आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ले हुई बैठक
सारण : छपरा भाजपा छपरा सदर पश्चिमी मंडल के नैनी और मौना शक्तिकेंद्र के प्रमुखों के साथ बैठक किया गया। जिसमें आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा की गई।
इस मौके पर भाजपा छपरा सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम, मंडल उपाध्यक्ष श्री विनय शर्मा, मंडल महामंत्री अर्जुन कुमार सिंह दांगी, मंडल महामंत्री अक्षयलाल कुमार उर्फ छोटन, नैनी शक्तिकेंद्र प्रमुख बच्चा सिंह, मौना शक्तिकेंद्र प्रमुख सुरेश शर्मा, पिछड़ा जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कुमार, बूथ अध्यक्ष धूप लाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
ज्योति जागरण समिति के तत्वावधान में ब्राह्मण समाज की हुई बैठक
सारण : जिला के एकमा विधानसभा क्षेत्र के नौतन ग्राम में प्रो0 अवध बिहारी मिश्र के आवास पर ज्योति जागरण समिति के तत्वावधान में ब्राह्मण समाज की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें ब्राह्मण समाज की राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि युवा ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह बिहार प्रदेश प्रभारी डाॅ0सुभाष पाण्डेय ने कहा कि बिहार के चालीस से अधिक विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण समाज की मतदाता संख्या 67000 से 45000 के मध्य है।परन्तु ब्राह्मण विधायक कितने जीत कर विधानसभा पहुंच पाते हैं यह एक गहन चिन्तन का विषय है।
हम अपनी संख्या को कभी भी राजनीतिक पटल पर नहीं रख पाते । इसी कारण हमें राजनीतिक भागीदारी में दरकिनार कर दिया जाता है । और सरकार के पास हम ब्राह्मणों के लिए कोई योजना नहीं है।हर तरफ से ब्राह्मणों के खिलाफ विष वमन का कुचक्र चलता रहता है।आज आवश्यकता है कि हम अपने मत की कीमत को पहचानें और उसे राजनीतिक पटल पर दर्ज करें।एकमा विधानसभा क्षेत्र पूरे बिहार में ब्राह्मण मतदाता संख्या में नौवें स्थान पर है।इस बार हमें एकजुट होकर अपना मत संख्या दिखाना होगा।सभा की अध्यक्षता पं0 शंकर पाण्डेय ने किया।संचालन प्रो0 अवध बिहारी मिश्रा ने किया।
सभा को नरेंद्र पाण्डेय, अशोक कुमार पाण्डेय,दिनेश कुमार पाण्डेय,जितेंद्र दूबे,हरेन्द्र दूबे,उमेश तिवारी, भूपेंद्र दूबे,सत्येंद्र दूबे,ललितेश्वर नाथ तिवारी,छोटन तिवारी ,रत्नेश कुमार मिश्र,अनूप मिश्र,युवा ब्राह्मण चेतना मंच के सारण प्रमण्डलीय प्रभारी पं0 अन्जनी कुमार मिश्र, जिला प्रभारी पं0श्याम सुंदर मिश्रा, पं0 शशि प्रकाश मिश्र अधिवक्ता,सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।इस अवसर पर उपस्थित एकमा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों विप्रों ने एकमा विधानसभा क्षेत्र से नरेन्द्र प्रताप मिश्रा को सर्वसम्मति से अपना प्रत्यासी घोषित किया और संकल्प लिया कि तन-मन, धन से सहयोग कर इस बार विधानसभा भेजा जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र प्रताप मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण हूॅ और मुझे इसका गर्व है।समाज के अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा मेरा प्रथम कर्तव्य है।ब्राह्मण समरसता का और सबके कल्याण की कामना करता है।मैं आपका था ,आपका हूॅ और आपका रहूँगा।धन्यवाद ज्ञापन एकमा प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार ओझा ने किया।
बाढ़ पीड़ितों के बीच संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण
- सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्या
सारण : तरैंयाँ बाढ प्रभावित गाँवों में जैसे-जैसे जल का स्तर घट रहा है वैसे हीं गंदगी और सरांध की बदबू चारों तरफ फैल रही है प्रशासन को जल्द हीं कदम उठाते हुये बाढ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लिचिंग पाऊडर का छिङकाव कराना चाहिये जिससे होने वाले कई तरह के बिमारियों से बचाव हो सके । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के गाँवों राहत सामग्री वितरण के दौरान कही ।
वहीं मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के भटौरा हरिजन टोला, गवन्द्री कुशवाहा टोला, नोनीया टोला, दलित टोला, पचभिण्डा मुस्लिम टोला, कहार टोला, पासवान टोला, हजाम टोला, दलित टोला, डेहुरी हरिजन टोला, यादव टोला, नट टोला में राहत सामग्री का वितरण किया । इसी दौरान बगहीं, सरेयाँ बसंत गाँवों में संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं भी सुनी । मौके पर विवेक रोहित सिंह, रमेश कुशवाहा, अर्जून राय, सत्येंद्र महतो, भन्नू श्रीवास्तव, राजेश ठाकूर, राहुल राऊत, संतु राऊत, विक्की सिंह मौजूद थे ।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि
सारण : जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा ने भारतीय राजनीति के अजातशत्रु बनकर अनेकों मूर्धन्य पदों को सुशोभित करने वाले भारतरत्न राजनेता एवं भूतपूर्व 13वें राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी के निधन पर मौना कश्मीरी हाता परिसर, छपरा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें शहर के अनेकों गणमान्य प्रबुद्ध वैश्यजनों ने हिस्सा लिया। इस श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने स्वर्गीय मुखर्जी को बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी एवं कुशाग्र बुद्धि का चाणक्य बताया और कहा कि उनके निधन से देश ने एक बहुमूल्य रत्न खो दिया है।
महासचिव छठीलाल प्रसाद ने उन्हें एक सच्चे अर्थ में संत राजनेता माना जिन्होंने कभी भी पार्टी हित से ऊपर देशहित को समझा और राष्ट्रपति बनकर अनेकों ऐसे निर्णय लिए जो भारतीय राजनीतिक इतिहास में सदैव स्मरणीय रहेंगे। प्रवक्ता आदित्य अग्रवाल में अपने श्रद्धांजलि संबोधन में उन्हें एक सच्चा राष्ट्रभक्त और लिविंग इनसाइक्लोपीडिया बताया जिन्हें भारतीय एवं विश्व राजनीति की अभूतपूर्व समझ व स्मरण शक्ति थी तथा अपनी कुशाग्र बुद्धि के कारण अनेक मौकों पर राष्ट्रहित में ऐसा फैसला भी उन्होंने लिया जो उनकी पार्टी के चिरपरिचित विचारधारा के विपरीत थे ।
राम नारायण साह ने उन्हें एक ऐसा राष्ट्रपुरुष के रूप में याद किया जिनकी आत्मा बहुलवाद और पंथनिरपेक्षवाद में बसती थी। इस श्रद्धांजलि सभा में डॉ राजेश डाबर, सुनील कुमार गुप्ता, कन्हैया कुमार, आर एन साह, राजा बाबू, उपेंद्र कुमार, निखिल कुमार गुप्ता, संतोष कुमार ब्याहुत , महेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। सभा के अंत में उनकी आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर सभा का विसर्जन किया गया।
पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा यह महीना
सारण : जिले में सितंबर माह को पोषण माह के रूप मे मनाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत जिले में सिंतबर माह के दूध पैकेट का आंवटन कर दिया गया। परियोजना वार सुधा दूध पैकेट का आंवटन कर दिया गया है। इसको लेकर आईसीडीएस के अनुश्रवण पदाधिकारी सह प्रभारी पोषाहार पदाधिकारी सुगंधा शर्मा ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि कोरोना काल में भी बच्चों के बेहतर पोषण पर ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण आंगनवाड़ी केंद्र बंद होने से आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर- घर जाकर सुधा दूध पाउडर का वितरण किया जाएगा। दूध पाउडर में मौजूद पोषक तत्व बच्चों को कुपोषण मुक्त एवं सेहतमंद बनाने में पूर्व से ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए दूध का वितरण किया जा रहा है।
घर-घर जाकर कर दूध का वितरण:
यहां बता दें कि ग्रामीण इलाकों में कुपोषण की दर में कमी लाने के लिए 03 से छह साल के बच्चों को 200 ग्राम दूध देने का प्रावधान किया गया है। कॉम्फेड द्वारा सुधा दुग्ध पाउडर की आपूर्ति की जा रही है। बच्चों में प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण आंगनवाड़ी केंद्र बंद होने से आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर- घर जाकर सुधा दूध पाउडर का वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक बच्चे को 18 ग्राम दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्व पेयजल में घोलकर पिलाने का प्रावधान किया गया है।
कुपोषण को दूर करने में माताओं की भूमिका अहम:
डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसीलिए बेहतर समाज के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि हमारी इस पीढ़ी को अच्छा पोषण मिले और वह सुरक्षित रहे। सभी माताओं का यह दायित्व है कि बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए साफ सफाई बरती जाए, नियमित रूप से खाने से पहले व खाने के बाद हाथ धोया जाए, शौचालय करने के बाद हाथ पैर धोया जाय। कुपोषण की समस्या तभी दूर हो सकती है जब बच्चों को स्वच्छता से पूर्ण माहौल मिलेगा।
123472 लाभार्थियों के बीच होगा दूध का वितरण:
सारण जिले में 03 वर्ष से 06 वर्ष तक 123472 लाभार्थियों के बीच सुधा दूध पैकेट का वितरण किया जायेगा। जिले में 123472 पैकेट (200ग्राम) दूध का का आवंटन किया गया है। प्रखंडवार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दूध का उठाव कर लाभार्थियों के घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गयी है।
पोषण के प्रति जागरूक करेंगी सेविका:
पूरे सितंबर माह में आंगनबाड़ी सेविका कुपोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलायेंगी। इस दौरान पोषण के प्रति बच्चों के माता-पिता व परिजनों को जागरूक किया जायेगा। इसके साथ पोषण के सभी सेवाओं को समुदायस्तर तक पहुंचायी जायेगी। घर- घर जाकर बच्चे के माता- पिता और दादा-दादी को पोषण के बारे में जानकारी देंगी तथा बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए प्रेरित करेंगी। इस दौरान बौनापन, कमजोर बच्चों की पहचान, एनीमिया व कम वजन वाले बच्चों की पहचान के बारे में भी जागरूक करने का निर्देश आंगनबाड़ी सेविका को दिया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि
सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र उत्तरी दहियावां टोला छपरा में बच्चों के साथ भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई , साथ ही साथ उनके ऐतिहासिक जीवन शैली को बच्चों से अवगत कराया गया इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि ईमानदार और सच्चे राजनेता प्रणव दा ने अपनी बुद्धि, मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। यह देश उन्हें मातृभूमि के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा एवं अटूट प्रेम के लिए सदा याद करता रहेगा। तत्पश्चात जेडीयू नेता शैलेंद्र प्रताप के सौजन्य से बच्चों के बीच एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया गया उक्त अवसर पर टीम के सक्रिय सदस्य रचना पर्वत सनी सुमन सत्यानंद कुमार महावीर प्रसाद एवं टिविंकल कुमारी आदि उपस्थित थे ।
बाढ़ पीड़ितों की मदद में रेड क्रॉस सोसाइटी ने पेश की मिशाल
सारण : जिले में आई प्रलयंकारी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पीड़ितों के बीच राहत और बचाव कार्य करने के मामले में रेड क्रॉस सोसाइटी ने नजीर पेश की है। डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह के नेतृत्व में सोसाइटी के युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ जिले के गरखा, मकेर, अमनौर, दरियापुर, मढौरा, मशरक, इसुआपुर, तरैया, पानापुर, परसा आदि प्रखंडों में पिछले एक सप्ताह से लगातार राहत व बचाव कार्य कर रहे हैं। मुख्य रूप से घर से बाहर सड़क तथा तटबंध पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों के लिए बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में भी रेड क्रॉस सोसाइटी ने मिसाल कायम की है।
जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि सोसायटी की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच धोती, साड़ी, बर्तन, तर्पॉलिन शीट, बहुउद्देशीय टेंट, मछरदानी, तोलिया प्लास्टिक की बाल्टी, बेडशीट किचन सेट, मास्क, ग्लबस आदि बांटा जा रहा है। इन सामानों का वितरण डीएम के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल पदाधिकारी की देख रेख में की जा रही है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज ने बताया कि मंगलवार को मढौरा प्रखंड के शिल्हौरी, मढौरा नगर पंचायत क्षेत्र, भावलपुर, तरैया प्रखंड के रामबाग, पोखरैरा, इसुआपुर प्रखंड के छपिया, पानापुर प्रखंड के फकुली, मोरिया, जीवपूरा, मशरख प्रखंड के चैनपुर में सामान का वितरण किया गया। इसके पहले सोमवार को गङखा, परसा, मकेर आदि प्रखंडों के बाढ़ पीड़ितों के बीच छपरा मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रहे लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर रेड क्रॉस सदस्य अभिमन्यु, प्रणव, अमन, दीपू,सुमित, चंदन, रिंकू, अखिल, भुनेश्वर, राहुल, विकाश, करण,रौशन, मढ़ौरा अनुमंडल रेड क्रॉस इकाई से धीरज पांडेय, दीपक पांडेय, उमाशंकर यादव, चांद साह, सुरेन कुमार,नितेश तिवारी और युवा समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी आदि ने भाग लिया।
जदयू ने नए पुलिस अधीक्षक का फूलो का गुलदस्ता दे किया स्वागत
सारण : जदयू युवा ज़िलाध्यक्ष के नेतृत्व में सारण की नई महिला पुलिस अधीक्षक को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष डॉ राठौर ने कहा कि आपके जैसे महामहिम से अपने उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान पाये अधिकारी हमलोगों के जिला की अधिकारी बन कर आई है ये हम लोगो के लिये भी बहुत ही ख़ुशी की बात है आपसे आशा है कि आपके कार्यकाल में अपराध पँर और भीं मजबूती से अंकुश लगेगा साथ ही साथ महिलाओ के लिये आप एक पथ प्रदर्शक का भी काम करेंगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव पवन कुमार श्रीवास्तव,प्रभाष शंकर, उपाध्यक्ष पवन उपाध्याय, सचिवदीपाक हुड्डा,नीतू देवी, मुख्य रूप से थी सभी ने बारी बारी से पुलिस अधीक्षक मोहदया को फूलो का पुष्प देकर उनका युवा जदयु परिवार के तरफ से स्वागत किया है।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को कोरोना जाँच में तेज़ी लाने का दिया निर्देश
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नित्य नए फैसले लिए जा रहे है। ताकि कोरोना संक्रमण जांच में तेजी आए तथा कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जिले में आरटी पीसीआर से प्रतिदिन 300 जांच तथा ट्रूनेट मशीन से 200 जांच करने का निर्देश दिया है।
अब कोविड- 19 जांच के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:
अब कोविड- 19 जांच के लिए आपको दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए विभाग के द्वारा संजीवन मोबाईल ऐप लंच किया गया है। इस ऐप में एक फीचर दिया गया है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्टर कर कोविड- 19 जांच के लिए फॉर्म भर सकते हैं। कोविड-19 जांच के लिए ऑनलाइन आपको व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। इसमें नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं घर का पता तथा लक्षण भी बताना होगा। व्यक्ति को इस बात की भी जानकारी देनी होगी कि क्या वह कंटेनमेंट जोन में रहते हैं तथा क्या कोविड 19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। रजिस्टर करने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक केस आईडी मिलेगा जिसके माध्यम से अपना कोविड- 19 जंच करा सकते हैं।
30 मिनट के भीतर आ रहे नतीजे:
एंटीजेन टेस्ट में 30 मिनट के अंदर रिजल्ट मिल रहा है। वहीं आरटी-पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जाते हैं. तब तक तो संक्रमित व्यक्ति को पता नहीं होता कि वो पॉजिटिव है और वो कई लोगों को वायरस फैला चुका होता है। रैपिड एंटीजन में आधे घंटे के अंदर ही रिपोर्ट सामने आ जाती है, ऐसे में शख्स को आइसोलेट किया जा सकता है। संक्रमित शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।
सभी पीएचसी स्तर पर हो रही है कोविड- 19 की जांच:
जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में मरीजों के चिकित्सा को लेकर प्रयासरत है सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि कोरोना के उपचाराधीन को तत्काल चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध हो सके स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना की जांच के लिए जिले के सभी पीएचसी पर रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से टेस्टिंग कराई जा रही है।
टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर लें चिकित्सकीय सलाह :
टॉल फ्री नंबर 18003456607 पर फोन करने पर चिकित्सीय परामर्श, जांच की सुविधाओं की जानकारी, कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पतालों में इलाज की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बीमार, लाचार, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं के लिए उनके घर में ही जांच की व्यवस्था के अलावा अस्पताल में भर्ती करने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी। कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को किसी भी स्तर पर स्वास्थ सुविधाओं के लिए परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से कमर कस चुका है। प्रचार-प्रसार कर टॉल फ्री नंबर की जानकारी दी जा रही है, ताकि लोग तुरंत चिकित्सकीय परामर्श ले सकें। कोरोना संक्रमणकाल में लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे प्रशासन के आदेशों पर अमल करें, ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत हासिल की जा सके।