Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

12 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

भवन निर्माण के क्रम में दो गांवों के लोग भीङे, प्रशासन की मुस्तैदी से टला बङा हादसा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में भवन निर्माण के क्रम में दो गांवों के लोगों के आमने सामने होने हुई झङप में कुछ लोगों को आंशिक चोटें आई हैं । बाद में प्रशासन की सक्रियता से आपसी समझौता करा बङी घटना को टाल दिया गया ।

बताया जाता है कि वारिसलीगंज के सफीगंज और मसूदा गांव के बीच गृह निर्माण के दौरान दो समुदाय के लोगो के बीच झड़प हो गई। एक गांव के लोग दूसरे गांव के लोगों पर रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगा रहे थे । झड़प की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर पुलिस बलों के सहयोग से लोगों को तीतर वितर कर दिया गया ।

बाद में जिला समेत स्थानीय प्रशाशन एवं पुलिस के अधिकारियों ने दोनों पक्षो के बीच बातचीत कर मामला शांत करवाया। फिलहाल जमीन की मापी होने तक भवन निर्माण पर रोक लगा दी गयी है ।

रौशन हत्या व लूट कांड में सिरदला से एक युवक गिरफ्तार

  • नगद रुपया, जेवरात सहित एक मोबाइल बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के खरौन्ध तुरीया टोला रेलवे स्टेशन से दक्षिण खजूरी बाध से नवादा डोभरा पर मुहल्ला स्थित रौशन का गला रेत हत्या व लूट कांड में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। खरौन्ध के खजूरी आहर के पास एक झोपड़ी नुमा घर से अकबरपुर के करम गांव निवासी सरगुन राजवंशी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्ति की मां और बहन अपने बड़े बेटे के घर पर कुछ काम के लिए पहुची थे।

सुत्रों की मानें तो बेरहम तरीके से किये गए डकैती का सामान रखने और छुपाने के लिए उचित जगह देख मंगलवार की शाम के तकरीबन 5 बजे अपने 3 अन्य साथियों के साथ खरौन्ध पहुंचा था। सी सी कैमरे के फुटेज के आधार पर नवादा व सिरदला पुलिस के सहयोग से रात के तकरीबन 2 बजे छापामारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक ने लूट व हत्या कांड का खुलासा किया है। मौके पर ए एस पी अभियान कुमार आलोक, एस पी हरिप्रसाथ एस सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

तकरीबन 50 से 60 हजार नगदी सहित जेवरात एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया । जो घर के आगे बालू के ढेर में कपड़ा में बांध कर छुपा कर रखा गया था । जिसे थाना अध्यक्ष आशिष मिश्रा ने बरामद किया।

गिरफ्तार सरगुन राजवंशी की बहन रीना देवी ने बताया कि रात के तकरीबन दो बजे मेरे भाई को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है और मोके से दो अन्य भागने में सफल रहा । महिला ने बताया कि उपयुक्त लोग नवादा के चौधरी समाज से है। जो भागने में सफल रहें हैं ।

वही ग्रामीणों ने बताया कि लोग यहां रह कर मजदूरी का काम करतें है । इस प्रकार अबतक चार लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर हत्या व लूट का उद्भेदन करने में सफल रही है ।

अब वाट्सअप से होगी गैस की बुकिंग

नवादा : जिले के काशीचक  प्रखंड क्षेत्र के गैस उपभोक्ताओं को गैस रिफिल की बुकिंग सुविधाजनक तरीके से मुहैया कराने के लिए भारत गैस कंपनी ने और सहूलियत बढ़ा दी है । अब उपभोक्ता वाट्सअप के माध्यम से भी गैस की बुकिंग करा सकेंगे ।

इस बाबत जानकारी देते हुए सत्यभामा भारत गैस एजेंसी के संचालक ज्योतिंद्र किशोर ने बताया कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर भारत गैस कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए व्हाट्सएप से गैस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । देशभर में एक अगस्त से जारी  इस सुविधा की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिये प्रचार वाहन भी संचालित है । रिफिल बुकिंग के लिए उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है । डिजिटल प्रक्रिया से बुकिंग के पश्चात उपभोक्ता अमेज़ॉन , पेटीएम, गूगल पे ,पे फोन , यूपीआई से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे । नकद की जगह डिजिटल तकनीक से भुगतान करके कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है ।

प्रारम्भ में उपभोक्ता अपने पंजीकृत मोबाइल फोन से गैस कंपनी नंबर 1800224344 पर H I  लिख कर भेज दें ।  डिजिटल तकनीक से बुकिंग व भुगतान करना काफी सरल है । वाट्सअप के माध्यम से बुकिंग की सुविधा होने से आमजनों में खुशी देखी जा रही है ।

कांग्रेस अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

नवादा : बिहार प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनीत जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पूर्व जिला पार्षद सतीश उर्फ मंटन सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके पूर्व कांग्रेस कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष आभा सिंह ने उन्हें अपना कार्यभार सौंपते हुए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे सबों का सहयोग लेकर जिले में पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संगठन कोई व्यक्ति नहीं बल्कि समूह की जिम्मेदारी होती है । हम अपनी ओर से पूर्व से संगठन से जुड़े वैसे लोगों को चिन्हित कर वापस लाने का प्रयास करेंगे जो दल छोङकर चले गये हैं । इसके साथ ही युवाओं व महिलाओ को संगठन से जोङ कर घर घर एनडीए के गलत कार्यों का पहुंचाने का कार्य करेंगे।

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजिक अहमद समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने नये अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें सहयोग का भरोसा दिलाया ।

डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया कोविड व अन्य कार्यों की समीक्षा

नवादा : बुधवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित प्रखंड स्तरीय कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कोविड-19 के सुरक्षा कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण,पुलिस पदाधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण अच्छे ढ़ंग से कार्य निष्पादित कर रहे हैं फिर भी कोविड-19 से संबंधित कार्यां को आगे और बेहतर ढ़ंग से करने की जरूरत है, जिससे कोविड-19 के चैन को तोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित प्रखंडों में रैपीड एन्टीजेन कीट के द्वारा सैम्पल जांच को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कन्टेंमेंट जोन के सभी व्यक्तियों का ज्यादा से ज्यादा सैम्पल जांच करायें। इन क्षेत्रों का कोई भी व्यक्ति सैम्पल जांच से अछूता न रहे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि रैपीड एन्टीजेन कीट के माध्यम से जांच में पाये गए पोजेटिव संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इन सभी का प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधी विशेष नजर रखें।उन्होंने कहा कि कन्टेंमेंट जोन में बैरिकेटिंग, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हर हाल में सुनिश्चित करें। इन क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से लोग न घूमें। उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आपदा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 से मृत व्यक्ति के आश्रितों को 4 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि 15अगस्त तक भुगतान की जाय। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु मास्क पहनना अनिवार्य है। बिना मास्क पहने हुए व्यक्तियों पर जुर्माना एवं वाहन चेेकंग का सख्ती से जांच करने का उन्होंने निर्देश दिया।

सिरदला, रोह, काशीचक, अकबरपुर प्रखंड में नव नियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी के परिचय से उन्हें अवगत कराया गया। उन्होंने भारी वर्षापात होने की संभावना को देखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।

इस अवसर परजिला आपदा पदाधिकारी संतोष झा, भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली विमल सिंह,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी वरीय उपसमाहर्त्ता अमू आमला, बिस्वजीत,अंशु कुमारी, राजीव रंजन, संतोष कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

आहर में डूबने से युवक की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड धमौल ओपी क्षेत्र के तपसीपुर गांव के आहर में डूबकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पैर फिसलने से युवक लगभग 15 फीट गहरे पानी में चला।

नवादा में डकैती व हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गए छह लोग

बताया जाता है कि तपसीपुर के उपेन्द्र यादव का पुत्र दयानन्द कुमार भैंस नहलाने गया था। काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए उस ओर गए। इस बीच गहरे पानी से उसे अचेतावस्था में बरामद किया गया।

परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाने लगे, परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सीएचसी में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची धमौल ओपी की पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा भेजा। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया ।

युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। जवान बेटे के चले जाने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतक की मां सुमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अन्य स्वजनों का भी यही हाल है। मृतक के चाचा रबिन्द्र यादव ने बताया कि वह काफी होनहार व सरल स्वभाव का था।

सात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को दिया अंजाम, एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर नगर के तेली टोला स्थित दिलीप दशरथ महिला कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य ओड़ो निवासी अंबुज कुमार मिश्र का मोटरसाइकिल रेकी कर बाइक चोर के सात सक्रिय सदस्यों द्वारा कर लिया गया। हालांकि चोरी के करीब पांच घंटे के अंदर हीं चोर गिरोह के सदस्य सीसीटीवी फुटेज में अपनी तस्वीरे कैद हो जाने के भय के बाद प्राचार्य को मोबाइल पर फोन कर पहुंचा दिया। बताया जाता है कि प्राचार्य अंबुज कुमार मिश्र अपने मोटरसाइकिल से कॉलेज ड्यूटी पर आए थे।

दोपहर करीब एक बजे अपने मोटरसाइकिल की डिक्की से घर से लाए टिफिन का भोजन निकाल खाया। कुछ समय बाद ही जब बाहर आकर देखा तो उक्त स्थल से मोटरसाइकिल गायब था। प्राचार्य ने इसकी सुचना कॉलेज सचिव दिलीप कुमार को देते हुए थानाध्यक्ष को दिया।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल पर एसआई सुभाष कुमार को भेज बाईक चोरी कि घटना की जांच करने के लिए भेजा। एसआइ सुभाष ने पास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंखाला। सीसीटीवी में साफ तौर पर सात लोगों द्वारा उक्त स्थल पर लगातार चहलकदमी करते देखा गया।

चोरी कि घटना अंजाम देने के बाद उक्त चोर सदस्यों के लोगों द्वारा शक होने पर उक्त कमरे जहां से सीसीटीवी फुटेज कैद हो रहा था को को स्वयं प्रवेश कर फुटेज को डिलीट करने का प्रयास किया। हालांकि असफल और लोगों के शक व पहुंचने के पूर्व वहां से भी निकल गया। लेकिन फुटेज कैद होने से भयभीत उक्त सदस्य के एक सदस्य ने प्रचार्य को फोन कर उनकी मोटरसाइकिल पहुंचाने कि बात कही और बताया कि गलती से उनकी मोटरसाइकिल ले आया हुं जो पहुंचा देता हुं।

मोटरसाइकिल पहुंचाने आए तीन लोगों द्वारा जब कॉलेज के समीप मौजूद लोगों ने पूछताछ करना चाहा तो दो लोग भाग गए जबकि नरहट थानाक्षेत्र के गंगारामपुर निवासी नितीश कुमार को धर दबोचा और थाना को सुपुर्द कर दिया। पुलिस फिलवक्त पूछताछ कर रही है।

भाजपा नेता अनिल मेहता के घर चोरी, सकते में पुलिस

नवादा :  नगर के डोभरा पर मुहल्ले मुहल्ले में डकैती व हत्या की गुत्थी अभी सुलझती भी नहीं कि स्टेशन रोड में उत्पाद कार्यालय के समीप भाजपा नेता अनिल मेहता के घर चोरी हो गई। चोरों ने उनके अलमीरा को तोड़ दिया और उसमें रखे सामान को गायब कर दिया।

भाजपा नेता के पिता केशव प्रसाद ने बताया कि बेटा व बहू बाहर गए हुए हैं। सुबह में घर का नौकर सतीश उनके कमरे में गया तो देखा कि खिड़की में लगा जाली कटा हुआ है और कमरे में रखे अलमीरा का लॉक खुला हुआ है।

लॉकर भी खुला हुआ है। नौकर ने आकर इसकी जानकारी दी तो उन्होंने कमरे में जाकर तलाशी ली। हालांकि भाजपा नेता के पिता चोरी गए सामान के बारे में नहीं बता सके। उन्होंने कहा कि बेटा-बहू को ही पता होगा कि लॉकर और अलमीरा में क्या-क्या रखा है।

इधर शहर में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। एक दिन पहले डोभरा पर मोहल्ले में किराना व्यवसायी सत्यानंद प्रसाद के घर डकैती हुई थी। अपराधियों ने उनके पुत्र रौशन कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी थी। व्यवसायी को भी मारपीट कर अधमरा कर दिया था। वहीं पूर्व में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, सेना के अधिकारी, गल्ला व्यवसायी, वसीका नवीस, शिक्षक समेत कई लोगों के घरों में लाखों की चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस अबतक इन मामलों का पर्दाफाश नहीं कर सकी है। फलस्वरूप अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढता जा रहा है।

मिट्टी का घर गिरने से चार जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के इचुआ करना पंचायत की पकरिया टाेला दिनाविगहा गांव में कैलाश राजबंशी के मिट्टी का घर गिरने से चार लाेग गंभीर रुप से घायल हो गये। जख्मियो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया ।

बताया जाता है कि देर रात तेज बारिश आरंभ होने से मिट्टी का घर घर भरभरा कर गिर गया । घर के गिरने से कमरे के अंदर सोये घर के चार सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए । ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया ।

पीङित ने सूचना समाहर्ता समेत तमाम अधिकारियों को दे आपदा प्रबंधन के तहत सहायता के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है । बता दें इसके पूर्व भी प्रखंड में मिट्टी के मकान ध्वस्त हो चुके हैं तथा ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है ।