Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending जमुई देश-विदेश बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जमुई के रहने वाले IAS बने लोकसभा में सचिव

देहरादून/जमुई : बिहार के जमुई जिला के रहने वाले रिटायर्ट आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा का सचिव मनोनीत किया गया है। उत्पल कुमार सिंह को सचिव पद पर नियुक्ति की मंजूरी अध्यक्ष ओम बिरला ने दी है। उत्पल कुमार सिंह हाल ही में 31 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं। लोकसभा में सचिव बनाये गए उत्पल कुमार सिंह भारत सरकार के कई विभागों में कई पदों पर काम कर चुके हैं।

उत्पल कुमार की नियुक्ति एक सितंबर से प्रभावी मानी जाएगी। 1986 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रहे उत्पल कुमार पिछले महीने ही 31 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मूल रूप से झारखंड के पाकुर के रहने वाले उत्पल कुमार ने इतिहास विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के साथ ही डेवलपमेंट स्टडीज आईएसएस की शिक्षा ली है।

लोकसभा का सचिव नियुक्त होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्पल कुमार जी की ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के कारण देश की सर्वोच्च संस्था लोकसभा में सचिव पद पर नियुक्त होना उत्तराखंड के लिए भी गर्व का विषय है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोक सभा सचिव पद पर उनके नियुक्त होने से निसंदेह इसका लाभ उत्तराखंड की विधानसभा को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उत्पल कुमार जी ने उत्तराखंड में मुख्य सचिव के पद पर अपनी जिम्मेवारी का ईमानदारी से निर्वहन किया है,उसी प्रकार लोकसभा में भी वे अपनी सेवा प्रदान करेंगे।