नीतीश ने बिजली विभाग के कार्य को सराहा, और कोशिश करने की सलाह दी

0

पटना : बापू सभागार में आज ऊर्जा विभाग द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। यह ऊर्जा विभाग का 6ठा स्थापना दिवस था। बता दें कि हर घर बिजली योजना 1 नवम्बर 2016 को बनी थी और 15 नवम्बर 2016 को आरंभ किया गया था। दो साल के भीतर घर—घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके पूरा होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया। इस स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और ऊर्जा विभाग के मंत्री विजेन्द्र प्रसाद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा विजली विभाग से इस दौरान हुए कार्यों की रूपरेखा रखने के साथ हुआ। उसके बाद ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने विभाग के काम की सराहना करते हुए सभी टीमों को बधाई दी और उसके बाद विभाग द्वारा किए गए सुधारों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली के सभी जर्जर तारों को एक साल के भीतर सभी जिलों से हटाने को कहा। मुख्यमंत्री ने तीन नये कामों की घोषणा की—जिसमें एग्रिकल्चर के क्षेत्र में बिजली संचालित यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देने की चर्चा की गई। उन्होंने बिजली बिलिंग की व्यवस्था में भी सुधार का निर्देश दिया ताकि लोग निर्धारित समय पर बिल अदा कर सकें। उन्होंने दूरदराज के गांवों, जहां बिजली नहीं पहुंची है, वहां सोलर प्लांट लगाए जाने की भी चर्चा की।

सोनू कुमार

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here