Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

10 अगस्त : आरा की मुख्य ख़बरें

धरने पर बैठे वार्ड पार्षद की बोरिंग का मोटर चोरी

आरा : शाहपुर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी वार्ड पार्षद की बोरिंग के दरवाजे को काटकर चोरों ने मोटर चुरा लिया।

शाहपुर नपं की वार्ड संख्या 8 की पार्षद आनंदी देवी ने बताया कि शनिवार की रात अपने पति जितेंद्र कुमार के साथ नपं के परिसर में मुख्यपार्षद के साथ धरने पर बैठी थी। रविवार की सुबह किसानों ने फोनकर सूचना दिया कि बोरिंग के मेनगेट का दरवाजा काटकर विधुत चालित मोटर चोरों ने चुरा लिया है।

पार्षद ने कहा कि शायद चोरी करने वालो पता था कि ये लोग धरना प्रदर्शन में है। इस संबंध में अज्ञात चोरों पर मोटर चोरी करने को लेकर थाना में आवेदन दिया जा रहा है। नपं के मुख्यपार्षद विजय सिंह ने चोरों को पकड़ने व मोटर को जल्द बरामद करने की मांग की है।

बडहरा के फरना गांव में लगाई जाएगी अंबेडकर की मूर्ति

आरा : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की साख इन दिनों भोजपुर के बडहरा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। लोग पप्पू यादव के सानिध्य में उभर रहे जाप युवा के जिलाध्यक्ष रघुपति यादव की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके पीछे कारण भी है क्योंकि वह गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए अपने सुप्रीमो पप्पू यादव की तरह ही आगे रहते हैं. जिसका परिणाम सामने आ रहा है और विधानसभा चुनाव होने से पहले ही बडहरा क्षेत्र की जनता जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं. जाप की सदस्यता ग्रहण करने में पीछे नहीं हट रही है।

बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के फरना में सैकड़ों लोगों ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता जाप के युवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव के नेतृत्व में ग्रहण की। बड़हारा विधानसभा क्षेत्र के फरना गांव के सैकड़ों लोगों ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव तथा संचालन छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार कर रहे थे।

रघुपति यादव ने कहा कि फरना के लोगों की मांग है कि यहां भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगे, जिसको मैंने अपनी तरफ से बनाने का निर्णय लिया है और बहुत जल्द ही मूर्ति लगाने का प्रयास करूंगा। प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि लगातार लोगो का पार्टी में जूड़ना इस बात का प्रतीक है कि लोग बिहार में बदलाव चाहते हैं। युवा नेता नंदलाल राय ने कहा कि पप्पू यादव के प्रति युवाओं का झुकाव है बिहार विधानसभा में काफी बदलाव युवाओं के बल पर देखने को मिल सकता है। जाप के साथ जुड़ने वालो में रामबाबू पांडेय,सतवीर राम,कमलेश राम,विनोद राम, संतोष राम, मुना राम, मुकेश कुमार,रवि राम, विकाश राम, राजनरायन राम, श्याम सुंदर राम, विशेष राम सहित सैंकड़ों लोगों के जनधिकार पार्टी में शामिल हुए।

मोबाईल चुराने के आरोप में दो युवक पकड़ाए

आरा : पुलिस ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो युवकों को पकड़ा है। बहोरनपुर थाना पुलिस को ग्रामीणों ने दोनों युवकों को सौंपा था। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की है। बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के करजा गांव स्थित एक घर के बाहर सोने के दौरान मोबाईल चुराने के क्रम में लोगों ने गांव के हीं दो युवकों को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. घटना को लेकर करजा निवासी स्व. दुर्गा शरण ओझा के पुत्र आशुतोष ओझा के बयान पर थाने में प्रयाग यादव व संदीप पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आवेदक ने कहा है कि वह अपने बाबा के साथ रविवार की रात घर के बाहर सो रहा था इसी दौरान उसका तथा उसके बाबा का मोबाईल गायब हो गया. मोबाइल चोरों को खोजने के दौरान उनके घर में हीं दो लोगों को छुपे हुए पाया। जिनकी तलाशी लिये जाने पर दोनों मोबाईल बरामद हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस वहां पहुंची और उन्हें सौंप दिया गया।ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है.

