Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

13 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

इप्टा मधुबनी द्वारा मशहूर शायर राहत इंदौरी को दी गयी श्रद्धांजली, कई सदस्य रहे मौजूद

मधुबनी : भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) मधुबनी इकाई के द्वारा मशहूर शायर डॉ० राहत इंदौरी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए डिजिटली श्रद्धांजलि सन्देश जारी की गई।

मालूम हो कि इंदौरी साहब ने मंगलवार शाम मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। वहां उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इप्टा मधुबनी जिला इकाई के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने शोक संदेश देते हुए कहा कि इंदौरी साहब हरदिल अज़ीज शायर थे। उन्होंने युवाओं के साथ साथ सभी के दिलों पर राज किया, हमने आज मुशायरे के एक जान को खो दिया।

मधुबनी इकाई उपाध्यक्ष सुरेश कुमार बैरोलिया ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ० राहत इंदौरी लोगों के ख़यालों और जज़्बातों को शब्दों में बांध कर शायरी के जरिये पेश करने वाले शायरों में से एक थे। वहीं बिहार इप्टा के राज्यसचिव इंद्रभूषण रमण ‘बमबम’ ने अपने शोक संदेश में कहा कि उर्दू अदब में इंदौरी साहब का अपना एक अलग मुकाम था। उनकी शायरी में बेबाकी थी, और देश के मौजूदा हालात को भी वे अपनी शायरी में बड़े खूबसूरत अंदाज में पेश करते थे।

मधुबनी इप्टा के इकाई सचिव अर्जुन राय ने शोक संदेश देते हुए कहा विख्यात उर्दू शायर और गीतकार राहत इंदौरी साहब के निधन से शायरी जगत में उत्पन्न निर्वात की भरपाई लंबे समय तक संभवतः नही हो सकेगी।

साथ ही इप्टा मधुबनी के मनोज कुमार, श्रीप्रसाद दास, कौशल नायक, विकास कुमार, अभिषेक आकाश, प्रभात रंजन, रमेश, रौशन कुमार, रंजीत रॉय, पंचम प्रकाश, मृत्युंजय, पूजा, धीरज, मिथिलेश, प्रेमलता, मालविका, चंदन मिश्रा सहित अन्य साथी ने भी शोक संदेश के जरिए डॉ० राहत इंदौरी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शराब कांड के अलग-अलग मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना पुलिस ने शराब कांड के तीन फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कांड संख्या-66/20 के अभियुक्त खिरहर गांव निवासी दिनेश साह, कांड संख्या-74/20 के बौरहर गांव निवासी महादेव साह व कांड संख्या-26/17 के अभियुक्त बेनिपट्टी थाना क्षेत्र के बेतौना गांव निवासी शत्रुधन मुखिया को जिरौल चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है।यह तीनो अभियुक्त फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हल्की बारिश में ही धसने लगी एन०एच०-57 की अप्रोच सड़क, फंसा ट्रक

मधुबनी : जिले के झंझारपुर के अररिया ओ०पी० थाना क्षेत्र के पिपरौलिया गांव के एन०एच०-57 कट पर संग्राम के तरफ से झंझारपुर की तरफ आ रही गिट्टी से लदी ट्रक का पिछले हिस्से की पहिया हल्की बारिश में तीन फूट सड़क धसने के कारण धसने लगी।

जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमर पड़ी। लोगों ने बताया कि सड़क ढंग से नहीं बनाया गया है, जिस कारण हल्की बारिश में ही सड़क धंसने लगा है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी अभी नहीं चढ़ा है अगर बाढ़ का पानी चढ़ जाता, तो शायद भारी वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता। इससे कहीं न कहीं सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी है।

विधायक गुलाब यादव ने रैयाम पूर्वी सहित एक साथ कई पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

मधुबनी : जिले के झंझारपुर विधायक गुलाब यादव ताबड़तोड़ सड़क, पुल, सामुदायिक भवन और तालाब में घाटों का शिलान्यास कर रहें हैं। लगातार क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं। जन समस्या को दूर करने का हरसंभव प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक ऐच्छिक कोष से रैयाम पूर्वी पंचायत के कथना पीडब्लूडी सड़क से अशर्फी मुखिया घर होते हुए मुशहरी जानेवाली पीसीसी सड़क का उद्घाटन एवं प्रखंड के हटाढ़ रुपौली पैटघाट मुख्य सड़क से हटाढ़ रुपौली रामदेव मंडल घर तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन मंगलवार को स्थानीय विधायक गुलाब यादव द्वारा किया गया।

निर्मित दोनों पीसीसी सड़क की प्राक्कलित राशि क्रमशः 14 लाख 92 हजार एवं 7 लाख 72 हजार 630 रुपये है। पीसीसी सड़क बन जाने से आम लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

