पथ दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुई तीन
नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के न्यू अंसार नगर मुहल्ले के पास गैस टैंकलाॅरी व मोटरसाइकिल की टक्कर में मृतकों की संख्या बढकर तीन हो गयी है । गंभीर रूप से जख्मी एक जीवन मौत से जूझ रहा है ।
बताया जाता है कि सदर प्रखंड भदौनी पंचायत छोटी दरगाह के मो फिरोज आलम पिता मो अशरफ, मो शोहराव पिता मो अफजल, मो राजा पिता मो रफीक व मो सोनू पिता मो अरमान शाह मोटरसाइकिल से अकबरपुर के रजहत से घर वापस लौट रहे थे । न्यू अंसार नगर मुहल्ले के पास ओवरटेक करने के प्रयास में मोटरसाइकिल की टक्कर नवादा से रजौली की ओर जा रही गैस टैंकलाॅरी से हो गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मो शोहराव की मौत घटनास्थल पर हो गयी ।
स्थानीय लोगों के सहयोग से शेष तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा लेकिन फिरोज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि मो राजा का इलाज के क्रम में मौत हो गयी। सोनू की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है ।
मौके पर पहुचे बीडीओ शैलेन्द्र कुमार ने मृतक के परिजनों को प्रति 20 हजार रुपये का चेक व मुखिया आव्दा प्रवीण ने प्रति 3 हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं । बीडीओ ने आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रूपये के साथ इंदिरा आवास उपल्ब्ध कराने का आश्वासन दिया ।
मौके पर समाजसेवी प्रिंस तमन्ना, अनवर भट्ट समेत कई लोग मौजूद थे ।
दुर्घटनाग्रस्त टैंकलोरी से जारी है गैस का रिसाव, आवागमन ठप
नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या -31 पर रजौली थाना क्षेत्र के हदहदवा तीखी मोड़ के पास पश्चिम बंगाल के हल्दिया से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जा रही इंडेन गैस टैंक लोरी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। उस दुर्घटनाग्रस्त टैंक लोरी को उठाने के क्रम में 27 अगस्त को उससे गैस का रिसाव चालू हो गया। जिससे बिहार व झारखंड दोनों राज्यों के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।
नवादा के रजौली व कोडरमा की पुलिस ने एनएच 31 पर आवागमन को रोक दिया है। एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा रजौली थाने के चितरकोली चेक पोस्ट पर नवादा की ओर से आने वाले वाहनों को रोका गया है। वहीं झारखंड राज्य की ओर से अंतरराज्यीय बॉर्डर के पास मेघातरी, दिबौर में झारखंड की ओर से आने वाली गाड़ियों को रोका गया है।
बुधवार की रात से ही आवागमन रोके जाने के बाद एनएच-31 पर सैकड़ो वाहनों की कतारें लग गई है। समाचार लिखे जाने तक इंडेन गैस के इंजीनियरों द्वारा अपने टेक्निकल टीम के साथ गैस टैंक लोरी को उठाने की कोशिश जारी थी।
टैंकलोरी से गैस के रिसाव को लेकर एहतियात के तौर पर दोनों राज्यों की ओर से कई दमकल गाड़ियों को वहां तैनात रखा गया है ताकि गैस रिसाव से आग लग जाने पर आपात स्थिति में उस पर काबू पाया जा सके।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को हदहदवा तीखी मोड़ के पास इंडेन गैस कंपनी का गैस टैंकलोरी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। तब आवागमन को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी हो रही थी। लेकिन जब 27 अगस्त को इंडियन गैस के इंजीनियरों ने पलटी हुई गाड़ी को उठाने की कोशिश की तो उससे गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है ।
दो युवकों की करंट लगने से मौत, परिवारों का रोकर बुरा हाल
नवादा : जिले के अकबरपुर एवं पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र में करंट लगने से दो युवकों की मौत की मौत हो गयी है । जिले के अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा पंचायत के बलिया खुर्द गांव में विधुत करंट के चपेट में आने से 17 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गयी।
