Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बक्सर बिहार अपडेट

बक्सर में गैस एजेंसी के कर्मी से लूटे 2.17 लाख

  • अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस

बक्सर : बैंक जा रहे गैस एजेंसी के कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर 2.17 लाख रुपए लूट लिए। गैस एजेंसी के कर्मी दीपक ओझा के अनुसार वह 2 लाख 17 हजार रुपये बैंक में जमा करने जा रहा था इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

कर्मी पांडेय इंडेन से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था वह जैसे ही एजेंसी से बाहर निकला कुछ कदम की दूरी पर तीन बाइक सवार अपराधी वहां पहले से ही मौजूद थे। एक ने उसके गले पर पिस्तौल दाग दी और दूसरे ने कैश का झोला छीन कर्मी को धक्का मार गिरा दिया और बाइक से फरार हो गए।

घटना भरिया ओपी के चक्की गांव की है। सूचना मिलते ही दोपहर दो बजे के लगभग एसपी यूएन वर्मा व एसडीपीओ केके सिंह वहां पहुँच इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पीडि़त का बयान ले लिया गया है। साथ ही पूरे इलाके में एक साथ बाइक चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।

पुलिस ने इस संबंध में बताया कि बाइक सवार अपराधी काले रंग की बाइक पर सवार थे। वहीं स्थनीय सूत्रों का कहना है कि इस लूट की घटना को किसी लोकल गैंग ने ही अंजाम दिया है।

चंद्रकेतु पांडेय