लॉकडाउन के विरोध में सड़क पर उतरे सैंकड़ों दुकानदार, पुलिस पर भी लगाए आरोप
लखीसराय: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में 6 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय ली है। लोग इस बार ऐसा सोच रहे थे कि प्रदेश में जांच की संख्या ने तेजी आने के कारण लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा, लेकिन सरकार ने फिर से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।
लॉकडाउन बढ़ने के कारण लखीसराय में नाराज दुकानदारों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इस दौरान लॉकडाउन का विरोध कर रहे दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
विद्यापीठ, पचना रोड तथा नई बाजार लखीसराय से लेकर जमुई मोड़ तक के सैंकड़ों दुकानदारों ने एकजुट होकर बांस, टूल तथा सड़कों पर बैठकर पूरे शहर को स्थिर कर दिया, इसके कारण जरूरी काम से आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही थी।
विरोध कर रहे दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के नाम पर राजनीति हो रही है। जब कुछ दुकानें खुल सकती है तो सभी दुकानें क्यों नहीं, जिला में परिचालन सामान्य है, किसी भी गतिविधि पर रोक नहीं है तो दुकानें क्यों बंद करवा रखी है प्रशासन, लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
दुकानदारों का कहना था कि बंद के नाम ओर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। 5 महीने से दुकान बंद हो जाने के कारण हमलोग भूखे मार जाएंगे तो दवा और राशन कौन खरीदेगा। लॉक व अनलॉक के चक्कर में हमलोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी परेशान होना पड़ रहा है।
जिला प्रशासन ने दिए सकारात्मक संदेश
लोगों की नाराजगी देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कहा कि पुलिस के द्वारा किसी भी दुकानदार अथवा किसी को भी कुछ नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने लखीसराय जिले की सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। फिलहाल सभी दुकानें खुलेंगी तथा समय को लेकर फैसला जल्द ही लिया जाएगा।