मुखिया सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि इंटर का छात्र करण कुमार सुरेंद्र पासवान का पुत्र था, वह स्नान कर अपने घर के छत पर गिले कपड़ें धूप में पसारने गया था। इसी दौरान विधुत प्रवाहित तार के सम्पर्क में आने से मुर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा, शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना गुरुवार की दोपहर घटी, इस घटना से परिजन मर्माहत है। इधर जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छातरवार गांव में खेत से भैस लाने के दौरान करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया है।
जानकारी के अनुसार छातरवार गांव निवासी इन्द्र चौरसिया के पुत्र 30 वर्षिय दिलीप चौरसिया गांव के बगल में ढीमरा पर खेत में भैस लाने को गया था। जिसके पास में ही विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। जहाँ से किसानों ने खेत सिंचाई के लिए 440बोल्ट गुजरे बिजली को तार को नीचे गिरा हुआ था, इसी बीच युवक करंट की चपेट में आकर चिपक गया, आसपास के लोगों ने दौड़ कर बिजली बंद की और परिजनों के साथ उसे लेकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल :- युवक की माँ सुनैना देवी, पत्त्नी आशा देवी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जिसे ग्रामीण सांत्वना देने में लगे हैं। इनकी शादी लगभग 11 वर्ष पहले हुई थी। वह गांव में ही रहकर खेती एवं मजदूरी करता था। उसे एक पुत्र एवं एक पुत्री भी है।
दिलीप चौरसिया अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। खेती एवं मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था । घर की माली हालत भी ठीक नहीं है। उसके मौत से 10वर्षीय पुत्र भोनू एवं 07 वर्षीय अंजली अनजान है।
भाई रंजन चौरसिया ने बताया कि मृतक के नाम गांव में कुछ भूमि है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाई जाए ताकि परिवार को कुछ मदद मिल सके। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंपा है ।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत मेसकौर थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है।बताते चले कि स्थानीय थाना की पुलिस सोनपुरा गांव की तरफ जा रहे थे । तभी दोनो चोरो की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी ,तब दोनो अचानक घबरा कर मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगे।तभी पुलिस बलों ने तत्परता दिखते हुए दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले कर आ गई ।
पूछने के दौरान चोरो ने बताया की ग्राम खजुरी ,थाना फतेपुर, जिला गया से यह मोटरसाइकिल चुरा कर लाये हैं। इसकी गाड़ी संख्या है BR02AK/2171 है। दोनों चोरो की पहचान ,सनोज कुमार पिता प्रेमन राजबंशी, ग्राम नारायणपुर थाना वज़ीरगंज जिला गया, जबकि दूसरा नरेश कुमार,पिता जानकी राजवंशी ,ग्राम प्रेम नगर, थाना फतेहपुर जिला गया का रहने वाला है।
दोनो पर मेसकौर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त बातें मेसकौर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया। गौरतलब है कि सोनपुरा गांव में पिछले 3 -4 माह से चोरी संबंधित कई घटना हो चुकी है ।जिसमें एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल और एक सीमेंट दुकान में चोरी हुई है। अब पुलिस प्रशासन सच्चाई का पता लगाने में कितना सफल होती है यह भविष्य बतायेगा।
ठेरासराय के युवकों ने पीडीएस का गेहूं थाने को सौंपा,एमओ ने किसान का गेहूं बताकर छोङा
नवादा : कालाबाजारी रोकने को ले सरकार पीडीएस का खाद्यान्न होम डिलीवरी के माध्यम से सीधे जविप्र विक्रेताओं के दुकानों तक पहुंचा रही है। बावजूद पीडीएस दुकानदारों द्वारा अनाज को व्यवसायियों के हाथों चोरी छिपे बेच दिया जा रहा है।
इस काम में सरकारी कर्मियों की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता। तभी तो जब्त राशन को किसान का अनाज बता मुक्त कर दिया जाता है। कुछ इसी तरह का मामला प्रकाश में आया।