इस मौके पर विधायक गुलाब यादव ने कहा कि लोगों को सड़क, पुल पुलिया और तालाबों में घाटों आदि की सुविधा उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर दिलीप कुशवाहा, प्रमोद कुमार, अशोक सिंह, मनीष कुमार, डा० सच्चिदानंद राय समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ चार बाइक और दो तस्कर को किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के अंधरामंठ पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्कर,चार बाइक के साथ 1056 नेपाली शराब बरामद किया गया है।

इस बाबत थानाध्यक्ष रुपक अंबुज ने बताया कि नेपाल की सीमा नजदीक होने से शराब की तस्करी ज्यादा होने की संभावना रहती है। पिछले कुछ समय से शराब तस्करी जारी थी गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है।

वहीं तस्करों की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के साननपट्टी गांव निवासी भवेश कुमार और भेजा थाना क्षेत्र के भगता गांव निवासी लाल महतो के रुप में हुई है। थानाध्यक्ष रुपक अंबुज ने बाताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, तथा कांड संख्या-98/20 दर्ज किया गया है।

 लॉक डाउन का उड़ाई जा रही हैं जम कर धज्जियां, नहीं हैं कोई सख्ती

मधुबनी : जिले के विस्फी प्रखंड क्षेत्र के सादुल्लापुर पंचायत कोरोना का हॉटस्पॉट क्षेत्र बनता जा रहा हैं। इस पंचायत मे 17 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि प्रखंड में अब तक 1201 लोगों की जांच की गई हैं जिसमें से 33 कोरोना वायरस संक्रमण पाए गए हैं।

इसके बावजूद लोग क्षेत्र में बेखौफ होकर घूम रहे हैं, तथा नियमित दुकान भी को खोल रहे हैं। साथ ही लोग जम कर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर लॉक डाउन को धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रही हैं। वहीं बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। इससे बिस्फी, परसौनी, सिमरी, औंसी, भैरवा, नुरचक बाजार में कोरोना संक्रमण होने का खतरा और भी बढ़ गया हैं। यहां तक कि खाने-पीने की होटल चाय व पान की दुकान भी बेखौफ होकर खुल रहे हैं।

बिहार सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन का नियम का भी यहां कोई पालन नहीं किया जा रहा है प्रशासन द्वारा भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। जब से पीएचसी मे जांच शुरू हुई है, तब से प्रखंड में लगातार कोरोना पॉजेटिव पाए जा रहे हैं। जिसमें कई पूर्व प्रतिनिधि, इंजीनियर, बैंक मैनेजर, बुद्धिजीवी व व्यापारी भी शामिल हैं। प्रशासन द्वारा अब तक कंटेनमेंट जोन भी घोषित नहीं की गई हैं न ही सड़क सील ही किया गया हैं।

इस बाबत स्वास्थ्य प्रबंधक मो० रेजाऊर रहमान, पीएचसी प्रभारी रियाज अहमद ने बताया की पंचायत स्तर पर एवं मुख्य स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना जांच करने का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। सादुल्लाहपुर में एक ही दिन में 11 पॉजिटिव पाए जाने से पंचायत के लोगों में हड़कंप मच गया है।

विद्युत प्रशाखा के कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के विस्फी प्रखंड क्षेत्र के विद्युत प्रशाखा सिमरी में कार्यरत अजय कुमार शर्मा ने स्थानीय थाना बिस्फी में आवेदन देकर सिमरी गांव निवासी विकास कुमार झा, प्रभास कुमार झा, आदर्श कुमार झा सहित चार लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया हैं।

उन्होंने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि आरोपियों ने लाइन चालू करने के लिए दबाव बनाया मैंने उनसे बोला कि 10 मिनट में लाइन मिल जाएगा फिर भी उन आरोपियों ने लाठी डंडा एवं हाथ से मारपीट किया इसके अलावा कुर्सी तोड़ दिया मोबाइल भी फोड़ दिया गया तथा बंद गेट में धक्का मारकर तोड़ दी कई कागजात भी नष्ट कर दी गई।

वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आवेदन थाना में दी दिया है। उन्होंने कहा है कि विद्युत आपूर्ति कोरोना काल में भी दिन-रात सेवा देने वाले विद्युत कर्मी पदाधिकारी अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है और भय वातावरण में कार्य करने को मजबूर हैं।

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी के कनीय विद्युत अभियंता चितरंजन कुमार के लिखित आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं। बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

