Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

25 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

मास्टर ट्रेनरो के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

नवादा : मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020के सफल आयोजन हेतु डीआरडीए सभागार में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

आगामी मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए वीवीपै एवं एमपी थ्री ईभीएम का प्रषिक्षण सभी मास्टर ट्रेनर्स को दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी प्रषिक्षणकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल महामारी के समय मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सेनिटाइजर का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे साथ ही आम मतदाता के बीच भी कोरोना से सुरक्षा हेतु जागरूकता फैलायेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी मास्टर ट्रेनर को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे पूर्ण रूप से ईभीएम एमपी थ्री एवं वीवी पैट की जानकारी प्राप्त कर लेंगे।

किसी प्रकार की परेशानी हो तो प्रशिक्षण के दौरान ही समस्या का समाधान पूछ लिया जाय। प्रशिक्षण पा रहे कुछ मास्टर ट्रेनर से उन्होंने वीवी पैट एवं एमपी थ्री ईभीएम के बारे में प्रश्न पूछे जिसका सही जबाव मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग विमल कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा जमाल मुस्तफा, वरीय उपसमाहर्त्ता अमु आमला, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, मास्टर ट्रेनर अलखदेव यादव सहित सभी मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे।

रॉड से मार की युवक हत्या, महिला जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के भदौर गांव में जितेंद्र चौधरी के साथ पुराने रंजिश को ले लोहे की रॉड से मारपीट कर जख्मी कर । जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पावापुरी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थानांतरित किया गया । इलाज के क्रम में पावापुरी मेडि कल कॉलेज में मौत हो गयी ।

घटना में बीच बचाव करने गयी एक महिला जख्मी हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास हुई है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मामले की जांच आरंभ की है । अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल घटना से संबंधित किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की विस्तृत जांच आरंभ की जाएगी ।

मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने ने की युवक की गोली मार हत्या

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गंगटा गांव के 35 वर्षीय युवक पंकज कुमार की अहले सुबह मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी । हत्या उस समय की गयी जब वे मोटरसाइकिल से नवादा जा रहे थे। भागने के क्रम में अपराधी अपनी अपाची मोटरसाइकिल छोङ गये हैं । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल भेजा है । मोटरसाइकिल को जब्त कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि स्व नवल सिंह के 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार सुबह मोटरसाइकिल से नवादा जा रहे थे । गंगटा व धंधारी मोङ के पुल के पास घात लगाए दो अपराधियों ने वहां पहुंचते ही ताबङतोङ गोलियों की बौछार कर दी। कुल सात गोलियों के निशान शरीर पर मिले हैं । गोली मारने के बाद उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी ।

घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोङे गये अपाची मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है । घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बताया गया है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है । आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी । बता दें इसके पूर्व मृतक के पिता की नवादा से सायकिल से घर वापस आने के क्रम में फरहा के पास दुर्घटना में मौत हो चुकी है ।

मां, मामा व सौतेले पिता ने सामूहिक रूप से की थी ऋतिका हत्या, गिरफ्तार

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के चर्चित ऋतिका हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है । थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्षीय ऋतिका की हत्या उसके सौतेले पिता ने गला दबाकर की थी। वहीं इस हत्या में मृतक युवती की मां ने उसका हाथ पकड़ा था। बाद में लड़की के मामा ने धारदार हथियार से गला रेतकर शव को मंझवे गांव के पास चितरघट्टी रोड के किनारे पईन में फेंक दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकारते हुए मृतक युवती की गिरफ्तार मां, मामा और सौतेले पिता ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है। बता दें कि बीते 10 अगस्त की सुबह पुलिस ने मंझवे पहाड़ी के पास चितरघट्टी रास्ते के पईन से एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती का गला रेता हुआ शव बरामद किया था। लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पायी थी। घटना की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को लड़की के पास से बरामद मोबाईल फोन ने काफी मदद की।

मां के अवैध विवाह का ऋतिका करती थी विरोध:

मृतक युवती की विधवा मां पुष्पा देवी ने पति के मरने के बाद अवैध रूप से दूसरी शादी नरहट प्रखंड के छोटी पाली ग्राम निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र गौरव भारद्वाज से कर ली। पुष्पा देवी अपनी दो बेटी 18 वर्ष और 14 वर्ष और एक बेटा 8 वर्ष के साथ हिसुआ नगर के वार्ड 6 स्थित बङही बिगहा में रहती थी। लेकिन पुष्पा देवी की 18 वर्षीय पुत्री ऋतिका अपनी मां के दूसरे अवैध विवाह और सौतेले पिता का विरोध करती थी।

मोबाईल पहुंचाया हत्यारों तक:

मृतक युवती की पोस्टमार्टम के दौरान एक मोबाइल फोन उसके कपड़े से बरामद हुआ, जो पुलिस को हत्यारों तक पहुंचाने में मदद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाईल कॉल डिटेल्स में शक के आधार पर मां पुष्पा देवी, मामा पंकज कुमार और सौतेले पिता गौरव भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या का भेद खोल दिया। गला दबाकर हत्या के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर शव को मामा पंकज कुमार और सौतेले पिता गौरव भारद्वाज ने बाइक से ले जाकर मंझवे पहाड़ी के पास पईन में फेंक दिया था। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को बैजनाथपुर गुमटी के समीप नहर में फेंक दिया। पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सिरसा पहाड़ी गांव में जांच व सेनेटाइज छिड़काव नहीं होने से ग्रामीणों में दहशत

  • विद्यालय शिक्षक समेत पूरा परिवार कोविड संक्रमित

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बारत पंचायत अन्तर्गत सिरसा पहाड़ी महादलित वस्ती में कोबिड 19 संबंधित मेडिकल जांच टीम एवं सेनेटाइज का छिड़काव नहीं होने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है।

बता दें कि उक्त गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिरसा पहाड़ी में बीते 19 अगस्त को सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के बीच मध्याह्न भोजन योजना का चावल वितरण किया गया था। सामग्री वितरण कर लौटे वहां के एक शिक्षक सहित उनकी पत्नी एवं बच्चे की तबियत 20 अगस्त को खराब हो गयी।शिक्षक सहित सभी परिवार वाले जांच कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिसुआ पहुंचे। जहां जांच के दौरान शिक्षक एवं उनकी पत्नी तथा 9 वर्षिय बेटे का जांच रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आया। उक्त सभी को होम कोरनटाईन कर इलाज प्रारंभ किया गया।
शिक्षक ने आशंका जताते हुए कहा कि इससे पूर्व हम सभी परिवार स्वस्थ्य एवं सुरक्षित थे। विद्यालय से मध्याह्न भोजन योजना का चावल वितरण कर लौटने के अगले दिन से अचानक तबियत बिगड़ने लगी।

घटना की सूचना मिलते हीं उक्त विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं ग्रामीणों के बीच हडकम्प मच गया। जबकि इसकी सूचना संबंधित विभाग से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तक पहुंच चुका है। बावजूद न तो उस विद्यालय में सेनेटाइज का छिड़काव कराया गया और न हीं उस महादलित गांव में मेडिकल जांच टीम भेजी गई।

वहां के कुछ लोगों ने बताया कि घटना के बाद से समूचे गांव में दहशत पैदा हो गया है। गांव में छिड़काव भी नहीं कराया गया है। इस गांव का सुध लेने वाला कोई नहीं है।

सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने को ले ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित सांढ पंचायत की मोहगांय गांव में लक्ष्मी स्थान से लेकर विद्यालय भवन समेत पैन व रास्ता को पूरी तरह से कुछ दबंग प्रवृति के लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण नराज़ ग्रामीणों ने समाहर्ता समेत सभी आलला अधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

ग्रामीण बिहारी प्रसाद, बिनोद पांडेय , शंभू शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्णय लेकर बताया कि गांव में मोहनरिया आहर के पैन से अतिक्रमण हटाना, महादलित टोला पुरनाडीह रास्ता का अतिक्रमण मुक्त करना, राजकीय मध्य विद्यालय मोहगांय के रोड में दोनों किनारे अतिक्रमण कर दिए गए झोपड़ा और गाड़े गए खूंटा को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त करना, समेत पांच सूत्री मांगों को ले जिलाधिकारी , एस डी ओ रजौली, भूमि उपसमाहर्ता रजौली, अंचल अधिकारी सिरदला, थानाध्यक्ष सिरदला को प्रतिवेदन देकर अति शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

बताते चले कि अतिक्रमण को लेकर गांव में तनाव की स्थिति कायम है। कभी भी बड़ी घटना घटने की आशंका बढ़ जाने की उम्मीद बनी हुई है। अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि तत्काल सभी अतिक्रमण करियों के विरूद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई आरम्भ कर उच्च अधिकारी को अतिक्रमण से सम्बन्धित रिपोर्ट भेजने की तैयारी की गई है।