Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

2 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

नल-जल योजना अधूरा देख भड़के डीएम, सात दिनों में पूरा करने का दिया निर्देश

  • मामले में दोषी विभाग से स्पष्टीकरण लेने का दिया निर्देश

चंपारण : मोतिहारी, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज जिले के छौडादानौ प्रखंड स्थित भेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 7 के बुधुआहा गांव में सात निश्चय योजना के हर घर नल का जल का स्थल निरीक्षण किया उसके क्रियान्वयन के हकिकत को जाना। इस दौरान पीएईडी विभाग के द्वार बोरिंग पानी के टावर लगा दिए जाने के बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया। कहा की अपूर्ण सभी नल जल योजना को सात दिनों के भीतर पूरा कर लें। वहीं इस मामले में हुए विलंब को लेकर जिम्मेदार पीएचईडी के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देश दिया कि वाटर मोटर का विद्युत विपत्र पंचायत के निधि से जमा किया जाए। इस क्रम में डीएम ने

जिलाधिकारी ने वहां बने सप्लाई टावर का निरीक्षण किया। बीडीओ ने जिलाधिकारी को बताया कि नल जल योजना में 9 योजना ली गई है। सभी पूरी हो चुकी है। गली नाली योजना में 28 योजना ली गई थी , जिसमें 21योजना पूरी हो चुकी है। जिलाधिकारी ने जानकारी ली कि वाटर टावर में स्थापित मोटर और योजना कब पूरी हुई और कितने भुगतान किए गए। कहा वार्ड समिति इसका संचालन कर रही है।

जिलाधिकारी ने शौचालय , प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जानकारी ली। साथ ही पंचायत में कराए गए प्लांटेशन के बारे में भी मनरेगा पीओ ने बताया। भेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 2 धरहरि गांव की चल रही योजनाओं का जिलाधिकारी ने स्थल पर निरीक्षण किया। यहां पीएचईडी द्वारा बोरिंग कराया गया है ,लेकिन कार्य पूर्ण नहीं है।जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने छौडादानौ के एसएचओ को बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना की राशि वसूलने साथ ही बिना हेलमेट के चल रहे दो पहिया वाहनों मोटर व्हीकल एक्ट के निर्देश का उल्लंघन करने वाले अन्य वाहनों की भी जांच कर उनसे जुर्माने की राशि वसूलने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ, मनरेगा अभियंता व पीओ एवं स्थानीय प्रमुख, मुखिया एवं पंचायत सचिव मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

पूर्व पीएम स्व. इंदिरा गांधी ने प्रणब दा की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें कांग्रेस में ले आईं : मंत्री

  • पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

चंपारण : मोतिहारी, मोतिहारी के बेलिसराय स्थित अटल उद्यान में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर जिला भाजपा महिला मोर्चा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर मौजूद कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका सोमवार को निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। 50 साल से ज्यादा राजनीतिक जीवन में 1969 में प्रणव मुखर्जी ने मिदनापुर में स्वतंत्र उम्मीदवार वीके कृष्ण मैनन के लिए कैंपेन में हिस्सा लिया था। तब वहां पर इंदिरा गांधी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें कांग्रेस में उन्हें ले आई। इसके बाद प्रणव मुखर्जी उसी साल राज्य सभा सांसद और 1973 में मंत्री बने। जब इंदिरा गांधी 1980 में सत्ता में लौटी, तो मुखर्जी राज्य सभा में सदन के नेता और 1982 में वित्त मंत्री बने। वह 1998 में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी को स्थापित करने में सहायक थे।

उन्हें प्यार से लोक प्रणव दा बुलाते थे जुलाई 2012 में वह भारत के राष्ट्रपति बने और जुलाई 2017 तक देश का प्रथम नागरिक रहे। जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना ने कहा कि स्व०मुखर्जी एक दृष्टि सम्पन्न राजनेता थे। अपने राष्ट्रपति काल में अपने पद की गरिमा के अनुरूप बिना किसी भेदभाव के अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया।उनके देहावसान से भारतीय राजनीति के एक युग का अवसान हो गया।

उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा की 6 मंडलों की अध्यक्ष और उनके पदाधिकारी एवं मोर्चा की जिला कमिटी की पदाधिकारियों सहित जिला महामंत्री डॉ लालबाबू प्रसाद, उत्तरी मंडल की माला सिन्हा, दक्षिण मंडल की पुतुल कुमारी,लखौरा मंडल की विभा देवी, ढेकहा मंडल की माया देवी, मुफसिल मंडल की आशा चंद्रा, पिपरकोठी मंडल की पूनम शर्मा एवं कई अन्य उपस्थित थे। उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

लाॅकडाउन नियम पालन करवाने सड़क पर उतरा पुलिस प्रशासन

  • नियम का उल्लंघन व मटरगश्ती करने वालों से जुर्माना वसूला

चंपारण : सुगौली, स्थानीय पुलिस व प्रशासन की टीम ने लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले और बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों के खिलाफ आज जांच अभियान चलाया। बीडीओ सरोज बैठा और थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय के सामने राष्ट्रीय राज मार्ग थाना क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन जांच किया।

