कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर का दुकानदारों ने किया जमकर विरोध

0

पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बिहार में 16 अगस्त ताल लॉकडाउन लागू किया गया है। इस दौरान यह सुनिश्चित करना है कि कनटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो, ऐसा करने से ही संक्रमण में कमी आएगी।

कनटेनमेंट जोन में पब्लिक द्वारा बैरिकेटिंग हटाने और नियमों का पालन नहीं करने की शिकायत पर कमिश्नर जांच करने पहुंचे थे। इसी क्रम में आज पटना कमिश्नर ने राजीव नगर के कनटेनमेंट की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। उस दौरान कमिश्नर का दुकानदारों ने जमकर विरोध किया। दुकानदार कनटेनमेंट जोन को लेकर विरोध किया।

swatva

जबरदस्ती दुकान बंद कराने को लेकर काफी दुकानदार नाराज हो गए थे। उनका कहना है कि मार्च से लगातार दुकान बंद है, ऐसे में दुकानदारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

मालूम हो कि राजीव नगर के 22 मुहल्लों को सील किया गया है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अगले 3 दिनों तक सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। तथा इलाके की सभी दुकानें फिर से बंद कराई गई और इलाके को दुबारा सील किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here