नवादा : मुहर्रम के चालीसवें दिन चेहल्लुम के अवसर पर बुधवार को अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा मातमी जुलूस अंसार नगर बग़ीचा से निकाला गया। इस दौरान शांति ब्यवस्था के साथ ताज़िये का पहलाम हुआ। लगभग दर्जन भर छोटे बड़े ताज़िया को लोगों ने खूबसूरती से सजाया एवं अखाड़ा में अपने खेल का करतब दिखाया। विशेष सुरक्षा के बीच यह जुलूस खुरी पुल से मेन रोड, प्रसाद बीगहा, बस स्टैंड होते हुए करबला में आकर समाप्त हो गया। जुलूस में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे, बूढ़े एवं युवक शामिल थे।
इस अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। जुलूस के दौरान एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीओ अनु कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार झा, टाउन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, अनि साजिद अख्तर, सीओ—बीडीओ एवं अन्य के साथ अफसर नवाब (छोटा लालू), निज़ाम खान कल्लू, शोएब राजा, इरफान खान आदि मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity