Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

1 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

पोलिंग पर्सनल में कमियों को महिला कर्मचारियों से कराई जायेगी दूर: निर्वाचन उपायुक्त

  • कहा, सभी सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिशिक्षत कर पूर्व से ही कार्य में लगाएं

चंपारण : भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के उपायुक्त चन्द्र भूषण आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जिलावार सभी डीएम के साथ तैयारियों की गहन समीक्षा की। कहा कि पोलिंग पर्सनल में अगर कुछ कमी हो, तो उसे महिला कर्मचारियों से पूर्ण किया जायेगा।

इस दौरान मोतिहारी डीएम एसके अशोक ने बताया कि यहां 12 विधानसभा क्षेत्र है। जिसमें 4955 बूथ व सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गये है। सोसल डिस्टेंसिंग को देखते हुए आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रो की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। चुनाव के लिए यहां प्रयाप्त संख्या में वाहन मौजूद है। पोलिंग पर्सनल में कमियों को दूर करने के लिए महिला कर्मचारी से कार्य पूर्ण किया जायेगा।

ईवीएम, वीवी पैट का एफएलसी कर लिया गया है। स्वीप की गतिविधियां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तेज कर दी गई है। स्ट्रांग रूम चिन्हित कर सभी व्यवस्था देख व दुरूस्त कर ली गई है। उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित कर पूर्व से ही कार्य में लगा देने का निर्देश दिया। कहा कि क्रिटीकल, वेनरेबल बूथो की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दें। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप के नोडल पदाधिकारी गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की नियमित रूप से करें स्वास्थ्य जांच : कुंदन कुमार

  • टेस्टिंग की गति को तीव्र करने का दिया निर्देश

चंपारण : बेतिया, कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को किये जा रहे कार्यों की समीक्षा जिला पदाधिकारीधिकारी कुंदन कुमार ने की। इस समीक्षात्मक बैठक में सहायक समाहर्त्ता कुमार अनुराग, सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले 50 वर्ष से ऊपर के कोरोना पोजेटिव व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखते हुए नियमित रूप से डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य जाँच करें।

काॅम्ब्रोबाइटिस अवस्था वाली गर्भवती महिला, 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं पूर्व से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। इन सभी का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराएं। होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को सरकार की उपलब्ध सभी सुविधा दी जाए।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पोजेटिव व्यक्तियों को आयुष विभाग की तैयार किये गए, विशेष प्रकार के काढ़ा का सेवन कराना है। काढ़ा उपलब्ध कराने से संबंधित आवश्यक कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत कोविड -19 की रोकथाम को किये जा रहे सभी सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्य बिना लापरवाही एवं कोताही के निरंतर चलने दें।कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग के निदेशों का अक्षरशः पालन अवश्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम की दिशा में जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है, जिससे पीड़ित व्यक्तियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य सुविधाओं, बैरिकेडिंग, माईकिंग, घर-घर स्वास्थ्य जांच, सैनेटाइजेशन से संबंधित सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्य सुनिश्चित कराये।

हाउस-टू-हाउस स्वास्थ्य जांच में काॅम्ब्रोबाइटिस अवस्था वाली गर्भवती महिला, 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं पूर्व से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उनकी देखभाल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आइसोलेशन केंद्रों, कोविड-19 हेल्थ अस्पतालों, इसके आसपास के क्षेत्रों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोविड-19 से बचाव से संबंधित जानकारी एवं जिला कमांड एंड कंट्रोल रूम का नंबर फ्लेक्स के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदन अपडेट रखी जाय तथा संबंधित पोर्टल पर अपडेशन का कार्य नियमित रूप से किया जाय।

सिविल सर्जन को कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सेम्पोमेटिक व्यक्तियों तथा इच्छानुसार जांच कराने वाले व्यक्तियों का ज्यादा से ज्यादा तीव्र गति से टेस्टिंग कराने का निदेश दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था कराने का भी निदेश दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया गया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों का नियमित रूप से डॉक्टरों की टीम जाँच करायी जा रही है। इसके साथ ही समाहरणालय परिसर में संचालित जिला कंट्रोल रूम सह टेलीमेडिसिन सेंटर से भी नियमित रूप से स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाती है। आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की टीम की चिकित्सीय परामर्श भी दिया जाता है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त आयुष डॉक्टरों द्वारा भी होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श देने का कार्य नियमित तौर पर किया जा रहा है।

अवधेश कुमार शर्मा

नहीं गलेगी किसी की दाल, पीपरा से लडे़ंगे भाजपा के श्यामबाबू यादव : प्रकाश अस्थाना

  • बिहार के सीएम पीपरा सीट के लिए पूरे बिहार में नहीं तोड़ेंगे समझौता

चंपारण : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थान नें कहा है कि जिस प्रकार सूरज का उगना तय है, उसी प्रकार पीपरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्यामबाबू यादव का विधानसभा चुनाव लड़ना तय है। पीपरा के वर्तमान विधायक श्यामबाबू ने पांच वर्षों में पीपरा क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किया वो सबके लिए एक उदाहरण है।

