Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

नवादा में डकैती व हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गए छह लोग

नवादा : नगर के पार नवादा डोभरा पर मोहल्ला स्थित किराना व्यवसायी के घर डाका और रौशन हत्याकांड में पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की सूचना है। पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि आधा दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है। उन लोगों से पूछताछ चल रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लग सकती है। बताया जा रहा है कि डकैती व हत्याकांड की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी का हार्ड डिस्क हाथ लगा था। जिसकी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है और उसी आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एसपी हरि प्रसाथ एस खुद मॉनीटरिग कर रहे हैं। इधर, एसपी सहित एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री, एएसपी अभियान कुमार आलोक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और स्वजनों से भी कुछ जानकारी इकट्ठा की। वहीं पटना से पहुंची फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ता ने भी जांच-पड़ताल की। बता दें कि हत्याकांड के बाद फौरन पहुंची पुलिस को घटनास्थल से पसुली और टेंसन आरी बरामद हुआ था। बताया जा रहा है कि अपराधी छज्जे के सहारे छत पर चढ़े और रोशन की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसे। इसी बीच रौशन ने उन बदमाशों को पहचान लिया। जिसके बाद अपराधियों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, प्रो. सुरेंद्र कुमार चौधरी, नंदकिशोर चौरसिया, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार फोल्टन आदि भी मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित स्वजनों को सांत्वना दी।

राजद ने की दस लाख मुआवजे की मांग

किराना व्यवसायी के पुत्र रौशन की हत्या पर राजद ने रोष प्रकट किया है। राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। नवादा जिले में भी आए दिन अपराधी चोरी, डकैती आदि वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही है। उन्होंने सरकार से मृतक के स्वजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बुंदेलखंड थानाध्यक्ष और गश्ती पर रहे पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग की।

हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस

युवा नेता श्रवण कुशवाहा ने हत्याकांड पर रोष प्रकट करते हुए हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने मृतक के स्वजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे। हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।

Comments are closed.