5 जिले में 226 करोड़ की 20 योजनाओं के लिए कार्यादेश जारी

0

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य के 05 जिलों की 20 योजनाओं का कार्य आवंटन आदेश विभाग ने जारी कर दिया है। इसके निर्माण कार्य पर लगभग 226 करोड़ रूपया खर्च होगा। योजनाओं का कार्यान्वयन 7 से 24 माह के भीतर पूरा कर लेना है।

यादव ने आज बताया कि राज्य के रोहतास, जमुई, नवादा, सीवान और मुजफ्फरपुर जिले की योजनाओं को विभागीय निविदा समिति ने मंजूरी दे दी है। रोहतास जिले की 10 योजनाओं के लिए 54.06 करोड़, जमुई जिले की 03 योजनाओं के लिए 53.83 करोड़, नवादा जिले में उच्चस्तरीय आर.सी.सी. पुल के निर्माण की 05 योजनाओं के लिए 23.21 करोड़, सीवान जिले की 01 योजना के लिए 91.01 करोड़ और मुजफ्फरपुर जिले की 01 योजना के लिए 03.79 करोड़ की स्वीकृति विभाग की निविदा समिति ने अपनी बैठक में प्रदान कर दी है।

swatva

यादव ने योजनाओं के कार्य आवंटन आदेश की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रोहतास जिले के कोचस के तहत आलमपुर से मलाहीपुर-दरिगांव पथ (पिथियावां होते) के लिए 04.03 करोड़, कुदरा-चेनारी-मलहार से नारायणपुर-इन्द्रटोला पथ के लिए 09.40 करोड़, नारायणपुर से चित्तौड़ गढ़ पथ के लिए 05.78 लाख, खुदनू से महैचा रोड के लिए 02.66 करोड़, एन.एच.-2 के खुरमाबाद से ग्राम तोरणी बराव जहानाबाद रोड भाया ओरैया-मसीहाबाद-गोपालपुर पथ के लिए 13.23 करोड़, रोहतास जिले में ही डेहरी-ऑन-सोन के अंतर्गत कोरार-चंदनपुरा रोड से पी.डब्लू.डी. रोड भाया मदारीपुर, महाराजगंज, अलीनगर, आजादबिगहा और मित्रसेनपुर पथ के लिए 04.43 करोड़, तिलौथू भोदखाड़ा से चंद्रपुरा पी.डब्लू.डी. पथ के लिए 04.29 करोड़, चंद्रपुरा मोड़ से सोनेपुर पथ के लिए 03.06 करोड़, कतार से दतौली रोड के लिए 03.19 करोड़, एन.एच.-2 सी से सेवाही पथ के लिए 04.05 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

नंद किशोर यादव ने बताया कि जमुई जिले में नरगंजो-परगाहा पथ के लिए 17.86 करोड़, सांवरिया-बेलाटांड़-दुधरवा रोड के लिए 10.36 करोड़, इसी पथ के एक अन्य भाग के लिए 25.59 करोड़, नवादा जिले में नवादा-नारदीगंज रोड में गोंदरपुर के पास उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 04.58 करोड़, इसी मार्ग में एक अन्य आर.सी.सी. पुल के लिए 04.27 करोड़, सोनसा से गुनारबिगहा रोड में आर.सी.सी. पुल के निर्माण के लिए 03.25 करोड़, गांधी धाम से कपसिया रोड में नाती नदी पर उच्चस्तरीय आर.सी.सी. पुल के लिए 06.96 करोड़ और नवादा जिले में ही बरेव अड्डा से गोविंदपुर रोड में खुरी नदी पर आर.सी.सी पुल के लिए 04.12 करोड़ की मंजूरी दी गयी है। इसी प्रकार सीवान जिले में मांझी-बरौली रोड में 34 किमी पथांश लम्बाई में सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 91.01 करोड़ और मुजफफरपुर जिले मेें मीनापुर-बेलसण्ड रोड मे उच्चस्तरीय आर.सी.सी. पुल के लिए 03.79 करोड़ की स्वीकृति विभागीय निविदा समिति ने दी है। यादव ने स्वीकृत योजना को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here