दो बाइक की सीधी भिड़ंत में एक गंभीर, जीएमसीएच रेफर
चंपारण : बेतिया, बेतिया-लौरिया मुख्यमार्ग एनएच727 के परसा मठिया चौक के पास दो बाइक की सीधी भिड़ंत में एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान भरवा टोली थाना सिरिसिया ओपी निवासी छोटा साह के पुत्र अनिल साह (35 वर्ष) के रूप मे की गई है।
अनिल साह की स्थिति गंभीर देखते हुए दूसरा बाइक चालक घायल अवस्था में घटना स्थल पर मोटरसायकिल छोड़ फरार हो गया। घटना स्थल पर उपस्थित लोगो ने लौरिया पुलिस को दुरभाष पर सूचना दी। ख़बर मिलते ही लौरिया थाना के जमादार जितेंद्र ओझा वहाँ पहुँचकर अनिल साह को अपने गाड़ी में लौरिया रेफरल अस्पताल पहुँचाया। जहां अनिल की स्थिति बहुत ही नाजुक देखते हुए डॉक्टर अब्दुल गनी ने गवर्मेन्ट कॉलेज अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया।
अवधेश कुमार शर्मा
लोगों के खदेड़ने से भाग रहे युवक की पानी भरे गड्ढे में गिरकर मौत
चंपारण : चकिया, थाना क्षेत्र के बरमादिया गांव में मंगलवार को चकिया कल्याणपुर पथ पर स्थित राम जानकी मंदिर के समीप पानी से भरे गहरे गढ़े में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पीपरा थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा गांव के हाकिम अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र सुलेमान अंसारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक को किसी कारणवस कुछ लोग डंडा लेकर खदेड़ रहे थे।
मृतक अपनी जान बचाने के लिए उक्त मंदिर के समीप गड्ढे में जमा हुए बारिस की पानी में गिर गया। उसका पैर गहरे पानी के गढ़े में फिसल जाने के कारण वह डूब गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मुखिया ने बताया कि मृतक के खदेड़े जाने के बाद डूबने से मौत होने की उन्हें जानकारी नहीं है। वही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया किसी कारण से मृतक को लोगों के द्वारा खदेड़े जाने के बाद डूबने से मौत होने की उन्हें जानकारी नहीं मिली है।
घटना की सूचना पर मुखिया पति रामबाबू यादव व सरपंच पति बीरेंद्र कुमार यादव ने पहुंचकर शव को गढ़े से बाहर निकलवाया।सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को थाना ले गई । मृतक के पॉकेट से मिले परिचय के आधार पर परिजनों को सूचना देकर बुलाया। परिजन के आने के बाद पुलिस ने आगे की करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव मोतिहारी भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
बढ़ रहे दलित उत्पीड़न के विरूद्ध भाकपा माले का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन संपन्न
चंपारण : बेतिया, बिहार में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न (पश्चिम चम्पारण व औरंगाबाद जिला) के विरूद्ध भाकपा माले ने राज्यव्यापी आंदोलन अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिला समेत राज्य के विभिन्न अनुमण्डल व प्रखण्ड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नरकटियागंज दिउलिया मे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए माले नेता मुख्तार मियां ने किया।
उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार कोविड 19 “कोरोना महामारी” में “लॉक डाउन” घोषित कर अपराधियों को गरीबों दलितों की इज्जत से खेलने की खुली छूट दे रखा है। जिसका ताजा उदहारण औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाऊदनगर की घटना है, जहाँ सामंती ताकतों ने गरीब दलितों को बर्बरता पूर्वक पीटा गया, माले नेता ने चम्पारण में दलीत उत्पीड़न की घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बन-बैरिया दलित उत्पीड़न सहोदरा थाना कांड संख्या 31/20, महिला उत्पीडन सहोदरा थाना कांड संख्या 39/20, गौनाहा थाना काण्ड संख्या 74/ के दोषियों की गिरफ्तारी अभी तक नही हुई, जो निन्दनीय है और इस कांड को रफा-दफा करने के प्रयास में प्रशासन और सामंती लगे हैं।
