Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

25 अगस्त : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

पूर्व विधायक के कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने 26.45 लाख लूटे

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहवाजपुर में चार बाइक पर सवार 8 अपराधियों ने हथियार के बल पर 26. 45 लाख रुपए लूट लिए। बोचहा विधानसभा के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मी से 26 लाख 45 हजार रुपए लुटेरों ने लूट लिए। लूट की घटना की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पूर्व विधायक के कर्मी पैसा लेकर रैक पॉइंट पर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह औऱ नगर पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान घटना स्थल पर पहुँच घटना की जांच में जुट गए।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे कैश लेकर बिहार के मोतिहारी एवं बेतिया रैक प्वाइंट पर जा रहे थे , इसी बीच अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर में अपराधियो ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार रखें हुए आया और पैसा छीन लिया। सिटी एस पी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि लूट की घटना घटी है, लेकिन लूट की घटना की सारी वारदात सी सी टीवी में कैद हैं। फुटेज के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।

गाइडलाइंस की अनदेखी कर जिले में हो रहा बसों का परिचालन

मुजफ्फरपुर : लॉकडाउन में सार्वजनिक बस सेवा शुरू कर दिया गया है पर जिले में परिचालन के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन नही हो रहा है। वही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का कितना पालन हो रहा है, इसका रियलिटी चेक करने जब हम मुज़फ़्फ़रपुर के बैरिया बस पड़ाव पहुचे तो एक तरफ यात्रियों एव बस स्टाफ एव मालिकों में बस सेवा सूरु होने से खुसी है वही दूसरी ओर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का फॉलो नही किया जा रहा है।
एक पैसेंजर से दूसरे पैसेंजर के बीच की दूरी या फिर सेनेटाइजर भी कही नजर नहीं आ रहा था।इतना ही नही जब संवाददाता की टीम बस पड़ाव पहुची तो इसे पालन करवाने वाले दंडाधिकारी या फिर कोई पुलिस कर्मी भी नजर नही आये।

वही पटना जा रहे यात्री ने बताया कि परिचालन शुरू होने से खुसी है लेकिन प्रोटोकॉल पालन नही होने से डर लग रहा है। वही मोतिहारी जाने वाली बस जो यात्रियों से आम दिनों की तरह भरी हुई थी उसमें कुछ यात्रियों के मुह पर मास्क तो था तो कुछ के मुह पर मास्क भी नही ।व्हीपुरे बस में कही भी सोशल डिस्टेनसिंग या सेनेटाइजर नही दिखा।

बहरहाल जहा बिहार में बस परिचालन से यात्रियों एव बस से जुड़े लोगों में खुशी है वही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन नही करना कही इस खुसी को गम में ना बदल दे।

सुनील कुमार अकेला