Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सन आॅफ मल्लाह ने क्यों बनाई नई पार्टी? क्या है मुकेश साहनी का एजेंडा?

पटना : सन ऑफ मल्लाह के नाम से बिहार की राजनीति में पहचान बनाने वाले निषाद नेता मुकेश साहनी ने आज गांधी मैदान में एक बड़ी रैली कर अपनी खुद की नई पार्टी बनाने का ऐलान किया। हज़ारों की संख्या में मौजूद समर्थकों के बीच ‘विकासशील इंसान पार्टी’ के नाम की घोषणा करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि लोकतंत्र में जिसकी जितनी संख्या होगी, वही वीआईपी होगा।यदि आप लोग संघर्ष करेंगे और अपने समाज के लिए जी जान से काम करेंगे तो विधानसभा और लोकसभा में हमारे समाज के लोगों को बैठने का अवसर मिलेगा। हमें आरक्षण चाहिए, हमें हक़ चाहिए, और हम इसे लेकर रहेंगे। मुकेश साहनी ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन वो अच्छे दिन नहीं ला पाए। यदि कोई अच्छे दिन ला सकता है तो सिर्फ और सिर्फ निषाद का बेटा ही ला सकता है। आज 22 उपजातियो में बंटकर निषाद समाज महज वोट बैंक बनकर रह गया है। हमने वोट सभी को दिए, लेकिन हमारा जो अधिकार था, उससे हमें वंचित रखा गया। जब 3 परसेंट वाली जाति के नीतीश कुमार को उनके समाज के लोग वोट देकर सीएम बना सकते हैं तो 14 परसेंट वाला निषाद समाज भी अपनी ताकत दिखाकर वीआईपी बन सकता है। आखिर हमारे समाज के साथ अन्याय क्यों।

गांधी मैदान में की विशाल रैली

वहीं निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजभूषण चौधरी ने बताया कि आज की रैली का मुख्य मकसद आरक्षण है। हम आरक्षण चाहते हैं। हम अपना हिस्सा चाहते हैं। अगर हमें हमारा हक नहीं मिलेगा तो नई राजनैतिक पार्टी बनाकर अपना हक लेंगे। निषाद विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत साहनी ने बताया कि 2014 में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मुकेश साहनी और हमारे समाज के लोगों को आश्वाशन दिया था कि हमारी सरकार बनाने में आप सहयोग कीजिये और हमारी सरकार के बनने के बाद आपके साथ न्याय किया जायेगा। लेकिन आज 4 साल से ऊपर हो गए, निषाद समाज को न तो एससी—एसटी का दर्जा मिला और न कोई न्याय मिला। नीतीश कुमार की सरकार ने निषाद समाज के ऊपर एक सर्वे किया और पाया कि निषाद समाज एससी/एसटी के सभी पैमाने पर खरा उतरता है। बिहार सरकार ने इसे विधानसभा में पास करके केंद्र सरकार को भेज दिया लेकिन अभी तक इसे पास नहीं किया गया है।
मानस दुबे