इसके अतिरिक्त वैश्विक महामारी कोरोना और बाढ़ की विभीषिका में जहां अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता घरों में दुबके रहे वहीं विधायक श्री यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं ने पूरे पीपरा विधानसभा क्षेत्र में पूरी सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ पीड़ितों को राहत पहुंचाने का कार्य किया। विधायक श्री यादव ने पीपरा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव और में केंद्र व राज्य प्रयायोजित जनकल्यणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा।

जाति विरादरी को ताख पर रखकर लोगों की सेवा निरंतर करते रहे, क्योंकि हमारी पार्टी का मूल मंत्र सेवा ही संगठन है। उन्होने आश्वास्त किया है कि भाजपा इस बार वहां जीत का कीर्तिमान स्थापित करेगी। जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के सीएम पीपरा सीट के लिए पूरे बिहार में समझौता को नहीं तोड़ेंगे। यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।

राजन दत्त द्विवेदी

जिसकी हत्या की साज़िश का आरोप रोहित व गरिमा सिकारिया पर लगा, वह युवक जिंदा निकला

  • एसपी निताशा एस गुड़िया को प्रबुद्धजनों ने दिया बधाई

चम्पारण : बेतिया, बेतिया के इंडस्ट्रियल एरिया में विगत दिनों एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। उस हत्या के संबंध में अब्दुल खालिद हुसैन को उसके पिता अख्तर हुसैन ने मृत बताया। इतना ही नहीं उनके आवेदन पर अब्दुल खालिद हुसैन की हत्या की साजिश में नगर के व्यवसायी रोहित सिकारिया और उनकी पत्नी बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया को हत्याकाण्ड का साजिशकर्ता करार दिया गया। इस दौरान रोहित सिकारिया की माँ सुमनदेवी सिकारिया समेत पूरा परिवार काफी परेशान रहा।

उधर रोहित सिकारिया ने बताया कि मामला को कुत्सित राजनीति का शिकार बनाया गया है। सोसल मीडिया में कई प्रकार की भ्रामक खबरे फैलती रही, अलबत्ता बेतिया एसपी निताशा एस गुडिया ने मामले की सूक्क्ष्मता से अध्ययन कर बेहतर अनुसन्धान पुलिस टीम से कराया। जिसके कारण मामला का उद्भेदन कर हवा में उड़ रही सारी अफवाहों पर एकबारगी विराम लगा दिया।

इस बाबत सोमवार को जिला पुलिस कार्यालय में एसपी निताशा एस गुड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिस युवक की हत्या की गई उसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। अलबत्ता जिसकी हत्या के आरोप में पुलिस विभाग और आरोपी परिवार परेशान रहा, वह अब्दुल खालिद हुसैन अभी जीवित है। खालिद ने पुलिस को हत्या की बात बताया है और इसके साथ ही रोहित सिकारिया और गरिमा देवी सिकारिया को हत्या के मामले में घसीटने की साजिश का पटाक्षेप हो गया है। पूरे प्रकरण में एसपी बेतिया निताशा गुड़िया ने चार युवको को हिरासत में लिया है, जिसमे एक नरकटियागंज का निवासी बताया गया है। बेतिया पुलिस की कार्रवाई और मामले के उद्भेदन पर जिला के प्रबुद्धजनों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

अवधेश कुमार शर्मा

प्रदीप की बेरहमी से पिटाई मामले में सीआरपीएफ जवान सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

चंपारण : बेतिया, जिला अंतर्गत लौरिया में बीते रविवार को एनएच 727 मार्ग पर प्रदीप को बेरहमी से मारने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय को सौंप दिया है। उनमें सीआरपीएफ के 2 जवान भी शामिल हैं। लौरिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में उनपर दफा 147, 148, 341,323,307,504 और 506 भादवि के तहत कार्रवाई की गयी है। इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अभियुक्तों को बेतिया भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उनपर मारपीट, अपहरण, आग्नेयास्त्रों का प्रदर्शन, जान से मारने की कार्रवाई करने संबंधी आरोप हैं। इधर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ थाना परिसर के बाहर खड़ी रही, कि पुलिस किसी दवाब में उन्हें छोड़ न दे या मामले को रफा-दफा न कर दे। लौरिया पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझा दिया कि यह बहुत बड़ी घटना है। इसका एक ही उपाय है कि अभियुक्तों को जेल भेजा जाए।

सोमवार की अपराह्न सभी अभियुक्त, जिसमें नवलपुर थानाक्षेत्र के मुनीलाल साह, पुनीलाल साह, मुकेश यादव, नीतू साह और लौरिया थानाक्षेत्र के मोहन साह व राजेश यादव को बेतिया भेजे जाने तक भीड़ हटने का नाम नहीं लेती देखी गयी। विदित हो कि रविवार को मामूली विवाद में 6 व्यक्तियों ने प्रदीप साह को रायफल के कुंदे, स्टीक व तार से पीटकर लहूलुहान कर दिया और उसे जबरन कार में बैठा कर ले जाने का प्रयास किया, तब उग्र ग्रामीणों ने सभी 06 व्यक्तियों को आग्नेयास्त्र के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

अवधेश कुमार शर्मा