।

दवा दुकानदार को लिया हिरासत में:- स्थानीय लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि मृतका प्रतिदिन कोरिऔना में काॅपरेटिव बैंक के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद के मकान में संचालित दवा दुकान खरसान गांव के प्रवीण कुमार की दुकान में बैठती थी तथा तीन चार दिनों से पांच हजार रुपये की मांग कर रही थी। एक बजे दिन तक वह वहां उसके साथ थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रवीण को हिरासत में ले पूछताछ आरंभ की ।

खोला मौत का राज:

प्रवीण ने पूछताछ के क्रम में बताया कि कृतिका तीन माह की गर्भवती थी। उसके गर्भपात के लिए बुधवार को उसने दवा दी थी। शुक्रवार को अत्यधिक रक्तस्राव के बाद उसे थाली के पास पहलवान मोङ के पास संचालित मां सेवा सदन में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी ।

दो बजे रात में फेंका शव:

मौत के बाद सेवा सदन संचालक गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के घुटकुंआ गांव के रवीन्द्र कुमार के सहयोग से दो बजे रात में टेम्पो से शव को लेजाकर राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी मोङ के पास पैन में फेंक दिया ।

किया गिरफ्तार:

प्रवीण के स्वीकारोक्ती बयान के बाद सेवा सदन संचालक रवीन्द्र को गिरफ्तार किया है । इस प्रकार जीविका दीदी हत्या मामले का पुलिस ने न केवल उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में अबैध रूप से चल रहे गर्भपात के धंधे का खुलासा किया है ।

रालोसपा नेता पूनम अग्रवाल समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल

नवादा : विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं का दूसरे दलों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रालोसपा में रही महिला नेत्री ने पार्टी ने नाता तोड़कर लोजपा की सदस्यता ली। जिला लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पूनम अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल हुईं। पूनम रालोसपा की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

नवादा पहुंचे चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ ने निजीकरण के खिलाफ खोला मोर्चा

लोजपा महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंजू देवी ने महिला प्रकोष्ठ को मजबूती देने के लिए पुनम अग्रवाल और संगीता देवी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। जबकि उषा देवी एवं सिमा देवी को महिला प्रकोष्ठ के महासचिव और रेखा देवी को जिला सचिव बनाया गया। नवादा प्रखंड महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बेबी कुमारी को बनाया गया है।

तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने के बाद बधाई:

लोजपा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने तीसरी बार जिलाअध्यक्ष बनने पर फूल और माला पहनाकर बधाई दी। मौके पर लोजपा के जिला प्रधान महासचिव सत्यप्रकास शर्मा,  जिला मिडीया प्रभारी रौशन कुमार, जिला सचिव रंजीत कुमार टुन्नू , बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे ।

374 दलित/महादलित बाहुल्य टोले में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का होगा निर्माण

  • शौचालय के साथ-साथ स्नानघर का भी होगा निर्माण

नवादा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियानअन्तर्गत नवादा सदर प्रखंड के महादलित टोला ददौर में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी के द्वारा किया गया। जिसमें उनके द्वारा महादलित टोले के ग्रामीणों को सामुदायिक स्वच्छता परिसर सतत् उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस मौके पर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का वितरण भी किया गया एवं लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 में ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़ कर बिना लोभ लालच एवं भय के अधिक से अधिक मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया गया।

बता दें कि नवादा जिले के अन्तर्गत महादलित टोलों में 374 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत किया जाना है, जिसमें 69 स्वच्छता परिसर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है तथा 121 में निर्माणाधीन है।

इस स्वच्छता परिसर का निर्माण महादलित टोलों में ऐसे परिवारों हेतु किया जा रहा है, जो स्वच्छता से छूटे हुए हैं तथा इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर का रख-रखाव एवं देख-रेख ग्रामीणवासियों द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक प्रषांत अभिषेक, जिला समन्वयक हेमन्तकुमार, जिला सलाहकार विष्णु चौरसिया एवं प्रखंड समन्वयक नरेन्द्र कुमार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

विद्यालय में लगाया जाएगा झरना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत के शिक्षक राजेश भारती को शिक्षा व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् राजेश भारती को शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर 2018 को पटना में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र के साथ राज्य पुरस्कार के लिए तय राशि 15 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ने सम्मान मिलने से गदगद अपनी पुरस्कार राशि तुरंत ही उस दौरान केरल में आई आपदा के सहायतार्थ देने की घोषणा कर दी तथा पटना से वापस लौटते ही पुरस्कार राशि के बराबर अपने वेतन की राशि केरल बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा दी।

राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राजेश भारती ने कहा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा पुरस्कार स्वरूप 15 हजार का चेक शिक्षक दिवस समारोह में दिया गया। उक्त चेक को तत्काल पीएनबी के अपने बैंक एकाउंट में क्रेडिट के लिए जमा करा दिया था।

लेकिन 15 दिनों बाद बिना क्लियरंस के ही चेक वापस लौटा दिया गया था। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चौधरी, राजेश भारती से मिली शिकायत पर उक्त चेक को पुनः प्राथमिक शिक्षा के निदेशक को वापस भेजा था । परंतु एक साल बीत जाने पर भी कोई प्रतिक्रिया विभाग से नही मिली । पुनः वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने भी विभाग को पत्र लिखा। फलस्वरूप शिक्षक दिवस 2018 की सम्मान राशि पुनः शिक्षक दिवस 2020 के अवसर पर वापस मिला हैं।

राजेश भारती ने शनिवार को बताया कि पुनः प्राप्त राशि विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चो के लिए सुंदर सा वाटर झरना का निर्माण कार्य आरम्भ करा दिया गया है। विधालय परिसर में सौंदर्यीकरण के बाद रंग बिरंगे झरना निर्माण किया जा रहा है। मौके पर अरुण राजवंशी के साथ कई शिक्षक कार्य आरम्भ के समक्ष उपस्थित थे।

मिठाई दुकान में चोरी के दौरान मारा चोर को करेंट

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में सिरदला नवादा बस स्टैंड के पास अनिल कुमार गुप्ता की मिठाई दुकान में चोरी किए जाने के दौरान अज्ञात चोर करेंट के चपेट में आकर झुलस गया ।

बताया जाता है दो दिन पूर्व उक्त दुकान में चोरी करने के दौरान दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया था। जिसके बाद दुकान बन्द करने के दौरान अक्सर करेंट लगाकर छोड़ देता था। शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोर चोरी करने की नियत से जैसे ही दरवाजे पास पहुंचा कि संपर्क में आने के दौरान झुलस गया। झुलसा चोर गुप्त तरीके से स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक के पास इलाज करवा रहा है।

बताते चले कि 15 दिन पूर्व तीन गुमटी में चोरी किया गया था। वहीं एक माह पूर्व धीरज वस्त्रालय में भी चोरी कि घटना किए जाने के बाद सिरदला बाजार वासियों में काफी भय व्याप्त हो गया है। स्थानीय दुकान संचालकों ने सिरदला थाना को सूचना देकर आए दिन हो रहे चोरी कि घटना पर विराम लगाने की मांग किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना पर विराम लगाया जाएगा।

नेहरू युवा केन्द्र पोस्टर के माध्यम से कर रहा जागरूक

नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु स्वीप गतिविधि अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र के युवा यूथ द्वारा पोस्टर के माध्यम से घर-घर तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

पोस्टर के माध्यम से जन जन तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि ’’एक भी मतदाता न छूटे’’ सभी अपने-अपने मतदान की सहभागी बनें तथा 18 वर्ष कीआयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाता अपना नाम मतदान सूची में अवश्य दर्ज करायें। जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन्हें जागरूक करना और लोकतंत्र का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण है साथ ही उन्हें अपने दायित्वों का एहसास कराना भी बहुत जरूरी है। इस तरह से हम लोकतंत्र में लोगों की भागेदारी बढ़ा सकते हैं।

कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में लोगों को इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि लोग चुनाव प्रक्रिया में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भुलें।

नर्सिंग होम में प्रसव के बाद नवजात की मौत, स्वजनों का हंगामा

नवादा : शुक्रवार को रजौली में संचालित ज्योति सेवा सदन नर्सिंग होम में प्रसव के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि काफी विवाद के बाद जैसे-तैसे मामले को सुलझा कर प्रसूता व उसके स्वजनों को नर्सिंग होम संचालक ने वापस घर भेजा।

प्रसूता के ससुर गणेश प्रसाद ने बताया कि उनकी बहु का नवादा में इलाज चल रहा था। गुरुवार की शाम प्रसव वेदना के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया था। जहां पर उसका प्रसव नहीं होने पर शुक्रवार की सुबह लगभग 8:30 बजे ज्योति सेवा सदन में डॉ. उर्मिला कुमारी के यहां प्रसव के लिए भर्ती कराया। यहां जैसे-तैसे सूई के बल प्रसव करा दिया। जबरन प्रसव कराए जाने से नवजात की मौत हो गई। प्रसूता के पति पवन कुमार ने बताया कि यह उसका पहला बच्चा था। प्रथम प्रसव के रूप में दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर उसकी पत्नी सीमा ने नवजात शिशु के रूप में लड़के को जन्म दी थी। लेकिन जन्म के कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई।

