बाढ़ : सुविख्यात ‘उमानाथ’ मन्दिर में आज रविवार को पूजा-अर्चना कर राजद नेत्री नमिता नीरज ने बाढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का शंखनाद कर दिया है। इसके साथ ही राजनितिक गलियारों में हलचल मच गई है।
पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के गाइड लाइन का पालन करते हुए वह कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करेंगी साथ ही उन्होंने कहा कि राजद संगठन तथा कार्यकर्ताओं में कोई दूरी नहीं है। राजद से जुड़े सभी लोग अपना-अपना काम कर रहे है।
राजद नेत्री ने कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में खानापूरी की गयी है, जो यहां के हर लोग जानते हैं। इस बार यहां की जनता भी बदलाव के मूड में है। उन्होनें अपने समर्थकों को देखकर कहा कि मैं उत्साहित हूं और मैं डोर टू डोर जाकर लोगों से जन-संवाद करूंगी।
उन्होनें कहा कि विशेषकर महिला प्रकोष्ठ के कार्यालय खोल रखी हूँ तथा महिला कार्यकर्ताओं को हर संभव सम्मान देने का काम करूंगी। वहां मौजूद समर्थकों ने लालू-राबड़ी जिन्दावाद, तेजस्वी-तेजप्रताप जिन्दावाद के जोरदार नारे लगाए।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट