Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

27 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

मतदाता जागरूकता को ले बैठक

नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन2020 के सफल आयोजन हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता को जागरूक किया जा रहाहै। जिले भर में मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला, अनुमंडल, प्रखंड,पंचायत एवं टोला स्तर पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है।

जीविका के माध्यम से सभी ग्राम संगठनों द्वारा मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा अभियान चलाकर आम मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सुश्री ईशा गुप्ता के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने केन्द्रों पर मतदाता को जागरूक करेंगे।

जिले भर में मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां शुरू की गयी है। जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को बताया जा रहा है कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें।

कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं साबुन से हाथ धोने के लिए भी आम मतदाता को प्रेरित किया जा रहा है ताकि मतदाता को संक्रमण से बचाया जा सके।

विधायक ने कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारी में जुटने का किया आह्वान

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेव इंटर विद्यालय में गुरुवार को हिसुआ विधानसभा के नेमदारगंज मंडल के दस पंचायतों की भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार विधानसभा सचेतक सह हिसुआ विधायक अनिल सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने संयुक्त रुप से किया। सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष तपेश सिंह ने तथा मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व पंस सदस अश्विनी कुमार गुप्ता ने किया।

विधायक ने सम्मेलन मे उपस्थित भाजपा कार्यकताओ को संवोधित करते हुए कहा बिहार में पिछले पन्द्रह वर्षों में जो विकास हुआ उसे घर घर पहुंचाना है । भाजपा हमेशा से अनुशासित पार्टी रही है और इसके कार्यकर्ता भी काफी संयमित एवं अनुशासित हैं। जबकि अन्य दलों में ऐसी बात नहीं है । भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्ग और समुदाय के लोगों को साथ लेकर चल रही हैं। आज 15 बर्षों में बिहार का जो विकास हुआ वह किसी से छिपा हुआ नहीं हैं।

हिसुआ में विधायक रहते हुए मैंने हिसुआ, नरहट, अकबरपुर में विकास की गति को बढ़ाया हैं। जिसका सारा श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को जाता हैं। वरसात के दिनों में कई ऐसे गांव हैं। जहां नदी रहने के कारण लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कई कई दिनों तक समाप्त हो जाता था। उन गांवों को जोड़ने के लिए नदियों पर पुल का निर्माण,गांवों में सड़कों का पक्कीकरण कराया गया। इसके अलावे कई ऐसे कार्यों को करवाया गया जिसे लोग असंभव माना करते थे।
उन्होंने कहा अब अगली लङाई नेमदारगंज को प्रखंड का दर्जा दिलाने की है । अगर एनडीए सत्ता में आयी तो इसका बनना तय है । जल्द ही यहां थाना काम करना आरंभ कर देगा । इसके लिए एसपी से सम्पर्क किया जा रहा है ।

विधायक ने नेमदारगंज में हो रहे भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में दस पंचायतों के ग्रामीण के शामिल होने पर कहा कि आज विकास के बदौलत ही इस कारोना काल में भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि इस बार बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता अनुशासित हैं।

मौके पर हिसुआ विधानसभा के चुनाव प्रभारी सतीश कुमार सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि उदय सिंह, अकबरपुर मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिंह, पूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह, सरपंच शारदा कुमारी, अनिल साव, महेंद्र चौहान, बब्लू सिंह, वृजनंदन प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकता मौजूद थे।

दलित महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेस्कौर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की एक महिला ने सिरदला थाना में मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है।  बताया जाता है कि बुधवार कि संध्या अपने घर के समीप ठेला पर अंडा बेच रही महिला से रंगदारी में अंडा नहीं देने पर बेरहमी पूर्वक मारपीट कर दस हजार रुपये नगद, एक सोना का चैन छीन लेने का आरोप लगायी है।

पीड़ित महिला के पति निक्की चौधरी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मिर्जापुर गांव के ही सुजीत नयन,बबलू कुमार,पंकज कुमार,बजरंगी कुमार,मुसाफिर यादव, के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है।

प्रधान शिक्षिका कि पिटाई,प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के सिरदला प्राथमिक विद्यालय थानू बिगहा में कार्यरत प्रधान शिक्षिका रूबी कुमारी के द्वारा तीन वर्ष के बच्चे का ना लिखने से इंकार करने के आरोप में गांव के ही कुछ लोगों ने जाती सूचक गली देकर अभद्र व्यवहार करने के आरोप में प्राथमिक दर्ज करायी है।

डोहरा गांव निवासी मनोज चौधरी की पत्नी शिक्षिका के अनुसार विद्यालय पहुंचते ही गांव के बीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव के द्वारा तीन वर्ष के बच्चे का नाम लिखने का दबाव बनाया। नियम के अनुसार छ वर्ष के ही बच्चा का नाम लिखने का प्रावधान है। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि एस सी एकट के तहत सिरदला थाना में आरोपितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है।

मोटरसाइकिल से हुआ पंकज हत्याकांड का खुलासा

  • 50 हजार सुपारी लेकर की गयी हत्या

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह गंगटा के पंकज हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है । इस क्रम में हत्यारा को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के आधार पर हत्याकांड का खुलासा किया गया । हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नगर थाना क्षेत्र के गोन्दापुर के प्रमोद यादव की थी जिसे डेढ वर्ष पूर्व उसने अकबरपुर गोसांयबिगहा के शातिर अपराधी मेवालाल विश्वकर्मा के यहां बेच दिया था। प्रमोद को बुधवार की देर रात हिरासत में लेते ही उसने मेवालाल के हाथों मोटरसाइकिल बेचे जाने की बातें कबूल की। प्रमोद की निशानदेही पर मेवालाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया ।

दो वर्ष पूर्व जेल में हुई थी दोस्ती:- बब्लू व मेवालाल दो वर्ष पूर्व 2018 को जेल में बंद थे। दोनों के बीच दोस्ती न केवल दोस्ती हुई बल्कि एक दूसरे का साथ देने का वादा किया था ।

जमीन थी परती:

चूंकि पंकज पिछले चार वर्षों से भोला सिंह को जमीन जीतने नहीं दे रहा था जिसके कारण पूरा परिवार परेशान था। ऐसे में वह राह का रोङा बना था। इस बीच अविनाश रामनवमी के अवसर पर मेवालाल के साथ गंगटा गया था। तब रामनवमी का झंडा गाङने के क्रम दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी। आठ अगस्त को बनी योजना:-परेशान अविनाश व मेवालाल की मुलाकात आठ अगस्त को नवादा के गोवर्धन मंदिर के पास हुई ।

वहां पंकज की हत्या की न केवल योजना बनी बल्कि पचास हजार रुपये में सौदा तय हुआ । राशि का अग्रिम भुगतान नौ अगस्त को गोसांयबिगहा में मेवालाल के घर पर किया गया ।

पहले की रेकी:

चूंकि पंकज नवादा में रहकर प्रतिदिन दरियापुर सोलर पावर प्लांट पर सुबह मोटरसाइकिल से जाया करता था। इसलिये एक सप्ताह से अविनाश व बब्लू ने उसकी रेकी आरंभ की । इस क्रम में मेवालाल की मोटरसाइकिल का उपयोग आरंभ किया गया।

मंगलवार को हत्या को दिया अंतिम रूप:

हत्या की योजना मंगलवार की सुबह करना तय हुआ । अविनाश ने अपने साला गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के बकसोती के सनोज सिंह को मेवालाल को लाने की जिम्मेदारी दी। मंगलवार सुबह सभी बरेब मोङ पर जमा हुए तथा अविनाश ने वहीं मेवालाल को शस्त्र व कारतूस सौंपा । पंकज के आते ही मोटरसाइकिल से पीछा किया । धंधारी पुल के पास पहुंचते ही अविनाश ने उसे पीछे से एक गोली मारी। गोली जांघ में लगते ही वह मोटरसाइकिल छोङ भागने लगा तभी मेवालाल ने एक एक कर छह गोलियां मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी ।

खराब हो गयी मोटरसाइकिल:

घटना के बाद मेवालाल को सनोज सिंह ने अपनी मोटरसाइकिल से बरेब मोङ के पास लाकर छोङ दिया जहां से वह घर चला गया । जबकि दोनों भाई अविनाश व बब्लू मेवालाल की मोटरसाइकिल से भागने के क्रम में मोटरसाइकिल खराब हो गया । दोनों खराब मोटरसाइकिल को छोड़ मृतक का मोटरसाइकिल ले वहां से हिसुआ की ओर फरार हो गये तथा मोटरसाइकिल को फुलमा- खानपुर पथ पर खानपुर पुल के पास छोड़ दिया जिसे पुलिस ने बरामद किया है ।

इस प्रकार हत्यारा की मोटरसाइकिल से हत्या का न केवल राजफाश हुआ बल्कि हत्यारा को गिरफ्तार किया जा सका। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गये प्रमोद को 164 के तहत बयान के न्यायालय भेजा गया है । बयान के बाद न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी । शेष अभियुक्तोंकी गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

नल-जल सप्लाई रूम में लटका ताला, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत वारिसलीगंज के वार्ड संख्या 18 स्थित विशुनपुर गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एवं शहरी विकास योजना के तहत हर घर नल का जल उपलब्ध करवाने को ले संवेदक द्वारा करवाया बोरिग के कमरे में पिछले एक माह से ताला बंद है। ताला बंद रहने एवं स्टार्टर जल जाने के कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण विजय यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के द्वारा नल जल योजना के लिए डीप बोरिग एवं सप्लाई रूम भी बना दिया गया है। परन्तु विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीणों को पानी के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशुनपुर गांव के प्रत्येक घरों में पेयजल आपुर्ति के लिये पाइप भी बिछा दिया गया है। परन्तु पानी की सप्लाई बंद रहने के कारण ग्रामीणों को काफी फजीहत हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग पेयजल के लिये स्वंय व्यवस्था किये हुये है। परन्तु गरीब परिवारों को पीने के पानी को ले काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस संबंध में कई बार नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया है। परन्तु अबतक इस दिशा में कोई पहल नही हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के लाखों रुपया खर्च के बाबजुद हम ग्रामीणों को पेयजल का लाभ नही मिल पा रहा है।बता दें कि सरकार ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के प्रत्येक घरों में पेयजल आपूर्ति के लिये अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण योजना पेयजल योजना है परन्तु विभागीय लापरवाही के कारण पेयजल समस्या जस की तस बनी हुई है।

कहते हैं पदाधिकारी

कनीय अभियंता के द्वारा मामले की जांच की गई है। बोरिग कराए गए सप्लाई रूम में समीप की रहने वाली एक महिला के द्वारा ताला लगा दिया गया है। जबकि संवेदक के द्वारा किसी अन्य ग्रामीण को बोरिग चलाने की जबाबदेही सौंपी गई है परन्तु नजदीक घर होने का हवाला देकर अपने माध्यम से महिला के द्वारा सप्लाई रूम की चाभी रखने का प्रयास किया जा रहा है। संवेदक को पांच वर्षों तक योजना क्रियान्वयन के रख रखाव की जिम्मेवारी दी जाती है। संवेदक अपने स्तर से उसका रख रखाव भी करवाते हैं। अगर जबरन किसी व्यक्ति के द्वारा पेयजल आपूर्ति में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा। उपेंद्र प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, वारिसलीगंज, नवादा।

दीवार गिरने से महिला व बालिका जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के पैंगरी पंचायत की दरियापुर निवासी अनिल रावत की 14 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी व मकनपुर पंचायत की कोल्हाबीघा निवासी रंजीत यादव की पत्नी सविता देवी के ऊपर बुधवार की सुबह दीवार गिर जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

जख्मी का इलाज करवाने वारिसलीगंज पहुंचे दरियापुर ग्रामीण अनिल रावत ने बताया कि सुबह 8 बजे पुराने ईंट मिट्टी की बनी दीवार के पास ही छोटी खाना बना रही थी। तभी पुरानी दीवार भरभरा कर बालिका के शरीर पर गिर गया। जिससे लड़की दब गई । इसी बीच दीवार गिरने की आवाज सुनकर अगल -बगल के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची के ऊपर गिरा हुआ दीवार हटाकर उसे इलाज के लिए वारिसलीगंज स्थित निजी नर्सिंग होम लाया गया।

दूसरी ओर कोल्हाबिघा ग्रामीण कमलेश कुमार ने बताया कि मेरी भाभी सविता देवी घर के अंदर बैठी हुई थी। तभी बगल के मकान के मिट्टी का पुराना दीवार पास के कच्चा दीवार पर जा गिरा जिससे दूसरी तरफ दीवार के पास बैठी 45 वर्षीय महिला सविता देवी दबाकर बुरी तरह जख्मी हो गई। बता दें की रात्रि काफी तेज बारिश क्षेत्र में हुई है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों पुराना और जर्जर मकान धराशाई हो गया है।

दोनों परिवारों को नहीं मिल सका आवास -दरियापुर ग्रामीण अनिल रावत ने बताया कि ईट और मिट्टी से बना तीन कमरा में हमलोग सपरिवार सात लोग रहते हैं। बताया गया कि पैंगरी पंचायत से अभी तक आवास नहीं दिया गया है।जबकि कोल्हा बिघा निवासी रंजीत यादव को भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।

बता दें कि प्रखंड के पंचायत में बहुत ऐसे गरीब परिवार हैं। जिनके रहने के लिए आज भी मिट्टी व फूस से घर बना हुआ है। बावजूद सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं आवास योजना के लाभ से वंचित हैं।

किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया, अधिक कीमत पर खरीदनें को विवश हैं किसान

नवादा : सरकार की ओर से खरीफ फसल के लिए पूरे बिहार में यूरिया संकट नहीं होने का दावा किया जा रहा है। साथ ही हरेक जिले में कृषि विभाग में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध होने का भी दावा किया जा रहा है।

कृषि विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्य के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके कारण किसानों को जरूरत के मुताबिक उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। किसानों को जरूरत के मुताबिक अबतक उर्वरक उपलब्ध नहीं हो सका है। किसान उर्वरक के लिए बिस्कोमान व विभागीय कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं। किसानों को यूरिया संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

जिले में यूरिया बिक्री के हैं चार केंद्र

कृषि विभाग की ओर से यूरिया बिक्री के लिए जिले के चार लाइसेंसी दुकानदारों को जिम्मेवारी सौंपी गई थी। साथ ही चार स्थानों पर केंद्र का संचालन किया जा रहा था। लेकिन किसानों की शिकायत के बाद जांचोपरांत एक केंद्र का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। और तीन केंद्र से सरकारी दर पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।

2020-21 में 25 हजार 600 एमटी का है लक्ष्य

जिला कृषि विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 में 25 हजार 600 एमटी का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अबतक यूरिया समेत अन्य उर्वरक 10 हजार 060.93 एमटी उपलब्ध हो सका है। जो 50 फीसद से भी कम है।

कहते हैं किसान

सदर प्रखंड के महुली गांव के राजेंद्र प्रसाद, सिसवां के रंजीत कुमार समेत कई किसानों ने बताया कि नवादा बिस्कोमान कार्यालय से कई दिनों से यूरिया लेने के लिए आ रहे हैं। लेकिन यूरिया उपलब्ध नहीं है। धान की फसल में समय पर यूरिया देना जरूरी है। बाजार में यूरिया अधिक कीमतों पर बेची जा रही है। अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

कहते हैं अधिकारी

किसानों को सरकारी दर पर जरूरत के हिसाब से यूरिया व अन्य उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में किसानों की सुविधा के लिए चार बिक्री केंद्र खोला गया था। जिसमें किसानों की शिकायत पर जांच में दोषी पाए जाने पर एक केंद्र को रद्द कर दिया गया। विभाग की ओर से 2020-21 में यूरिया समेत अन्य उर्वरक 25 हजार 800 एमटी का लक्ष्य रखा गया है। अबतक 10 हजार 060.95 एमटी उपलब्ध कराया गया है। विभाग की ओर से 6 हजार एमटी की मांग की गई है। ऐसे किसानों को फसल में जरूरत के हिसाब से उर्वरक का उपयोग करना चाहिए। किसानों को विभाग की ओर से समय पर यूरिया व अन्य उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। अरविद कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी,नवादा:

रोह-रूपौ पथ पर तीन दिनों से लग रहा जाम, लोग परेशान

  • ठेकेदार की मनमानी का दंश झेल रहे यात्री

नवादा : जिले के रोह-रूपौ पथ पर नवादा से आने के क्रम में ओहारी-पचम्बा मोड़ के पहले लगातार तीन दिनों से महाजाम लग रहा है। जिसके कारण इस पथ से सफर करने वाले लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के अलावा पैदल यात्रा करने वाले लोगों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। परन्तु लोगों के इस परेशानी की ओर न तो प्रशासन का ध्यान जा रहा और न तो सड़क बनाने वाले ठेकेदार का ध्यान जा रहा है।

तीन दिनों से लग रहे इस जाम के बाबजूद प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है। गुरूवार को ओहारी-पचम्बा मोड़ के पहले निर्माणाधीन पुल के पास मिट्टी भराई नहीं होने के कारण लोडिग ट्रैक्टर अहले सुबह से ही फंसा हुआ था। जिसके कारण इस मार्ग से दोपहिया वाहनों का भी आवागमन ठप था। ट्रैक्टर को हटाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ। तब लोगों ने राहत की सांस ली।

इसके पूर्व मंगलवार की सुबह इसी स्थान पर एक ट्रक फस गया था। जिसके कारण पूरे दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग दो माह से पुल के पास सीमेंट का नाला डालने के लिए खोदाई किया गया है। परंतु न तो होम पाईप डाला गया है और ना ही ठीक ढंग से खुदाई स्थल को भरा गया है। जिसके कारण ही आए दिन यहां पर गाड़ियां फंसती और जाम लगती है।

तीन दिनों से लग रहे भीषण जाम को हटाने के लिए यहां प्रशासन नहीं पहुंच रही है। जिसके कारण लोग भगवान भरोसे किसी तरह यातायात को सामान्य कर रास्ता सुगम बनाने को विवश हो जाते हैं। जिसके कारण जाम में फंसे लोगों का गुस्सा भी चरम पर पहुंच रहा है। यात्री गाड़ियों में भरकर आने वाले यात्रियों को यहां से पैदल ही रोह तथा नवादा की ओर प्रस्थान करना पड़ता है।

नरहट प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

  • 14 में 10 पंचायत समिति सदस्यों ने खोला मोर्चा

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड प्रमुख किरण देवी की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। 14 में 10 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस देकर विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिए गए आवेदन में कहा गया है कि प्रमुख पंचायत समिति में अपना बहुमत खो चुकी है। विगत एक वर्ष से पंचायती राज अधिनियम के तहत नियमित रूप से पंचायत समिति की बैठक नहीं हो रही है। जिसके कारण पूरे प्रखंड का विकास कार्य अवरुद्ध है। प्रमुख विकास कार्य के प्रति सजग एवं संवेदनशील नहीं हैं। उपरोक्त कारणों से पंचायत राज अधिनियम 2006 के सुसंगत धाराओं के तहत प्रमुख के पद पर बने रहने के योग्य नहीं है।

सूत्र बताते हैं कि वर्तमान प्रमुख के खेमे में ताल मेल नहीं है, जिसके कारण विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिन्होंने प्रमुख बनाने में काफी मशक्कत किया था ,आज वही दूसरे खेमे वाले समिति सदस्य के सिर ताज सुशोभित करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। अब देखना है कि अविश्वास प्रस्ताव के दिन क्या गुल खिलता है। फिलहाल प्रमुख की कुर्सी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए ऑफिस में आवेदन पत्र जमा किया गया है। प्रमुख के पास तिथि निर्धारण के लिए संचिका भेजी गई है । तिथि निर्धारण के बाद बैठक की सूचना पंस सदस्यों को भेजी जायेगी ।

चोरी की सफारी वाहन पर बोलेरो का नंबर, पकड़ाया

नवादा : जिले के पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल कार्यालय के समीप वाहन जांच के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने एक चोरी की सफारी गाड़ी जब्त किया।