पूर्व में भी हुई है बच्चे की मौत

इस सेवा सदन में पूर्व में भी नवजात बच्चे की मौत हुई है। इसके पूर्व 16 अगस्त 20 को रजौली के रविदास टोला निवासी राजेश राजवंशी की पत्नी अनीता देवी का भी यहां पर प्रसव कराया गया था। प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई थी। उक्त घटना भी प्रथम प्रसव के दौरान ही हुई थी।

सूत्रों की मानें तो वहां कार्यरत महिला डॉक्टर की डिग्री और नर्सिग होम की वैधता भी संदेह के घेरे में है। हालांकि सिविल सर्जन नवादा के द्वारा रजौली में आधा दर्जन से ज्यादा संचालित नर्सिंग होम को अवैध करार दे दिया गया है। लेकिन यहां पर उपलब्ध सेवाओं को अब तक ना ही बंद किए गए हैं और ना ही नर्सिंग होम को सील की गई है।

अस्पताल से चली गई मरीज, जीएनएम को मालूम तक नहीं

गुरुवार की शाम 4 बजकर 54 मिनट पर अस्पताल में भर्ती हुई मरीज कब अस्पताल से चली गई। उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद जीएनएम अंजली कुमारी व प्रमिला कुमारी को मालूम तक नहीं था। मरीज के जाने का कोई भी डाटा पुर्जे पर नहीं है।

कहते हैं अधिकारी

इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी एन चौधरी को सूचना दिए जाने के बाद उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों द्वारा सहयोग नहीं किए जाने के कारण अवैध निजी नर्सिंग होम पर कार्रवाई करना मुश्किल हो जाता है। मरीज के परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से मामले को दबाया जाता है।

मीरबिगहा से पकड़े गए सात ठग

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीर बिगहा गांव में देर रात पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध से जुड़े मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नगर थाना, वारिसलीगंज थाना और डीआइयू की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जिसमें सात ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता चला है। जिसके बाद पुलिस उन लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि जिले का वारिसलीगंज थाना क्षेत्र साइबर अपराध का अभ्यारण्य बन गया है। नवादा सहित सूबे के विभिन्न जिलों की पुलिस उन इलाकों में छापेमारी कर चुकी है।

देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस वारिसलीगंज क्षेत्र में दबिश दे चुकी है। बावजूद ठगी का धंधा काफी फल-फूल रहा है। खासकर युवा वर्ग इस गोरखधंधे में शामिल है। स्थिति यह है कि कल तक साइकिल के लिए तरसने वाले ऐसे युवाओं के पास आज लग्जरी वाहन है।

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि दशरथ मांझी आहर में मछली मार रहा था। इस क्रम में विद्युत पोल के अर्थिग में अचानक विद्युत प्रवाहित होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया । जबतक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गयी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बाल विकास परियोजना कार्यालय से चोरी गये स्मार्ट मोबाइल में छ बरामद, पांच गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के ब्लॉक परिसर के पीछे स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के गोदाम से चोरी गये चालीस स्मार्ट मोबाइल फोन में से छः की बरामदगी की गयी है। साथ ही साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसआई मनीष कुमार ने बताया कि चोरी के छः मोबाइल फोन के साथ पांच लोगों को अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

चोरी को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड में दो लोग हैं जिसमें से एक रिषु कुमार गिरफ्तार हो गया है।दूसरा अभी फरार चल रहा है। उन्होंने कहा गुरूवार की रात्री में मोबाइल फोन के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में टकुआटांड निवासी उमेश कुमार चौधरी के पुत्र रिषु कुमार उर्फ लड्डू, सिरदला थाना क्षेत्र के ढाव गांव निवासी आनंदी राजवंशी के पुत्र उदय कुमार, श्री पासवान के पुत्र रामप्रवेश पासवान, सिरदला थाना क्षेत्र के पांडे डीह निवासी चंदेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र विवेकानंद सागर है। जिसे थाने में बंद कर रखा गया।

हालांकि इस मामले में मां बेटी समेत दो और लोगों को गुरूवार की शाम हिरासत में लिया गया था।जिसे शुक्रवार को पूछताछ कर छोड़ दिया।इस मामले में बुधवार को मोबाइल के साथ गिरफ्तार एक युवक को जेल भेजा गया। जेल भेजा गया युवक देवी लाल के पुत्र गौरव कुमार है।बताते चलें कि पिछले महीने 18 अगस्त को बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान लिपिक विजय कुमार के द्वारा रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर 40 स्मार्ट मोबाइलों की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

बताया गया था कि विभाग के द्वारा सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन वितरण करने को लेकर 190 पीस स्मार्ट फोन भेजी गई थी।जिसमें से 135 स्मार्ट मोबाइल फोन का सेविकाओं के बीच वितरण किया गया था।वही बाकी बचे 55 मोबाइल को गोदाम में रखा गया था। जिसमें से 40 की चोरी हो गई थी। चोरी गये मोबाइलों की तहकीकात में लगे पुलिस को सफलता मिली।पुलिस ने 6 मोबाइल रिकवर करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि बाकी मोबाइलों की भी तलाश की जा रही है, जल्द हीं रिकवर कर ली जाएगी।

दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या, ससुरालवालों पर मुकदमा दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना के साम्बे गांव में दहेज के खातिर एक विवाहिता की हत्या कर दिया जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की ससुरालवालों ने मिलकर बहू गीता की हत्या कर दी। इसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर लिया।

मृतका के भाई मनोज साव नेबताया कि गीता कुमारी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ साम्बे गांव के अजय साव का पुत्र पंकज साव के साथ किया गया था। शादी के बाद से ही लगातार पैसा और सामानों का मांग किया जा रहा था। लेकिन हम लोगों को यह मालूम नहीं था की इस तरह से हमारी बहन की हत्या कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा की हत्या कर लाश को जलाने की जानकारी मृतक के ससुराल के गांव वालों द्वारा मोबाइल के माध्यम दिया गया। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस के साथ मृतका के गांव स्थित श्मशान घाट पर पहुंचा तो वहां शव को जला रहे सभी लोग भाग गए।

मौके से पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है मृतका के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें मृतका के पति पंकज साव, ससुर और सास को आरोपी बनाया गया है।

मुंहमांगी कीमत पर बिकता है निगेटिव ग्रुप का ब्लड

  • कीमत चुकाने पर मिल जाता है सभी ग्रुप का खून

नवादा : खून के काले कारोबार का मामला उजागर होते ही नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सारा खेल रुपयों का है। काफी मुश्किल से मिलने वाला ब्लड ग्रुप भी इस गोरखधंधे में शामिल लोग आसानी से उपलब्ध करा देते हैं। लेकिन कीमत मुंहमांगी होती है। नर्सिंग होम से जुड़े एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निगेटिव ग्रुप का ब्लड काफी महंगे दर पर बिकता है। चूंकि निगेटिव ग्रुप का ब्लड काफी दिक्कत से मिलता है, इसलिए इसका दाम भी अधिक होता है। पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड 15 सौ से दो हजार रुपये में बिकता है, जबकि निगेटिव ग्रुप का ब्लड पांच से 10 हजार रुपये में। खून की काली कमाई में शामिल माफिया मुश्किल से मिलने वाले ब्लड ग्रुप के लोगों की सूची बनाकर रखते हैं। जरूरत पड़ने और मुंहमांगी कीमत मिलने पर खून उपलब्ध करा दिया जाता है।

बड़े शौक पालने वाले गरीब छात्रों से रखते है संपर्क

लाल खून के काले कारोबार में जुड़े लोग गरीबों को अपना निशाना बनाते हैं। इसमें उन छात्रों को शामिल किया जाता है, जिनके शौक बड़े हैं गरीबी उनके सपनों में बाधक बन जाती है। महंगे मोबाइल, होटलों में खाना, गर्ल फ्रेंड के साथ मस्ती करना जैसे शौक रखने वाले गरीब छात्र आसानी से इनके जाल में फंस जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि अभी लॉकडाउन को ले धंधेबाजों को दिक्कत हो रही है। क्योंकि छात्रावास खाली पड़े हैं। वे लोग शहर छोड़कर गांव चले गए हैं। खून के गोरखधंधे में शामिल लोग जरूरत पड़ने पर जल्दी बाजी में कई बार छात्रों के कमरे में जाकर भी खून निकाल ले आते हैं।