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा पंचायत स्थित ठेरासराय गांव के तीन युवकों दीपक कुमार, रविन्द्र पासवान, मुन्ना कुमार ने कालाबाजारी के लिए झरझरी रिक्शा पर ले जाया जा रहा पीडीएस के गेहूं को थाने को सौंप दिया। वारिसलीगंज बेचने के लिए ले जा रहे आनाज को रास्ते में तीनों युवकों ने झरझरी वाहन का पीछा किया और जनवितरण के गेहूं सहित झरझरी वाहन को थाने पहुंचा दिया। युवकों ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा कि गेहूं उसी गांव के जनवितरण दुकानदार अशोक पासवान का है। जो बराबर जनवितरण का अनाज लाभुकों को नहीं देकर कालाबाजारी करता है।
गेहूं के साथ डीलर पुत्र कमलकांत भी था,जो शेरपुर विद्यालय के समीप मोती महतो की गल्ले की दुकान पर उतारने जा रहा था। परन्तु तीनों युवकों ने अनाज उतारने नहीं दिया। युवकों ने अनाज सहित वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया। झरझरी चालक ने भी स्वीकार किया है कि अनाज डीलर अशोक पासवान का है। जिसका वीडियो बनाया गया है।
दूसरी ओर इस प्रकार की कार्रवाई से कालाबाजारियों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि उसी गांव का रामचंद्र महतो नामक व्यक्ति ने उक्त गेंहू को अपना बताया। जिसके आधार पर अनाज को थाने से मुक्त कर दिया गया ।
नगर में नियमों के पालन में लोग दिख रहे बेपरवाह
- सामान्य दिनों की तरह सड़कों पर दिखने लगी भीड़-भाड़
नवादा : पांच माह से पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। बिहार मे भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। सरकार की ओर से आमजनों की सुरक्षा को लेकर पांच माह से लॉकडाउन कर दिया गया था। सिर्फ आवश्यक सेवा को चालू रखा गया था। और सभी कामकाज ठप पड़ा था। व्यवसाय ठप रहने से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा था।
दैनिक मजदूरी करने वालों को कामकाज ठप रहने से परेशानी हो रही थी। राज्य सरकार ने आमजनों की परेशानी को देखते हुए करीब एक सप्ताह से सभी दुकानों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया। साथ ही सभी यात्री वाहनों का परिचालन शुरू कराने का निर्देश दिया। इसके बाद जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी करते हुए निर्धारित समय से सभी दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया। लेकिन लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
नगर बाजार की सड़कों पर लोगों की काफी भीड़-भाड़ देखी गई। लोग बेपरवाह होकर सड़कों पर घूमते दिखे। नगर के मेन रोड, अस्पताल रोड, विजय बाजार, स्टेशन रोड आदि इलाकों में काफी भीड़-भाड़ दिखा।
पहले तो लोग कोरोना के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। लेकिन अब लोगों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा है। अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए बेपरवाह होकर सड़कों पर घूमते नजर आए। लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। एक साथ कई लोग सड़कों पर बातचीत करते दिखे। सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा बाइक व अन्य वाहन भी दौड़ते दिखे। कोरोना के प्रति लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
खड़सारी पंचायत के ग्रामीणों ने कहा, रोड नहीं तो वोट नहीं
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के ग्राम पंचायत खड़सारी में खराब सड़क का मुद्दा गरमाने लगा है। इसे लेकर पंचायत की समस्त जनता एकजुट हो गई है।
पंचायत के कई गांव के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय खड़सारी परिसर में बैठक कर इस बदहाल सड़क को चुनावी मुद्दा बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय से महज 30 किमी दूर ग्राम पंचायत खड़सारी के ग्रामीण 25 वर्षों से सड़क की मांग कर रहें हैं। ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब दे चुका है। ग्रामीणों ने अब सड़क नहीं बनने पर विधान सभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत को सड़क से जोड़ने के लिए कई बार सर्वे भी हुआ, लेकिन निर्माण की दिशा में कोई कार्य नहीं हो सका है। सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों का शासन-प्रशासन से विश्वास उठ चुका है। गांव में यातायात, रोजगार आदि सुविधाएं न होने से लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। लोगों में सड़क को लेकर खासा आक्रोश दिखा।
क्या है मामला :
दरअसल, जम्हरिया से खड़सारी, इन्द्रनगर से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पलसा एवं संसार नगर से नहर रोड की हालत बहुत ही खराब है। इस रोड में प्रवेश करना किसी भी वाहन चालकों या फिर राहगीरों के लिए खतरे से कम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण पिछले दो दशकों से नहीं हुआ है। सड़क के बीचों -बीच सैकड़ों जगहों पर गड्ढे हैं। बारिश के दिनों में इस सड़क पर जलजमाव हो जाता है और कीचड़ से भी लोगों को फजीहतों का सामना करना पड़ता है।
कहते हैं ग्रामीण
ग्राम पंचायत खड़सारी के पूर्व मुखिया डॉ. मुंद्रिका सिंह बताते हैं कि पक्की सड़क नहीं बनने के कारण गांव का विकास अधूरा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यापार जैसे कई कार्य नहीं हो पाते हैं।
मामले को लेकर ग्रामीण जनता ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी पत्राचार किया गया है परंतु स्थिति यथावत है। आगामी विधान सभा चुनाव में वोट का बहिष्कार लोग कर रहे हैं। जिसका मैं समर्थन करता हूं।
बैठक में ग्रामीण महेश मंडल,योगेन्द्र मंडल ,मनोज मंडल , परमेश्वर मंडल , बनारस यादव , आनंदी यादव ,कालो यादव , मथुरा यादव, रामचंद्र यादव , केशो यादव ,जनार्धन मिस्त्री ,निरंजन मिस्त्री ,कांता सिंह , सियावर सिंह ,दीना सिंह, गिरजानंद सिंह, अमरनाथ सिंह,मंजीत,मोनू,रौशन,अजय कुमार , यासीन मांझी ,बिदा मांझी ,श्याम सुन्दर मांझी , राजाराम रविदास , बनारस रविदास , श्रवण रविदास , डोमी रविदास ,संजय पासवान , सुदर्शन पासवान, भोला पासवान , विनोद पासवान आदि ने बताया कि शासन प्रशासन खड़सारी की उपेक्षा कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव में कोई भी ग्रामीण हिस्सा नहीं लेंगे।
कहते हैं अधिकारी
सड़क की समस्या से सबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों से अवगत करा दिया गया है। बहुत जल्द ही आदेश पारित होने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदाताओं से भी वोट बहिष्कार नहीं करने की अपील की है।
संजीव कुमार झा, सीओ, कौआकोल, नवादा:
भाई-बहन का त्योहार करमा पूजा कल, त्यौहार की तैयारी में जुटी बहनें
नवादा : जिले में भाई- बहन का त्यौहार करमा पर्व कल 29 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा। यह पर्व भादो महीने के शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। करमा पर्व का पूरे साल इंतजार रहता है । इसे काफी हर्षोल्लास से मनाते हैं। यह भाई-बहन का पर्व है। बहनें, भाई की सुख-समृद्धि के लिए पूजा करती हैं। भाइयों का भी दायित्व होता है कि वे बहनों का ख्याल रखे अौर उनकी रक्षा करे।
पूजा विधि:
घर के आंगन में जहां साफ-सफाई किया गया है वहां विधिपूर्वक करम डाली को गाड़ा जाता है। उसके बाद उस स्थान को गोबर से लीपकर शुद्ध किया जाता है। बहनें सजा हुआ टोकरी या थाली लेकर पूजा करने हेतु आंगन या अखाड़ा में चारों तरफ करम राजा की पूजा करने बैठ जाती हैं। करम राजा से प्रार्थना करती है कि हे करम राजा! मेरे भाई को सुख समृद्धि देना। उसको कभी भी गलत रास्ते में नहीं जाने देना। यहां पर बहन निर्मल विचार और त्याग की भावना को उजागर करती है। यहां भाई-बहन का असीम प्यार दिखाई देता है। यह पूजा गांव की बुजुर्ग महिला कराती है।
करमा की कथा:
कहा जाता है कि कर्मा और धर्मा दो भाई थे। दोनों बहुत मेहनती व दयावान थे। कुछ दिनों बाद कर्मा का विवाह हो गया। उसकी पत्नी अधर्मी और दूसरों को परेशान करने वाले विचार की थी। यहाँ तक की वह धरती माँ के ऊपर ही माड़ पसा देती थी, जिससे कर्मा को बहुत दुःख हुआ। वह धरती माँ की पीड़ा से बहुत दुखी थी और इससे नाराज होकर वह घर से चला गया। उसके जाते ही सभी के भाग्य फूट गए, दुर्दिन आ गए और वहां के लोग दुखी रहने लगे।
धर्मा से लोगों की परेशानी नहीं देखी गयी और वह अपने भाई को खोजने निकल पड़ा। कुछ दूर चलने पर उसे प्यास लग गयी आस पास कही पानी न था दूर एक नदी दिखाई दिया। वहां जाने पर देखा की उसमे पानी नहीं है। नदी ने धर्मा से कहा की जबसे कर्मा भाई यहाँ से गए हैं तबसे हमारा कर्म फुट गए है । यहाँ का पानी सुख गया है , अगर वे मिले तो उनसे कह देना। कुछ दूर जाने पर एक आम का पेड़ मिला उसके सारे फल सड़े हुए थे, उसने भी धर्म से कहा की जब से कर्मा गए है तब से हमारा फल ऐसे ही बर्बाद हो जाते है। अगर वे मिले तो उनसे कह दीजियेगा और उनसे उपाय पूछ कर बताईयेगा।
