नवादा : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला नवादा का है जहां रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड से आ रहे एक लग्जरी वाहन में तलाशी के क्रम में सीट के पीछे तहखाना बनाकर लाई जा रही 73 बोतल ब्रांडेड विदेशी शराब बरामद की गर्इ्। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को जेल भेजा गया है।
कारोबारी पटना के महेन्द्रू थाना क्षेत्र निवासी नौशाद व वाहन चालक तिलैया बस स्टैंड निवासी सिराजुद्दीन बताए जा रहे हैं। कारोबारी नौशाद ने बताया कि शराब की खेप को बंगाल से पटना ले जा रहे थे। वाहन जब्त कर कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को जेल भेजा गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity