पटना : राजधानी पटना में तेजी से बढ़ते वारदात को कंट्रोल करने में पुलिस विफल साबित हो रही है। ताजा मामला पटना के बेउर थाना इलाके की है। जहां गेहूं मोड़ पर अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में जमकर गोलीबारी की है। अपराधियों ने दिनदहाड़े 4 लोगों को गोली मार दी है।
क्रिमिनलों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में धर्मेंद्र कुमार यादव, रंजीत कुमार यादव और राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल सभी घायल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पटना एसएसपी ने कहा कि 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना में 4 शख्स घायल हुए थे। वहीं एक शख्स की मौत हो चुकी है।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घटना में कार्बाइन के इस्तेमाल की बात आ रही सामने। जांच करेंगे किस तरह का कार्बाइन था। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की भी बात सामने आ रही है।
एसएसपी ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलिंग विवाद भी जांच का विषय है। हमारी पहली कोशिश शूटरों को पकड़ा पकड़ना है। 6 अपराधी तीन बाइक से घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। हड़बड़ी में अपराधियों का बाइक घटनास्थल पर छूट गया. अपराधी बाइक में फर्जी नंबर इस्तेमाल कर रहे थे। नम्बर प्लेट के ऊपर दूसरा नंबर लगा रखा था। पुलिस बाइक के असली मालिक की तलाश में जुटी है।