16 अगस्त : बाढ़ की प्रमुख खबरें

0

चुनाव निकट आते ही प्रत्याशियों कि बाढ़ आ जाती है,पर क्षेत्रीय विकास से किसी का कोई मतलब नही : महेश

राजद जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के साथ जिला प्रवक्ता मिथ्थे भैया एवं अन्य पदाधिकारी

swatva

बाढ़ : चुनाव के निकटआते ही प्रत्याशियों की बाढ़ आ जाती है,पर क्षेत्रीय विकास से किसी को कोई मतलब नही है।चुनाव के निकट आते ही कई राजनैतिक दलों या स्वतंत्र रूप से पद या सत्ता के स्वार्थी लोग बाढ़ विधान सभा की सम्मानित जनता को जिला बनाने और टाल क्षेत्र का विकास कराने एवं अपने खून का कतरा बहाने तथा बाढ़ को दुल्हन की तरह सजाने या संवारने के नाम पर लोगों से वोट लेने का कोरा आश्वासन देकर आज तक ठगते चले आये हैं।लेकिन अब तक बाढ़ विधान सभा क्षेत्र का विकास किसी ने नही किया।यह बातें बाढ़ संगठन जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में संगठन जिला कार्यालय में झंडोत्तोलन करने के बाद कही।

राजद जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पिछले कई चुनावी सभाओं में संबोंधित करते हुये कहा कि हम यहां से जीत कर जायेंगे तो पहले बाढ़ को जिला बनायेंगे और टाल विकास योजना को लागू करायेंगे जो अब तक अधर में लटका हुआ है उल्टे जीत कर जाने के बाद एनटीपीसी देकर न तो परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों को नोकरी या रोजगार ही दिये और न तो क्षेत्रीय लोगों को प्रदूषण मुक्त बाढ़ देने के साथ ही न तो कोई तकनीकी महाविद्यालय और न तो युवाओं के रोजगार के लिये कोई कल-कारखाना ही लगबाये सिर्फ भाषणबाजी से फुसलाकर यहां के हर जाति के लोगों को ठगके वोट लेकर पद या सत्ता पर काविज होकर सरकारी रुपये का बंदरबांट किये।

राजद जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने पार्टी कार्यकरिणी के मनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है और जनता ही मालिक है तथा इस बार चूक हुआ तो बाढ़ विधान सभा का विकास कार्य पुनः अधर में लटक जायेगा। मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया,जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जित्तू,राहीजी,पंकज कुमार राय,प्रखण्ड अध्यक्ष उपेंद्र पासवान,अंनत प्रसाद सिंह,महेश यादव,बखोरी यादव,कन्हैया सिंह,मोहन सिंह,सुनीलसाव,रामबालक मल्लिक सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मोजूद थे।

74 वां स्वतंत्रता दिवस पर”बाढ़”अनुमंडल में काफी धूमधाम से झंडोत्तोलन से किया गया

अनुमंडल के मुख्य समारोह स्थल पर झण्डोंत्तोलन करते एसडीओ सुमित कुमार एवं एएसपी अंबरीष राहुल

बाढ़ : 74 वां स्वतंत्रता दिवस पर “बाढ़”अनुमंडल में काफी धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया।अनुमंडल के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन के साथ लोग एक-दूसरे को बधाई दी।अनुमंडल के मुख्य समारोह एएनएस कॉलेज मैदान में एसडीओ सुमित कुमार ने झंडोत्तोलन करते हुये लोगों को संदेश दिया।

बाढ़ थाना में झण्डोंत्तोलन करते थानाध्यक्ष संजीत कुमार

जबकि अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एएसपी अंबरीष राहुल,नगर थाना में थानाध्यक्ष संजीत कुमार,लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल कार्यालय में अभियंता दिलीप कुमार चौधरी,एनटीपीसी परियोजना में कार्यकारी निदेशक आशित कुमार मुखर्जी,एएनएस कॉलेज में प्राचार्य इंद्रदेव प्रसाद,नगरपरिषद कार्यालय में उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने काफी धूमधाम से झण्डोंत्तोलन किया।

वहीं अनुमंडल के संभावना चैरिटेबल ट्रस्ट ढेलवा गोंसाईं संभावना वाटिका में ट्रस्ट के सचिव डॉ०अंजेश कुमार,मलाही स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ०सियाराम सिंह,जद(यू)जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल,राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह,जाप कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो०श्यामदेव सिंह चौहान,राजद महिला कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष(महिला)नमिता नीरज सिंह,बेलछी प्रखण्ड कार्यालय में प्रमुख पल्लवी देवी ने वीडियो गायत्री देवी एवं सीओ लीलावती कुमारी की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया

बाढ़ प्रखण्ड के अगवानपुर पंचायत में मुखिया मुन्ना कुमार सिंह,बेलछी प्रखण्ड के फतेहपुर पंचायत में मुखिया किरण देवी तथा पंडारक प्रखण्ड के कोन्दी पंचायत में मुखिया मनोज राम ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर अनुमंडल के मुख्य समारोह में एसडीओ सुमित कुमार,एएसपी अंबरीष राहुल,बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा,सीओ शिवाजी सिंह सहित कई अधिकारी झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मौजूद थे और कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खासा जागरूकता देखने को मिला तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अधिकारियों ने अनुमण्डलवासियों को शुभकामनायें दी।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here