बड़े पैमाने पर सख्त कार्रवाई की है जरुरत

खून के काले कारोबार में जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जरुरत है। सूत्रों की मानें तो वैध-अवैध ब्लड बैंकों में यह धंधा काफी फल-फूल रहा है। इन लोगों को विभाग के अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त होता है। इस सिंडिकेट में शामिल लोग प्राइवेट नर्सिंग होम के संपर्क में रहते हैं। मरीज को खून की जरुरत पड़ने पर ऐसे लोगों से संपर्क किया जाता है और उन्हें खून उपलब्ध करा दिया जाता है।

कोटा का दाल पहुंचा बाजार तो कीमत हो गई पतली

नवादा : कोरोना संक्रमण काल में खाद्यान्न लाभुकों को सरकार द्वारा दिया गया दाल जन वितरण दुकानदार ही पी गए। तीन माह के दाल में आम तौर पर एक माह का वितरण जिले के हर हिस्से में हुआ। शेष कालाबाजार की भेंट चढ़ गया। लेकिन कोटा का दाल जबतक बाजार पहुंचता उसका रंग बदरंग हो चुका था। दाल मंडी से जुड़े एक कारोबारी ने बताया कि जन वितरण दुकानदारों की चालाकी ज्यादा काम नहीं आई। अरहर दाल का बाजार मूल्य 80-85 रुपये प्रति किलो है। लेकिन डीलरों का दाल कालाबाजार में पहुंचा तो थोक मंडी में उसे 50-55 रुपये प्रति किलो से ज्यादा का भाव नहीं मिला। इसके पीछे सतही तौर पर दो कारण बताए जा रहे हैं।

पहला ये कि सरकार द्वारा कोटेदारों को दिया गया दाल पॉलिश किया हुआ था। ज्यादा दिनों तक बोरे में बंद रहने के कारण दाल बदरंग हो गया था।  दूसरा ये कि कोटे का दाल सभी खरीदने व बाजार में खपाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं।

अब, गरीबों के निबाले पर डाका का यह मामला सार्वजनिक हुआ है तो लाभुकों का मान-मनौव्वल शुरू हो गया है। शुक्रवार को खबर छपने के बाद कई डीलरों में हड़कंप मच गया। कई डीलरों द्वारा दाल वितरण किए जाने की सूचना मिली है।

राशन कम और पैसे की अधिक वसूली

पड़ताल के दौरान एक बात और सामने आई कि कई डीलर लाभुकों का शोषण कई माध्यमों से करते हैं। निर्धारित मात्रा से कम चावल, गेहूं देना व सरकार द्वारा तय राशि से अधिक पैसे लेना। आम तौर पर डीलर गेहूं का दो रुपये की बजाय तीन और चावल का तीन रुपये की बजाय चार रुपये वसूल करते हैं।  एक रुपये के सिक्के के खेल में प्रति माह लाखों का वारा-न्यारा होता है। जिले में अंत्योदय के 233460 और पीएचएच के 1556442 कुल 1789902 लाभुक हैं। एक लाभुक को कम से कम 5 किलोग्राम अनाज दिया जाता है। ऐसे में प्रति लाभुक 5 रुपये ज्यादा वसूल किए जाते हैं। इस प्रकार करीब 90 लाख रुपये का गोल माल किया जाता है।

हाल नवादा शहरी क्षेत्र का

नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में लाभुकों से मिलकर अनाज उठाव की पड़ताल की गई। वार्ड नंबर-20 के राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि राशन कार्डधारी सूची में नाम है, लेकिन कोरोना काल में जनवितरण दुकानदार द्वारा अनाज नहीं दिया गया। पांच माह से लगातार वापस लौटा दिया जा रहा है। वार्ड नंबर-19 के अनिल प्रसाद ने बताया कि दो माह से जनवितरण दुकानदार द्वारा एक किलो अरहर दाल दिया जा रहा है।

वार्ड -19 के कार्डधारी गीता देवी, राजेंद्र सिंह, कुंदन कुमार, गौतम कुमार, टिकू कुमार आदि ने बताया कि जुलाई माह में जनवितरण दुकानदार द्वारा अनाज वितरण नहीं किया गया। सभी लोगों को दाल नहीं दिया जा रहा है। जो व्यक्ति मांग करता है उसे अकेले में बुलाकर दाल दिया जाता है। इधर, कई वार्डों में डीलरों को जुलाई का आवंटन ही माह समाप्ति तक नहीं मिला था। अधिकारी भी इस तथ्य को स्वीकारते हैं कि डीलरों तक खाद्यान्न नहीं पहुंचा। इस संबंध में नवादा अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने कहा कि इस तरह की शिकायत जब उनके पास आयेगी तो संबंधित डीलरों पर निश्चित कार्रवाई किया जाएगा ।