पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्ष के झूठ और दुष्प्रचार का जवाब देने में यह सेंटर सहायक होगा। डॉ जायसवाल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश के नेता रोजाना पत्रकारों से बात करेंगे।
कोरोना मामले को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह बेनकाब हो चूका है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना का रिकवरी दर 88 % है जो कि राष्ट्रीय औसत से 11 % अधिक है। रिकवरी दर बेहतर होना यह दर्शाता है कि सरकार कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है।
संजय जायसवाल ने पीएम केयर्स को लेकर कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस के तथाकथित राजकुमार पीएम केयर्स पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि पीएम केयर्स फंड से बिहार में सैंकड़ों वेंटिलेटर समेत कई प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये गए। पीएम केयर्स फण्ड की राशि से ही बिहार में कोरोना डेडिकेटेड दो 500-500 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें एक बनकर तैयार हो गया है और वहां इलाज जारी है। जबकि मुजफ्फरपुर में जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा।
जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पीएम केयर्स फंड का विरोध इसलिए कर रही है कि क्योंकि कांग्रेस की महोदया सदस्य नहीं हैं और न ही पीएम केयर्स का पैसा राजीव गाँधी फाउंडेशन में जा रहा है इसलिए कांग्रेसी इस फण्ड का विरोध कर रहे हैं।