धर्म वहां से आगे बढ़ गया आगे उसे एक वृद्ध व्यक्ति मिला । उन्होंने बताया की जबसे कर्मा यहां से गया है उनके सर के बोझ तबतक नहीं उतरते जबतक ३ -४ लोग मिलकर न उतारे। सो यह बता कर्मा से बात कर निवारण के उपाय बताना । धर्म वहाँ से भी आगे बढ़ गया आगे उसे एक महिला मिली । उसने बताई की कर्म से पूछ कर बताना की जबसे वो गए हैं खाना बनाने के बाद बर्तन हाथ से चिपक जाते है सो इसके लिए क्या उपाय करें।
धर्म आगे चल पड़ा, चलते चलते एक रेगिस्तान में जा पहुंचा वहां उसने देखा की कर्मा धुप व गर्मी से परेशान है उसके शरीर पर फोड़े पङे हैं और वह ब्याकुल हो रहा है। धर्म से उसकी हालत देखी नहीं गयी और उसने करम से आग्रह किया की वो घर वापस चले, तो कर्मा ने कहा की मैं उस घर कैसे जाऊ जहाँ मेरी पत्नी जमीं पर माङ फेक देती है। तब धर्म ने वचन दिया की आज के बाद कोई भी महिला जमीं पर माङ नहीं फेंकेगी। फिर दोनों भाई वापस घर की ओर चला तो उसे सबसे पहले वह महिला मिली ।उससे कर्मा ने कहा की तुमने किसी भूखे को खाना नहीं खिलाया था इसी लिए तुम्हारे साथ ऐसा हुआ। आगे कभी ऐसा मत करना सब ठीक हो जायेगा।
अंत में नदी मिला तो कर्मा ने कहा की तुमने किसी प्यासे को साफ पानी नहीं दिया । आगे कभी किसी को गन्दा पानी मत पिलाना। आगे कभी ऐसा मत करना तुम्हारे पास कोई आये तो साफ पानी पिलाना। इस प्रकार उसने सबको उसका कर्म बताते हुए घर आया और पोखर में कर्म का डाल लगा कर पूजा किया। उसके बाद पुरे इलाके में पुनः खुशहाली लोट आई और सभी आनंद से रहने लगे। कहते है की उसी को याद कर आज कर्मा पर्व मनाया जाता है ।
पथ दुर्घटना में दो की मौत,दो जख्मी
नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के न्यू अंसार नगर मुहल्ले के पास गैस टैंकलाॅरी व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस क्रम में प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करायी है।
बताया जाता है कि सदर प्रखंड भदौनी पंचायत छोटी दरगाह के मो फिरोज आलम पिता मो अशरफ, मो शोहराव पिता मो अफजल, मो राजा पिता मो रफीक व मो सोनू पिता मो अरमान शाह मोटरसाइकिल से अकबरपुर के रजहत से घर वापस लौट रहे थे । न्यू अंसार नगर मुहल्ले के पास ओवरटेक करने के प्रयास में मोटरसाइकिल की टक्कर नवादा से रजौली की ओर जा रही गैस टैंकलाॅरी से हो गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मो शोहराव की मौत घटनास्थल पर हो गयी ।
स्थानीय लोगों के सहयोग से शेष तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा लेकिन फिरोज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । शेष की स्थिति गंभीर बनी हुई है । मौके पर पहुचे बीडीओ शैलेन्द्र कुमार ने मृतक के परिजनों को प्रति 20 हजार रुपये का चेक व मुखिया आव्दा प्रवीण ने प्रति 3 हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं । बीडीओ ने आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रूपये के साथ इंदिरा आवास उपल्ब्ध कराने का आश्वासन दिया । मौके पर समाजसेवी प्रिंस तमन्ना, अनवर भट्ठियों समेत कई लोग मौजूद थे ।
विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के काशीचक विद्युत प्रशाखा कनीय अभियंता अवनीश कुमार की लिखित तहरीर के आलोक में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमे अनयपर ग्रामीण अर्जुन चौहान के पुत्र बिन्दी चौहान को नामजद किया गया है । पुलिस ने भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है ।
इस बाबत जेई अवनीश कुमार ने बताया कि देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में अनयपर गांव में छापामारी की गई । जिसमें शिव मंदिर के समीप सड़क के दोनों ओर लीज पर लिये गए तालाब में बिंदी चौहान को एलटी लाइन में अवैध रूप से टोका फँसाकर दो एचपी के मोटर से पानी भरते पाया गया । उनके इस कृत्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी को 254922 /- रुपये की क्षति अनुमानित हैं ।