इस दौरान लॉक डाउन नियम का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया। सड़क पर गश्ती करती पुलिस को जहां भी ऐसे लोग नजर आए उसे वहीं सड़क पर ही सजा देकर न सिर्फ उनके गलती का एहसास करा रही है बल्कि कुछ लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के नियम का उल्लंघन और बिना हेलमेट व मास्क के बिना घूमने वाले लोगो को दंडित कर चालान भी काटा गया। बिना किसी वजह के भी सड़कों पर घूमने या बाइक से मटरगश्ती करते सड़कों पर निकल रहे लोगों के खिलाफ थानाध्यक्ष ने सख्त कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि जरूरी काम वाले ही लोग घरों से बाहर निकले और जो लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं और लॉक डाउन के नियमों का पालन नही कर रहे है पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी।

सबको आवास, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा आप : प्रदेश अध्यक्ष

चंपारण : बेतिया, वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के लौरिया प्रखण्ड का लाकड़ गांव में जल जीवन हरियाली योजना में व्याप्त लूट खसोट से त्रस्त लोगों को आप नेता राजू वर्मा ने जागरूक किया। इस दौरान “हम बदलेंगे बिहार” यात्रा पर सिसई लाकड़ पहुँचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह किसानो व आमजनों को संबोधित किया। कहा कि रामनगर, लौरिया और नरकटियागंज चीनी मीलों का जहरीला प्रदूषित जल किसानों की फसल बर्बाद कर उनकी कमर तोड़ रहा है। जिसके विरुद्ध स्थानीय किसान नेता राजू वर्मा ने आन्दोलन खड़ा किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि बलोर नदी का पानी अब बिलकुल निर्मल व स्वच्छ हो गया है। इसके लिए आम आदमी पार्टी समेत अन्य सभी किसान संगठनो की आवाज़ पर जिला पदाधिकारी बेतिया ने कार्रवाई किया। किसानो ने जिला पदाधिकारी के क्रियाकलापों का स्वागत किया है। सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हम आमजन की समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्यरत है और देश को नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू-भाजपा-लोजपा गठबंधन और राजद-कांग्रेस गठबंधन से उब चुके लोगों के लिए आम आदमी पार्टी काफी बेहतर विकल्प साबित होगा। आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य सबको आवास, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।

अवधेश कुमार शर्मा

खाना बनाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख

  • मुखिया पति ने पीड़ित परिवारों को सीओ से मिलकर मदद का दिया आश्वासन

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के बैरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित लौकरिया पंचायत में मंगलवार की दोपहरी में दो बजे खाना पकाने के क्रम में चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार लौकरिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 के विक्रमा राम के घर से खाना पकाने के क्रम में लगी आग भयंकर रूप ले लिया। जिसके कारण पड़ोस के दर्जनों घरों को अपनें चपेट में ले लिया।

अगनिपिड़ित विक्रमा राम, रंगीला राम, भोला राम, तेतर राम, सुरेश पासवान, बैधनाथ पासवान के दर्जनो घर जलकर खाक हो गए। इस दौरान खबर देने पर अग्निशमन दस्ता पहुंचा। जिससे आग पर काबू पाया गया। इस दौरान थाना के एसआई महेन्द्र राम, लौकरिया के मुखिया पति शंभु यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को अंचल पदाधिकरी से मिलकर राहत सामग्री का व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।

अवधेश कुमार शर्मा

कार्यालय कैशबुक को रखें हर समय अपडेट, अनावश्यक बैंक खाता को करें क्लोज : डीएम

चंपारण : बेतिया, जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं विभाग में वित्तीय अनुशासन और अद्यतन लेखा बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाहर्ता कार्यालय कक्ष में बुधवार को समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने वित्त विभाग के वितीय अनुशासन बनाये रखने के जारी गाइड लाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

कहा कि सभी कार्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अनावश्यक बैंक खाता संचालित तो नहीं हो रहा। इस संदर्भ में पहले भी कई बार निदेश दिया जा चुका है।बावजूद इसके अभी कुछ कार्यालय प्रधानों ने अनावश्यक बैंक खातों को बंद नहीं कराया है वे अविलंब अनावश्यक बैंक खातों को बंद कराना सुनिश्चित करें। कार्यालयों के कैश बुक का संधारण हमेशा अपडेट रहना चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंक में जमा राशि एवं कैश बुक में व्यय राशि का मिलान बैंक स्टेटमेंट निकालकर नियमित रूप से किया जाय।

बैंक स्टेटमेंट से राशि मिलान करने के उपरांत अगर कहीं वितीय गड़बड़ी सामने आती है तो उसका निष्पादन तुरंत किया जाय। समीक्षा के दौरान वरीय कोषागार पदाधिकारी, बेतिया ने बताया कि प्रधान सचिव वित्त विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में अबतक कुल 222 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों में कुल 129 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों ने सम्बन्धित प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया है। 129 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों ने लगभग 36 करोड़ की अव्यवहृत राशि सरकारी खजाने में जमा करा दी है। शेष 93 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के अबतक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने तथा वित्त विभाग के निदेशों का अनुपालन नहीं करने के कारण अव्यवहृत राशि अबतक सरकारी खजाने में जमा नहीं कराई जा सकी है।

