Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

पलामू में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, इंसास, कारबाइन राइफल बरामद

झारखंड : झारखंड पुलिस और उग्रवादियों के बीच आज पलामू में मुठभेड़ हुआ जिसमें कई राउंड गोलियां चली, मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भाग निकले।

पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा बॉर्डर पर पुलिस और टीएसपीसी के उग्रवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें कई राउंड गोलियां चली। झारखण्ड पुलिस और पलामू पुलिस की संयुक्त अभियान में उग्रवादियों पर काबू पाने में सुरक्षा बालों को कामयाबी मिली।

मुठभेड़ में सुरक्षा बालों को भारी पड़ता देख टीएसपीसी के उग्रवादी जंगल की ओर भाग निकले। सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बालों ने भारी मात्रा में इंसास, कारबाइन, राइफल समेत कई सामान बरामद किए है।

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि मुठभेड़ में झारखंड जगुआर और पलामू पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। मिली जानकारी के अनुसार उग्रवादी के गुट का शशिकांत नामक नक्सली नेतृत्व कर रहा था। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। जंगल की ओर भागे नक्सलियों की तलाशी के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।