यहां बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में अवैध रूप से टोका फँसाकर रोजाना सैकड़ों हीटर और मोटर चलाया जा रहा है । जिससे लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है । छापेमारी से विद्युत चोरी करनेवाले ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है ।
बीसीओ ने बैठक कर कृषि योजनाओं को पूर्ण कराने का दिया निर्देश
नवादा : शुक्रवार को सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सहकारिता कार्यालय में सभी पन्द्रह पैक्स अध्यक्ष के साथ सहकारिता पदाधिकारी ने बैठक किया। बैठक में मुख्यमंत्री कृषि संयंत्र योजना को संचालित करने के साथ साथ संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर योजनाओ को संचालित करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली के तहत भी संचालित योजना को धरातल पर संपूर्ण रूप उतारे जाने व संचालित किए जाने का निर्देश दिया।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजकुमार कोलडीहा, सुरेश यादव, उमेश प्रसाद, राजो प्रसाद, राजेश्वर यादव, चंद्रिका यादव, ललन चौधरी, संतोष सिंह भोला यादव आदि पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।
भूमि ब्रोकर के घर चोरी,सात लाख नकद समेत चार लाख का जेवरात उड़ाया
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा ग्रामीण सह जमीन कारोबारी अंनत कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध 26 अगस्त की रात्रि घर में घुसकर सात लाख नकदी समेत चार लाख के जेवरात की चोरी कर लेने का मुकदमा वारसलीगंज थाना में दर्ज कराया है।
पीड़ित द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मैं पटना में रहकर जमीन का कारोबार करता हूं। उक्त रात्रि गांव स्थित घर में मां और बहन सोई हुई थी। तभी अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस कर गोदरेज में रखा हुआ छह लाख पचास हजार नगदी सहित बक्से में रखा हुआ चार लाख रुपया का जेवरात लेकर फरार हो गया।
आवेदन में कहा गया है कि 27 की सुबह मां और बहन के जगने के बाद घर में सामान तीतर बितर व दरवाजा खुला देखकर चोरी होने के शक पर घर में रखे हुए रुपए और जेवरात जाकर देखा तब गोदरेज व बक्सा खुला हुआ पाया और सामान गायब था।चोरी होने की जानकारी के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मुकदमा दर्ज होते पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अवैध बालू लदा ट्रक सहित दो धंधेबाज धराया, भेजा गया जेल
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की बरनावा-गोपालपुर मोड़ के समीप भागवतबिघा गांव से शुक्रवार की सुबह वारिसलीगंज पुलिस और खनन अधिकारी की संयुक्त कार्यवाई में अवैध बालू लदा एक ट्रक सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जिला खनन कार्यालय के सहायक निदेशक विजय प्रसाद सिंह के आवेदन पर वारिसलीगंज थाना में अवैध बालू लदा ट्रक मालिक सहित पकड़े गए आरोपी नालंदा जिला के राजगीर निवासी संतोष कुमार व नारदीगंज निवासी नीतीश कुमार के विरुद्धअवैध बालू खनन में लिप्त होने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
घर के पास खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने उड़ाया
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर निवासी विनोद कुमार ने अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का आवेदन वारसलीगंज थाना को दिया है।
थाना को दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि गुरुवार की शाम अन्य दिनों की तरह घर के आगे बाइक खड़ी कर घर के अंदर सोने चला गया था । सुबह जागने के बाद देखा तो बाइक गायब था।
बता दें कि वारिसलीगंज में बाईक चोर का गिरोह काफी दिनों से सक्रिय है । जो घर के आगे या बाजार के स्कूल कालेजो में परीक्षा के दौरान या फिर बैंक आदि के निकट से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। लॉकडाउन के दौरान पिछले 2 महीनों तक बाइक चोरी में कमी आई थी ।लेकिन अन लाॅक होते ही बाइक चोरी की घटना में फिर से तेजी आ गई है।