डीएम ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने वाले 93 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को शोकॉज करते हुए वित्त विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश वरीय कोषागार पदाधिकारी को दिया है। जिला के जिन निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों ने अव्यवहृत राशि सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया है तथा अनावश्यक बैंक खाता का संचालन अभी भी किया जा रहा है, उनके नजारत की वृहद जाँच जिलास्तरीय जांच दल से कराने का निदेश दिया है। मौके पर वरीय कोषागार पदाधिकारी श्यामाकांत मेहरा, निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह जिला नजारत प्रभारी पदाधिकारी रवि प्रकाश उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

डीएम ने केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए जमीन चिंहित करने का दिया निर्देश

  • केंद्रीय विद्यालय का खस्ताहाल देख डीएम ने जताया आश्चर्य

चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। केंद्रीय विद्यालयम में जिलाधिकारी ने प्राचार्य कक्ष स्टाफ रूम का मुआयना किया । केंद्रीय विद्यालय का खस्ताहाल देख, जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त किया। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय निर्माण हेतु 5 एकड़ जमीन की आवश्यकता है।

अंचल अधिकारी और एसडीओ को निर्देश दिया की 5 एकड़ जमीन चिन्हित कर केंद्रीय विद्यालय के निर्माण हेतु प्रस्ताव दें। जिला पदाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य से विचार विमर्श किया और विद्यालय के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। विद्यालय निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ,केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग प्रशासनिक पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी समेत केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

जघन्य हत्याकांड में षड्यंत्र के आरोप से मुक्त होने की खबर मिलते काशी विश्वनाथ की शरण में गए रोहित व गरिमा सिकारिया

  • सभापति के फेसबुक पोस्ट पर सैकड़ों आशीर्वाद भरे कमेंट्स आए और लोगों ने किया शेयर

चंपारण : बेतिया, बेतिया स्थित लालू नगर में एक युवक की शव मिलने पर नप सभापति गरिमा सिकारिया व पति रोहित सिकारिया को मामले में षड्यंत्र व राजनीति के तहत फंसाए जाने के कारण परेशान दंपति ने अब राहत की सांस ली है। उन्हें एसपी नताशा गुड़िया की त्थय व खोजपूर्ण कार्रवाई से जहां मृत युवक जिंदा निकला वहीं दोनों दंपति ने इस खबर से राहत महसूस करते हुए बाबा काशी विश्वनाथ की शरण ली।

बता दें कि शहर के नामचीन व्यवसायी रोहित सिकारिया व उनकी पत्नी भाजपा नेत्री सह बेतिया नगर परिषद की सभापति को षड्यंत्रकारी के तौरपर आरोपी बना दिया गया था। इधर 23 अगस्त 2020 को शव मिलने के साथ स्थिति की गम्भीरता को देख जांच की कमान बेतिया एसपी निताशा एस गुड़िया ने संभाल लिया। एसपी व उनकी टीम की सघन व ठोस कार्रवाई में, जिसकी हत्या का आरोप लगाया गया, वह अब्दुल खालीद हुसैन को दिल्ली से जीवित बरामद किया गया। पूछताछ में खालिद ने खुद पिता व अन्य के साथ एक अन्य युवक की हत्या कर देने की बात कबूल कर ली। इसकी खबर मिलते ही हत्या के षड्यंत्र की आरोपी बेतिया नप सभापति गरिमादेवी सिकारिया व रोहित सिकारिया के साथ आराध्य महादेव काशी विश्वनाथ की शरण में पहुंची।

काशी विश्वनाथ की देर संध्या होने वाली सप्तऋषि आरती में सपत्नीक रोहित सिकारिया शामिल हुए। सोमवार को आधी रात के बाद सप्तऋषि आरती की तस्वीरें साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में गरिमादेवी ने लिखा है कि जिस जघन्य कांड की कल्पना मात्र से रोंगटे खड़े हो जाएं, उस दुसाहसिक हत्याकांड के षड्यंत्रकारी के रूप में रोहित सिकारिया व गरिमा सिकारिया को आरोपी बनाया गया। जिससे हम सबों के होश फ़ाख्ता रहे। पूरा परिवार जीते जी मर गया, लेकिन देवो के देव महादेव ने परिवार की प्रार्थना व याचना सुन ली। गरिमादेवी ने भावविभोर हो एसपी बेतिया निताशा एस गुड़िया को देवीशक्ति स्वरूपा बताया है। बेतिया पुलिस कप्तान की कार्रवाई ने एकबार फिर यह साबित कर दिया कि सत्य केवल परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित कदापि नहीं हो सकता।

सभापति के फेसबुक पोस्ट के लगभग 10 से 11 घंटे में सैकड़ों आशीर्वाद भरे कमेंट्स और लोगों ने शेयर करके इस घटना में षड्यंत्र का विरोध व गरिमा देवी सिकारिया का जबरदस्त समर्थन किया है।

अवधेश कुमार शर्मा