मौके पर वाहन चला रहे पकरीबरावां निवासी सुनील प्रसाद वर्मा के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि वाहन जांच के दौरान आगे बिना नम्बर प्लेट की रही सफारी गाड़ी को रोक कर जांच के लिए उसके कागजात की मांग की गई। गाड़ी चला रहे विकास कुमार नामक युवक द्वारा प्रस्तुत कागजात की जांच की गई तो कागजात फर्जी पाया गया। गाड़ी के पीछे लगे नम्बर प्लेट एवं प्रस्तुत कागजात पर अंकित नम्बर बोलेरो की पाई गई। इसके साथ ही गाड़ी मालिक के नाम और कागजात पर अंकित नाम भी अलग अलग पाए गए।

उन्होंने बताया कि वाहन के कागजात फर्जी हैं। वाहन चालक से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य बिदुओं पर भी जांच कर रही है। गिरफ्तार विकास कुमार ने पूछताछ में बताया कि पिछले वर्ष ही उसने पकरीबरावां से ही एक लाख अस्सी हजार रुपए में गाड़ी खरीदी थी और तब से इसे चला रहा था।

बता दें कि पिछले एक माह में पकरीबरावां एसडीपीओ ने वाहन जांच के दौरान चोरी के तीन वाहनों को जब्त किया है। इससे पहले दो बोलेरो की जब्ती हुई थी, जिसमें एक के नम्बर प्लेट पर बाइक का नम्बर अंकित था।

दस लीटर महुआ शराब के साथ मां -बेटा गिरफ्तार

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के चौकियां पंचायत स्थित बहादुर टोला बैरियाडीह गांव में एस अाई गोविंद सिंह ने बुधवार कि संध्या छापेमारी कर दस लीटर अवैध महुआ शराब के साथ फुलमंती देवी एवम् उनके पुत्र सुनील कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उक्त जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि सूचना मिली कि बैरियाडीह में शराब पीकर कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं। छापेमारी से पूर्व सभी पियक्कड़ फरार हो चुका था। मां बेटे के विरूद्ध शराब अधिनियम 016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अकबरपुर इंटर विद्यालय में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, हिसुआ विधायक भी रहे मौजूद

नवादा : अकबरपुर इंटर विद्यालय में गुरुवार को हिसुआ विधानसभा के अकबरपुर मंडल के दस पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन सचेतक सह हिसुआ विधायक अनिल सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने संयुक्त रुप से किया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने किया।

हिसुआ विधायक अनिल ने सम्मेलन मे उपस्थित भाजपा कार्यकताओ को संवोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और इसके कार्यकर्ता भी काफी संयमित एवं अनुशासित हैं। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्ग और समुदाय के लोगों को साथ लेकर चल रही हैं। आज 15 बर्षों में बिहार का जो विकास हुआ वह किसी से छिपा हुआ नहीं हैं।

इसी प्रकार हिसुआ में विधायक रहते हुए मैंने हिसुआ, नरहट, अकबरपुर में विकास की गति को बढ़ाया हैं। जिसका सारा श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को जाता हैं। वरसात के दिनों में कई ऐसे गांव हैं। जहां नदी रहने के कारण लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कई कई दिनों तक समाप्त हो जाता था। उन गांवों को जोड़ने के लिए नदियों पर पुल का निर्माण,गांवों में सड़कों का पक्कीकरण कराया गया समेत कई ऐसे कार्यों को करवाया गया। विधायक ने अकबरपुर में हो रहे भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में दस पंचायतों के ग्रामीण के शामिल होने पर कहा कि आज विकास के बदौलत ही इस कारोना काल में भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।

जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि इस बार फिर से बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता अनुशासित हैं। मौके पर हिसुआ विधानसभा के चुनाव प्रभारी सतीश कुमार सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि उदय सिंह, नेमदारगंज मंडल अध्यक्ष तपेश सिंह,सरपंच शारदा कुमारी, अनिल साव, महेंद्र चौहान, बब्लू सिंह, वृजनंदन प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकता मौजूद थे। मंच का संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामस्नेही सिंह ने किया।

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक ने रखी अपनी बातें

नवादा : जिले के अकबरपुर इंटर विद्यालय में गुरुवार को हिसुआ विधानसभा के अकबरपुर मंडल के दस पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार विधानसभा सचेतक सह हिसुआ विधायक अनिल सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने संयुक्त रुप से किया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने किया।

विधायक ने सम्मेलन मे उपस्थित भाजपा कार्यकताओ को संवोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और इसके कार्यकर्ता भी काफी संयमित एवं अनुशासित हैं। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्ग और समुदाय के लोगों को साथ लेकर चल रही हैं। आज 15 बर्षों में बिहार का जो विकास हुआ वह किसी से छिपा हुआ नहीं हैं।

इसी प्रकार हिसुआ में विधायक रहते हुए मैंने हिसुआ, नरहट, अकबरपुर में विकास की गति को बढ़ाया हैं। जिसका सारा श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को जाता हैं। वरसात के दिनों में कई ऐसे गांव हैं। जहां नदी रहने के कारण लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कई कई दिनों तक समाप्त हो जाता था। उन गांवों को जोड़ने के लिए नदियों पर पुल का निर्माण,गांवों में सड़कों का पक्कीकरण कराया गया समेत कई ऐसे कार्यों को करवाया गया।

विधायक ने अकबरपुर में हो रहे भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में दस पंचायतों के ग्रामीण के शामिल होने पर कहा कि आज विकास के बदौलत ही इस कारोना काल में भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।

जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि इस बार फिर से बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता अनुशासित हैं।

मौके पर हिसुआ विधानसभा के चुनाव प्रभारी सतीश कुमार सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि उदय सिंह, नेमदारगंज मंडल अध्यक्ष तपेश सिंह,सरपंच शारदा कुमारी, अनिल साव, महेंद्र चौहान, बब्लू सिंह, वृजनंदन प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकता मौजूद थे। मंच का संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामस्नेही सिंह ने किया।

53 महादलित बेरोजगार युवकों को उपलब्ध कराया वाहन

नवादा : नगर भवन, नवादा में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवहन विभाग द्वारा कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ दिया गया। रजौली अनुमंडल के सभी ब्लॉक से महादलित परिवार के 61 लाभुक उपस्थित हुए जिसमें से 53 लाभुकों के द्वारा वाहन की खरीदी गयी। महादलित परिवार के सभी लाभुकों को उप विकास आयुक्त के हाथों टोटो एवं ईरिक्सा की चाभी सौंपी गयी।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रजौली अनुमंडल के गोविन्दपुर, मेसकौर, सिरदला, नरहट प्रखंड में महादलित परिवार के ज्यादा से ज्यादा लाभुक मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लाभ सेआच्छादित होंगे।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, वाहन निरीक्षक दिलिप कुमार, रंजनऑटो मोबाइल के साथ-साथ महादलित परिवार के संबंधित लाभुक उपस्थित थे।

8 लाख 62 हजार रूपए लूट का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के‌ रजौली थाना क्षेत्र के जमुयांय नदी के पास से डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टीम लीडर सनी कुमार निराला से हुई 8 लाख 68 हजार 872 रूपयों की लूट को एसडीपीओ रजौली संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 48 घंटों के अंदर लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया।

बताते चलें कि सोमवार की दोपहर डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टीम लीडर सन्नी कुमार चार दिनों के कलेक्शन के 8 लाख 68 हजार 872 रुपए लेकर एसबीआई रजौली ब्रांच में जमा कराने जा रहे थे।

इसी बीच कर्मा-तिलैया गांव से पूर्व नदी के समीप अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर रुपयों को लूट ली थी। जिसके बाद टीम लीडर ने रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।

लूट की घटना पर रजौली एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी एवं सिरदला थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के साथ डीआईयू के रंजीत कुमार टीम एवं थाने में पदस्थापित एएसआई मुनिलाल पासवान ने लुटेरों की टोह में दिन रात एक कर दिया।जिसका नतीजा रहा कि 48 घंटे के अंदर लूट के मामले का उद्भेदन उनके द्वारा कर लिया गया है।लूट कांड में संलिप्त लुटेरों में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किए गए हैं।जिनके पास से लूटे गए रुपयों में से पांच लाख एक हजार रूपयों की बरामदगी की जा चुकी है।

गिरफ्तार किए गए लुटेरों में उपेंद्र प्रसाद के पुत्र राजा कुमार, उपेंद्र साव के पुत्र सोनू कुमार एवं कुरियर कंपनी के डिलीवरी ब्याय गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कैलाश यादव के पुत्र गौतम कुमार है़। राजा व सोनू को उसके घर से तथा गौतम कुमार को कुरियर कंपनी के ऑफिस से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तीनों लोगों के पास से रुपयों के साथ तीन बाइक भी जप्त किया गया है।जिसमें एक आरवन फाइव तथा दूसरा पल्सर 220 एवं तीसरा और हॉर्नट कंपनी के बाइक बीआर 27 एल 3504 है।

पूछताछ में युवकों ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड कंपनी में काम करने वाले गौतम कुमार एवं सोनू कुमार है।सोनू कुमार को दो माह पूर्व कुरियर कंपनी कार्य में अनियमितता को लेकर कंपनी के द्वारा निकाल दिया गया था ,जिससे वह खार खाया हुआ था।साथ हीं गौतम कुमार कंपनी में कार्यरत था, वह रोजाना कंपनी आ भी रहा था।

गिरफ्तार लोगों ने पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान बताया कि लूट की योजना को सफल बनाने को लेकर एक माह पूर्व से ही प्लान बनाया जा रहा था।जिसे बीते सोमवार को तीन बाइकों में रहे कुल 8 लोगों की मदद से घटना को अंजाम दिया गया है।हालांकि घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस छानबीन करने में लग गई थी।जिसका नतीजा रहा कि 48 घंटे के अंदर तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही मामले का पटाक्षेप भी पुलिस ने कर दी है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि मामले की तह तक पहुंच गये हैं।जिसका नतीजा है कि 3 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।  शेष सन्लिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।जल्द से जल्द लूट के बाकी पैसे की बरामदगी के साथ उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूर्व जिप अध्यक्ष ने अकबरपुर बाजार का किया भ्रमण

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव लङने के इच्छुक प्रत्याशियों ने क्षेत्र का भ्रमण आरंभ कर दिया है । इस क्रम में हिसुआ विधान सभा से पूर्व में चुनाव लङ चुकी पूर्व जिप अध्यक्ष नितू सिंह ने बुधवार को अकबरपुर बाजार का भ्रमण कर लोगों का हाल चाल जाना।

इस दौरान लोगों ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष से अकबरपुर बाजार की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दूसरे के द्वारा कराये जा रहे कार्यों को अपने द्वारा कार्य करवाने की बात कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मौके पर कुंदन पांडेय,रितेश पांडेय, मुन्ना पांडेय, विरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद थे।

मोटरसाइकिल मिस्त्री को स्कार्पियो ने रौंदा, मौत

नवादा : जिले के सिरदला में बुधवार की संध्या करीब सात बजे सिरदला रजौली एस एच् 70 पर अनियंत्रित एक स्कार्पियो गाड़ी ने तेज रफ्तार से रजौली से सिरदला की ओर जाने के क्रम में स्कार्पियो गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े मोटर साइकिल मिस्त्री मो सदाम अंसारी को धका मारा जो रोड से करीब 25 मीटर दूरी पर फेंका गया । स्कार्पियो गाड़ी चालक मामूली घटना समझ चलता रहा । घटना के बाद बाजार वासियों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया जिसे डॉ अर्जुन प्रसाद चौधरी ने मृत घोषित कर दिया । मृतक मेसकौर थाना क्षेत्र के सातन बीघा का निवासी बताया गया है।

सूचना के बाद पीछा कर सिरदला पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी को सिरदला नीचे बाजार से बरामद कर लिया है। लेकिन चालक समेत सवार सभी लोग मौके पर से फरार होने में सफल रहा। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिएं भेजा गया है।