Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

STET पुनर्परीक्षा का एडमिट अभी तक नहीं हुआ जारी , 9 सितंबर से होनी है परीक्षा

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 की पुनर्परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी। नौ से 21 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए 12 जिलों में कुल 60 केंद्र बनाये गये हैं। पटना में सबसे अधिक 35 केंद्र बने है। लेकिन अभी तक इस परीक्षा का एडमिट कार्ड छात्रों को नहीं मिला है।

मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की पुनर्परीक्षा में 2 लाख 40 हज़ार से अधिक छात्र-छात्राएं को शामिल होना है। इस परीक्षा में सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों को भी शामिल होना है। इस ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रदेश भर के 12 जिलों में पटना , नालंदा, भोजपुर, गया, छपरा, वैशाली ,दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर ,पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद में केंद्र बनाया गया है। जानकारी हो कि परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होने वाली है परंतु अभी तक परीक्षा का एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। हालांकि बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने दावा किया है कि इस परीक्षा का एडमिट कार्ड कल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

ये हैं मुख्य निर्देश

-परीक्षार्थी मास्क पहन कर ही परीक्षा भवन में अाएं

-परीक्षार्थी चप्पल पहन कर ही अाएं

– परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले से प्रवेश मिलेगी

– केंद्र पर प्रवेश केबल एडमिट कार्ड लेकर दिया जाएगा

– परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले कर प्रवेश ना करें

– परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले व समाप्ति तक जैमर सक्रिय रहेंगे