मधुबनी जिला सहित सम्पूर्ण बिस्फी प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने को लेकर किया गया प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर मधुबनी जिला सहित सम्पूर्ण बिस्फी प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने एवं अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर पार्टी बिस्फी अंचल द्वारा प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रभारी अंचल मंत्री महर्ष यादव, रामेश्वर महतो, मो० इरफान, गणेश झा, तिलकराज भारती ने किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए मधुबनी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि सम्पूर्ण बिस्फी प्रखंड की जनता अतिवृष्टि एवं बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। कई पंचायतों का आवागमन अभी भी बाधित है। कई लोग बेघर है। किसानों का फसल नष्ट हो चुका है। कोरोना महामारी के कारण लोगो की आर्थिक स्थिति वैसे ही नाजुक हो चुकी है। ऐसे आपदा की घड़ी में सरकार एवं प्रशासन की जवाबदेही बनती है, कि आम लोगो को राहत देने का काम करें।

मिथिलेश झा ने कहा जिला में बिस्फी अत्यंत ही पिछड़ा क्षेत्र है। जिला प्रशासन से इस प्रदर्शन के मांगपत्र के माध्यम से सीपीआई मांग करती है, कि अविलंब पीड़ितों का सर्वेक्षण करने के लिए सरकार को स्माररित करे। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता तिलकराज भारती ने किया। वहीं, पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रखंड विकास पाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को मांग पत्र समर्पित किया गया।

कॉ० सत्यनारायण सिंह वाम एकता व भूमि आंदोलन के पक्षधर थे :- भाकपा व भाकपा (माले)

मधुबनी : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा के दिवंगत राज्य सचिव कॉ० सत्यनारायण सिंह के निधन पर जयनगर में भाकपा व भाकपा(माले) द्वारा श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित किया गया।

भाकपा व भाकपा(माले) के द्वारा दिवंगत राज्य सचिव कॉ० सत्यनारायण सिंह कनिधन पर भाकपा के पूर्व राज्य कमिटी सदस्य कॉ० अमीरुद्दीन के आवास पर यूनियन टोला में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित किया गया।

भाकपा के आंचल मंत्री रामचंद्र पासवान के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के पूर्व राज्य परिषद सदस्य अमीरुद्दीन ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा बिहार राज्य सचिव कामरेड सत्य नारायण सिंह पिछले 26 जुलाई को कोरोना पीड़ित के रूप में रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल पटना में भर्ती हुए थे। हालत बिगड़ते देख प्लाज़्मा थेरेपी के लिए उन्हें एम्स में स्थानान्तरित किया गया था, जहां कल 12 अगस्त की रात उनका निधन हो गया था।

कामरेड सत्य नारायण सिंह का जन्म 1942 में रामनवमी के दिन देवका कैथी, चौथम (खगड़िया) मुंगेर में हुआ था। इनके पिता स्व॰ द्वारिका प्रसाद सिंह एक संभ्रांत किसान थे। इनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में हुई थी। जिला स्कूल मुंगेर में शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे विश्वविद्यालय की शिक्षा प्राप्त करने के लिए भागलपुर विश्वविद्यालय के टी.एन.बी. काॅलेज के विद्यार्थी बने। स्नातकोत्तर इन्होंने अंग्रेजी एवं राजनीतिक अर्थशास्त्र दोनों विषयों में किया।

1967 में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे जगजीवन राम महाविद्यालय में काॅलेज शिक्षक के रूप में काम करने लगे। पर इस कार्य में मन नहीं लगने पर 1968 में शिक्षक की नौकरी छोड़ वे वकालत करने लगें। 1969 में वे पार्टी में शामिल हुए, और इसी वर्ष अपने गांव के पंचायत कैथी के मुखिया चुने गए।1969 से वे लगातार कैथी पंचायत के मुखिया पद पर निर्वाचित होते रहे तथा 1980 में चौथम प्रखंड के प्रमुख बने। जन प्रतिनिधि के रूप में ये लगातार जनसेवा से जुड़े रहे। 1990 से 2000 तक वे चौथम विधान सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। किसानों की सेवा के लिए वे 2009 से 2014 तक बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव रहे और बड़े पैमाने पर भूमि मुक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया।

इस प्रकार मुखिया, प्रखंड प्रमुख और विधायक के रूप में जनसेवा से वर्षों तक जुड़े रहे। पार्टी ने और भी व्यापक राजनीतिक फलक पर जनसेवा के लिए इन्हें 2015 में सम्पन्न भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव चुनकर इन्हें अधिक जिम्मेवारी दी। 2018 में पुनः मधुबनी राज्य सम्मेलन में इन्हें दुबारा राज्य सचिव चुना गया।

इस प्रकार एक जनप्रतिनिधि और राजनेता के रूप में इन्होंने एक संघर्षशील, जुझारू, मजबूत इच्छा शक्ति वाले मजबूत संगठनकर्ता के रूप में अपनी छवि निर्मित की और पार्टी के सर्वोच्च नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य की ऊँचाई को प्राप्त किया।

इसी बीच वे कोरोना जैसी महामारी के शिकार हो गए और अपने पीछे अपने चार पुत्री एक पुत्र डा॰ अंकित अनंत और हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को छोड़कर चले गये और अपनी जीवन यात्रा और कार्य से एक अनुकरणीय मार्ग हमें सौंपकर हमसे विदा ले ली। भाकपा (माले) प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि कॉ० सत्यनारायण सिंह वाम एकता व भूमि आंदोलन के पक्षधर थे।

इस सभा को भाकपा के पूर्व राज्य परिषद सदस्य अमीरुद्दीन, अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान, शहर मंत्री श्रवण साह, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, भाकपा (माले) प्रखंड सचिव भूषण सिंह, चलित्तर पासवान, भाकपा के सूर्यनारायण ठाकुर, गनौर पासवान, लक्षण साह, इरफ़ान, हैदर, सतीश पँजियार सहित अन्य साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर संकल्प लिए।

कोविड-19 से बचाव का खयाल रख जिले में चलाया जा रहा जेई टीकाकरण अभियान

मधुबनी : जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 01 वर्ष से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है।विदित हो कि जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा द्वारा 17 जून से बच्चे को टीका लगाकर की गई थी। जिले में अबतक कुल 5.03 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है।अन्य बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम जारी है।

5.03 लाख से अधिक बच्चों का हुआ है टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस. के. विश्वकर्मा ने बताया 17 जून से कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. जिले में अब तक कुल 5.03 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 2.56 लाख किशोर तथा 2.46 लाख किशोरी के टीकाकरण हुआ है. इनमें 1 से 5 वर्ष तक के 2.87 लाख बच्चे, 5 वर्ष से 10 वर्ष के 1.37 लाख बच्चे तथा 10 वर्ष से 15 वर्ष के कुल 78336 बच्चे शामिल हैं।सभी बच्चों के टीकाकरण हेतू कुल 5.04 लाख वेक्सीन का इस्तेमाल किया गया है।टीकाकरण के लिए आंगनवाड़ी केंद्र के साथ-साथ अन्य टीकाकरण स्थलों का उपयोग किया जा रहा है।

टीकाकरण के दौरान रखा जा रहा कोविड-19 से बचाव का खयाल

जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड-19 से बचाव का भी खयाल रखा जा रहा है ।टीकाकरणके समय बच्चों को सोशल डिस्टेनसिंग नियम का पालन करते हुए दूरी बनाकर पंक्तियों में रखा जाता है।टीकाकरण के अधिकारियों व आशा कर्मियों द्वारा मास्क, ग्लव्स का प्रयोग करने आदि का विशेष तौर से खयाल रखा जा रहा है।टीकाकरण में शामिल सभी अधिकारी व कर्मी प्रशिक्षित हैं एवं उन्हें टीकाकरण संबंधित सभी जानकारी जैसे टीका के रख-रखाव एवं दिए जाने वाले डोज आदि की जानकारी दी गयी है।

क्या है जापानी इंसेफेलाइटिस

यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया इन्सेफेलाइटिस को जापानी बुखार के नाम से भी जाना जाता है, यह एक प्रकार का दिमागी बुखार है जो वायरल संक्रमण के कारण होता है यह संक्रमण ज्यादा गंदगी वाली जगह पर पनपता है साथ हा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। हर साल बिहार समेत कई राज्यों में इस बिमारी के कारण नवजात शिशुओं के साथ बच्चों की मृत्यु हो जाती है ।

जपानी इन्सेफेलाइटिस के लक्षण

जापानी इन्सेफेलाइटिस में बुखार होने पर बच्चे की सोचने, समझने, और सुनने की क्षमता प्रभावित हो जाती है. तेज बुखार के साथ बार- बार उल्टी होती है. यह बिमारी अगस्त , सितंबर और अक्टूबर माह में ज्यादा फैलता है और 1 से 15 साल की उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में लेता है।

ज़िला प्रतीक्षण पदाधिकारि डॉ. एस. के. विश्वकर्मा ने बताया जहां जे.ई. कैंपेनिंग नहीं हुआ है वहां नियमित टीकाकरण के दिन सत्र स्थल पर टीके लगेंगे कंटेंटमेंट जोन में जहां कैंपेनिंग नहीं चलाया गया था वहां कंटेंटमेंट खत्म होने के बाद कैंपेनिंग किया जाएगा। लक्ष्य 100% पूरा होने के बाद जेई टीकाकरण को नियमित टीकाकरण में सम्मिलित किया जाएगा। विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिसेफ एसएमनेट के द्वारा इसमें व्यापक सहयोग दिया जा रहा है ।

एफएलडब्ल्यू को प्रशिक्षण देने , सहयोगातमक पर्यवेक्षण कार्य करने तथा समुदाय को विशेष रूप से टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने में यूनिसेफ की टीम सक्रिय भागीदारी निभा रहा है ।

सुमित कुमार राऊत की रिपोर्ट