मरहिया में माले वरिष्ठ नेता केदार राम ने कहा कि अररिया-बरवा महिला उत्पीडन सहोदरा थाना कांड संख्या 34/20 उत्पीड़न मुरली भरहवां गौनाहा थाना कांड संख्या 101/20 के दोषियों को गिरफ्तार तथा दलित उत्पीड़न कुकरा शिकारपुर थाना कांड संख्या 407/20 के दोषियों को गिरफ्तार नही किया गया। जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा-जदयू की सरकार में अपराधियों का गरीब-दलितों के प्रति पुलिस सामन्ती गठजोड़ का तांडव बढता जा रहा है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी है। केदार राम ने दोषियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की है। सेमरा गांव मे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए माले नेता सुरेश राम ने कहा की दलित उत्पीड़न मुरली भरहवां गौनाहा थाना कांड संख्या 101/20 व कुकरा शिकारपुर थाना कांड संख्या 407/20 के दोषी को गिरफ्तार करने की मांग किया है।
जमीन से बेदखली के लिए मैनाटांड़ अंचल के सिंहपुर, बेलवाटोला, मैनाटांड़, चिउटाहां, बरवा परसौनी गांवों के दलितों दर्जनों झुठे मुकदमों की जांच कराने, दलित उत्पीडन, मंगलपुर, सिकटा थाना कांड संख्या 54/20 के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग किया है। बनवरिया मे प्रतिवाद के संदर्भ मे माले नेता ध्रुप राम ने दलित उत्पीडन सेमरा शिकारपुर थाना कांड 168/20 के दोषियों की गिरफ्तारी तथा सेमरा दलित महिला उत्पीडन की घटना का शिकारपुर थाना ने मुकदमा दर्ज नही किया, मुकदमा दर्ज करने तथा दलित हत्याकांड मुड़ाडीह भितहा थाना के दोषियों को गिरफ्तार करने एवम चनपटिया थाना क्षेत्र के यादवछापर गांव में घटित दलित उत्पीड़न की घटना के दोषियों गिरफ्तार करने की मांग किया। विभिन्न क्षेत्रों में हुए विरोध प्रदर्शन में कलावती देवी, बाल कुंअर राम, पारस राम, सतन राम, गायत्री देवी, सुदामा साह, तिलक धारी मांझी, नरेश चौधरी, किसान चौधरी, नजरें आलम, किशोरी राम शामिल हुुए।
अवधेश कुमार शर्मा
युवक को गोली मार किया जख्मी, इलाज के दौरान मौत की
- बाइक सवार दो अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पिटाई
चंपारण : पीपराकोठी थाना क्षेत्र के दक्षिण ढेकहा के हथियाही गांव में मंगलवार को करीब नौ बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार एक युवक को घायल कर दिया। घायल अवस्था में घायल युवक को इलाज के लिए मोतिहारी मणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को दबोच लिया और जम कर पिटाई की।
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहा दोनों का इलाज चल रहा है। मृतक हथियाही गांव निवासी मुन्नी सहनी का पुत्र धर्मेंद्र सहनी है। जबकि दोनों पकड़ाये अपराधी पीपरा थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी चुन्नु कुमार सहनी व कन्हैया सहनी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियाही स्थित धर्मेंद्र के घर आये। और अपराधियों ने धर्मेंद्र के घर चाय नास्ता भी किया। जाने के क्रम में उसे बुलाकर घर के पास ही कुछ दूर पर ले गए।
इसी बीच एक अपराधी ने धर्मेंद्र के सर पर पीछे से कट्टा से गोली मार दिया और भागने लगे। ग्रामीणों ने अपराधियों को करीब एक किलोमीटर खदेड़ कर पकड़ लिया और दोनों की बुरी तरह पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पकड़े गए अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया है। जहा पुलिस अभिरक्षा में दोनों का इलाज चल रहा है। वही घटना के बाद घायल अवस्था में धर्मेंद्र को लेकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही सदर अस्पताल में इलाज करा रहे अपराधी चुन्नु ने बताया कि धर्मेंद्र ने हमारे दोस्त को गोली मारी थी जिसके बदले में मैं उसको गोली मारा हूं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
राजन दत्त द्विवेदी
सरकार कर रही ऋण से आप सबकी मदद, इसका मान रखना भी सभी वेंडरों का है कर्तव्य : डीएम
- सहकारिता विभाग के द्वारा टाउन हॉल में ऋण समारोह का किया आयोजन
चंपारण : गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत पीएम स्व. निधि योजना से आज सब्जी वेंडरों को बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड मोचिहारी के तत्वाधान में ऋण मुहैया कराया गया। ऋण समारोह सहकारिता विभाग के द्वारा टाउन हॉल में आयोजित किया गया था।
जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी एसके अशोक ने करते हुए वेंडरों को ऋण स्वीकृति पत्र दिया। कहा कि ऋण की वापसी भी करनी होगी, अपनी इमानदारी ही आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा । यह सरकार के स्तर से मदद की जा रही है तो उसका मान भी रखना होगा। समारोह में सहायक समाहर्ता, प्रशासनिक पदाधिकारी, नगर परिषद की अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बड़ी संख्या में सब्जी वेंडर मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
मोतिहारी के छतौनी में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चोरी कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
- लूट की दो लैपटॉप सहित मामले में दो गिरफ़्तार
चंपारण : मोतिहारी शहर के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित धर्मसमाज रोड के गणपति ट्रेडर्स नामक इलेक्ट्रनिक दुकान से 15 लाख रुपये मूल्य के चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो चोर को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार चोर छतौनी के खोदानगर निवासी सागिर उर्फ प्यारे व साजिद उर्फ बाबू बताया गया है। इस संबंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से चोरी की गई दो लैपटॉप कई इलेक्ट्रॉनिक समान के अलावे एक स्प्लेंडर बाइक व 2 किलोग्राम गाजा जब्त की गई है।
गिरफ्तार चोरों ने छतौनी में ही दो और चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। जिसको लेकर कांड स 271 20 व 278 / 20 दर्ज है। एसपी ने बताया है कि दोनों के कई और सहयोगियों की जानकारी पुलिस को मिली है जिसके नाम पते को सत्यापित करते हुए उसके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी टीम में छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुमर , दारोगा जितेश रौशन , जितेंद्र कुमार , जमादार सुरेंद्र पासवान , सिपाही नवीन कुमार झा के अलावे तकनीकी सेल के एसआई मनीष कुमार , नित्यानन्द दुबे , मुन्ना कुमार , चिरंजीवी आदि शामिल थे।
राजन दत्त द्विवेदी
त्योहारों के लिए की गई विधि व्यवस्था की आयुक्त ने ली जानकारी
चंपारण : तिरहुत प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्य, आगामी आनेवाले मुहर्रम एवं अन्य त्यौहार के लिए की गई विधि व्यवस्था की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। इस क्रम में बाढ़ राहत कार्य के संबंध में जिलावार गहन समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए। कहा कि बचाव व राहत कार्य में किसी तरह की चूक नही होनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोविड-19 के तहत किए जा रहे कार्यों को बताया। साथ ही विधि व्यवस्था की तैयारी एवं बाढ़ राहत कार्यों के संबंध में आयुक्त को विस्तार से जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता एवं जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
किसान सलाहकार को प्रमाण पत्र एवं किसान श्री को किसान गौरव पुरस्कार से किया सम्मानित
चंपारण : बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामरिक अनुसंधान एवं प्रसार योजना की पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान तकनीकी प्रबंधक को नियुक्ति पत्र किसान सलाहकार को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किसान पुरस्कार प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह आत्मा कृषि के द्वारा राधाकृष्णन भवन में आयोजित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एसआरपी का विमोचन किया। डीएम ने कृषि तकनीकी प्रबंधक को नियुक्ति पत्र, किसान सलाहकार को प्रमाण पत्र एवं किसान श्री को किसान गौरव पुरस्कार से किसानों को सम्मानित किया गया। समारोह में सहायक समाहर्ता, प्रशासनिक पदाधिकारी, किसान, कृषि आत्मा मोतिहारी के अधिकारी मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी