Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

1 सितंबर : बक्सर की मुख्य ख़बरें

गंगा नदी से बरामद हुआ लावारिस युवक का शव

बक्सर : गंगा नदी से लावारिस युवक का शव आज सुबह बरामद हुआ है। युवक की पहचान फ़िलहाल नहीं हो पाई है,शव केशोपुर गांव के पास नदी किनारे लगा हुआ था। युवक के शरीर पर पूरे कपड़े थे जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था वह कहीं पानी में डूब गया हो। अथवा उसकी हत्या कर पानी में फेक दिया गया हो।

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस शव को कब्ज़े में ले इसकी शिनाख़्त में जुट गई है। युवक के पैर में चप्पल भी था जिसे देख पुलिस अंदाजा लगा रही है कि शव बहुत दूर से बहकर नहीं आया है । सिमरी पुलिस से बताया कि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। आस-पास के चौकीदारों और सभी थानों से यह पता किया जा रहा है। कहीं से कोई युवक लापता तो नहीं हुआ।

गंगा का जल स्तर चेतावनी बिन्दु से एक मीटर नीचे

बक्सर : गंगा का जलस्तर पिछले आठ दिनों से लगातार बढ़ रहा है। अब उसका उच्चतम स्तर 58.39 हो गया है। पानी के बढऩे का सिलसिला अगर ऐसे ही चलता रहा। तो परेशानी खड़ी होना तय है। यहां का चेतावनी लेबल 59.32 मीटर निर्धारित है। अब पानी इसके बहुत करीब पहुंच गया है।पूछने पर केन्द्रीय जल आयोग के कर्मी कन्हैया कुमार ने कहा बढऩे की गति कमी हुई है। अब तीन घंटे पर जलस्तर में एक सेटी मीटर का इजाफा हो रहा है। एक दिन पहले गति 2 सेमी प्रति घंटे थी। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने दो दिन पूर्व ही गंगा घाटों पर स्नान न करने की चेतावनी जारी कर दी थी। राहत व बचाव दल को छोड़कर किसी तरह की नौका के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कोविड संक्रमित की मौत से उग्र परिजनों ने डाक्टरों को पीटा

  • दो लोग गिरफ्तार, होम आइसोलेशन में था मरीज

बक्सर में कोरोना पॉजिटिव से नेगिटिव हुए व्यक्ति की मौत से हड़कंपबक्सर : पुराना भोजपुर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से उग्र परिजनों ने डुमरांव में रविवार की रात कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर पहुँच ड्यूटी पर तैनात दो डाक्टरों के साथ भीड़ गए बात इतनी बढ़ गई की परिजनों ने चिकित्सकों के साथ मारपीट भी की।

घटना की सूचना डाक्टर लोकेश व जितेन्द्र ने डुमरांव एसडीओ को दी। उस वक्त रात के दस बज रहे थे। सूचना पर पहुंचे एसडीओ हरेन्द्र राम और एसडीपीओ केके सिंह ने पूरे मामले को संभाला। डाक्टरों को कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद नाराज डाक्टर शांत हुए। साथ ही मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछने पर एसडीओ ने बताया कि दो दिन पहले पुराना भोजपुर के 62 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिले थे। उनके घर एंबुलेंस भी भेजी गई थी।

लेकिन, घर में एक आशा कर्मी है। जिसने कहा, हम लोग उन्हें होम आइसोलेशन में रखेंगे। रविवार की शाम उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजन शव को लेकर आइसोलेशन वार्ड पहुंचे। वहां डाक्टरों से मारपीट की। एसडीपीओ केके सिंह ने बताया चिकित्सकों के बयान पर डुमरांव थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो लोग हिरासत लिए गए हैं। जिनके नाम राज जायसवाल और अभिषेक चौधरी है। आशा कर्मी व रजनिकांत सिंह का नाम भी आरोपियों में शामिल है।

ट्रक ने छात्र को कुचला, विरोध में सड़क जाम

बक्सर : टैंकर की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह धनसोई बाजार में हुई। छठवीं कक्षा का छात्र अजीत सिसौंधा गांव के उममाशंकर सिंह का पुत्र था। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। प्रशासन से दोषी के विरूद्ध कार्रवाई और परिवार को मुआवजा देने की मांग उठने लगे। मौके पर पहुंचे धनसोई के थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। बावजूद इसके धनसोई-दिनारा पथ घंटो जाम रहा।

ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह अजीत घर से दूध लेने के लिए निकला था। सेंट्रल बैंक के समीप दिनारा की तरफ जा रहे तेल टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। दोनों पैर कुचल गए। लोग उसे लेकर अस्पताल गए। वहां से वाराणसी रेफर हुआ। लेकिन, वहां जाने से पहले ही रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजन जब वहां से शव को लेकर लौटे तो पूरे गांव में आक्रोश भड़क गया। सड़क पर बेलगाम चलने वाले ट्रक वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी। वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को बुलाने के लिए लोग सड़क जाम कर बैठ गए।

ठोरा में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका

  • तीन थानों के बीच उलझा मामला

बक्सर :ठोरा नदी में रविवार को महिला की लाश मिली। इटाढ़ी पुलिस ने शाम के वक्त उसे खतिबा पुल के पास से बरामद किया। कुछ ही घंटे में उसकी पहचान हो गई। पता चला एक दिन पहले ही इसकी सूचना डुमरांव थाने में परिजनों ने दी थी। गीता जिसकी उम्र महज 23-24 वर्ष होगी। उसका विवाह डुमरांव थाना के दहिगना गांव में धर्मेन्द्र राम के साथ हुआ था। उसका मायका मुफस्सिल थाना के बभनी गांव था।

पूछने पर इटाढ़ी के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। जिस थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज है। वहां भी जानकारी पहुंचा दी गई है। डुमरांव पुलिस की माने तो गीता के ससुराल के कुछ सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ चल रही है। इस घटना की वजह क्या है। यह पूछने पर ग्रामीणों ने कहा। किसी कारण से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार वालों ने शव को ठोरा नदी में फेंक दिया। वे कानूनी पचड़े में नहीं पडऩा चाहते थे।

लान्यस क्लब के अधयक्ष बने अतुल, सचिव अमित केजरीवाल

  • क्लब के सदस्यों ने मनाया 29 वां स्थापना दिवस

बक्सर : लायन्स क्लब ऑफ़ बक्सर गैगेज ने अपना 29 वां स्थापना दिवस मनाया। कोरोना संक्रमण के कारण क्लब के कुछ ही सदस्य इस स्थापना दिवस पर एकत्रित हुए। शेष अन्य ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर एकत्र हो अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अधयक्ष लायन अतुल मेहरोतत्रा एवं संचालन कन्वेंशन चेयरमैन एम जे एफ लायन सुरेश संगम ने की। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर विश्व शांति, महामारी शांति व शहीदों के लिय प्रार्थना की। सभा को संबोधित करते हुए कन्वेंशन चेयरमैन लायन सुरेश संगम ने कहा कि क्लब अपने अन्तराष्ट्रीय मूल कार्य पीडित मानवता की सेवा को जीवंत बनाए हुए है।

लॉकडाउन के दौरान खाद्य पैकेट, सेनटाईजर, मास्क का वितरण कार्य किया गया। वहीं क्लब के अधयक्ष लायन अतुल ने वर्ष 20-21 में सेवा कार्य का लगभग 15 प्रोजेक्ट को सफल बनाने में सबकी सहयोग की अपेक्षा की। क्लब को वर्ष 20-21 के नये पदाधिकारीयो को पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डा अमिताभ चौधरी ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराया।जिसमे अधयक्ष लायन अतुल, सचिव लायन अमित केजरीवाल, कोषाध्यक्ष लायन निगम पांडे बने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उदघाटनकर्ता लायन संजय अवस्थी ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई के साथ अपने कार्यकाल मे सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया । धन्यवाद ज्ञापन लायन विनय ने किया। मौके पर मो जमील, सुधीर सराफ , अखलाक अंसारी, के साथ कई सदस्य वर्चुअल रुप से उपस्थित रहे।

चंद्रकेतु पांडेय