भोजपुर में बीमारी से बीएमपी जवान की मौत

आरा : भोजपुर में बीमारी से एक बीएमपी जवान की मौत हो गई। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जवान की मौत से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृत जवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी चांदगोविंद राम का 36 वर्षीय पुत्र हरीजी प्रसाद है।
मृत जवान बक्सर के डुमरांव में बीएमपी-4 में सिपाही थे।

लॉकडाउन के दौरान वह आरा मुफस्सिल थाना में प्रतिनियुक्त था। थाना द्वारा उनकी डयूटी पिपरहिया स्थित एक बैंक में लगाई गई थी। 25 जुलाई को जवान घर पर ही चक्कर आने से गिर पड़े। उसके बाद परिजन उन्हे इलाज के लिये शहर के धरहरा स्थित निजी अस्पताल में ले गये। जहां से उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले आये। सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

मौत के बाद जवान की पत्नी माधुरी देवी समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। जवान के परिवार में पत्नी माधुरी देवी व दो पुत्र आयुष व आर्यन है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इधर, जमीरा के सरपंच लालजी प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने दु:ख की इस घड़ी में दिवंगत के परिवार के साथ खड़ा होने की बात कही।

आग से झुलसी विवाहिता की मौत

आरा : भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के स्थानीय अगिआंव बाजार गांव में आग से झुलसी विवाहिता की मौत हो गई। बिक्रमगंज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की रात उसने दम तोड़ दिया। मृत विवाहिता अगिआंव बाजार निवासी रोशन शर्मा की पत्नी अनीता देवी है। गुरुवार को वह आग से झुलस गयी है। उसके पति के अनुसार दूध गर्म करने में जल गयी थी।

दूसरी तरफ मायके वाले ससुराल वालों पर जला कर मार डालने का आरोप लगा रहे हैं। मौत की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान अस्पताल में देर तक गहमागहमी बनी रही। अनीता देवी का मायका शहर के भलुहीपुर मोहल्ले में है। उसके पिता भोला शर्मा ने अनीता की शादी 2016 में अगिआंव बाजार गांव निवासी गुलाब शर्मा के पुत्र रौशन शर्मा से की थी। शादी के करीब साल भर बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। इसकी शिकायत उसने मायके में भी की थी। वहीं उसके बड़े भाई दीपक शर्मा ने ससुराल वालों पर ही जलाकर मारने का आरोप लगाया है।

वहीं अनीता के पति रोशन शर्मा का कहना है कि वह गुरुवार को गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रही थी। इसी दौरान वह आग की चपेट आ गई और बुरी तरह झुलस गई। उसे इलाज के लिये रोहतास के बिक्रमगंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने रविवार की शाम दम तोड़ दिया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। अनीता देवी को एक वर्ष की मासूम बच्ची रागिनी कुमारी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। इधर, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है।

अधिवक्ता आपदा कोष का गठन

आरा : आरा व्यवहार न्यायालय के दर्जनों अधिवक्ताओं ने इस कोरोना महामारी के दौरान अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए रमना मैदान में आज एक सभा कर अधिवक्ता आपदा कोष का गठन किया| इस सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता भारत भूषण चौबे ने की| इस आपदा कोष में उपस्थित अधिवक्ताओं में से कई ने सभा स्थल पर ही राशि जमा की| इस तरह अधिवक्ता राहत कोष की स्थापना के साथ ही इस कोष में करीब नौ हज़ार रुपए जमा हो गये।

इस अवसर पर बोलते हुए भारत भूषण चौबे ने कहा कि कोरोना महामारी के समय लम्बे समय से कोर्ट का काम काज बंद है जिससे अधिवक्ताओं के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है और अब उनके और उनके परिवार के लिए जीवन मरण का प्रश्न खडा हो गया है| इसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए और भविष्य में कभी उत्पन्न इस तरह की परिस्थिति को लेकर अधिवक्ताओं ने अपने और अपने परिवार की जीवन रक्षा के लिए अधिवक्ता आपदा कोष का गठन किया| इस अवसर पर अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी, सुरेश प्रसाद, अरविन्द सिंह, मनमोहन ओझा, संजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, विमल कुमार सिंह, प्रीतम नारायण सिंह, सत्येन्द्र कुमार एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

बेगमपुर गांव से 20 पेट्टी शराब बरामद

आरा : भोजपुर जिले के आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर से पुलिस ने रविवार की देर शाम भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी। इस दौरान एक घर से 20 पेट्टी विदेशी शराब जब्त की गयी। हालांकि धंधेबाज पुलिस पकड़ में नहीं आ सके।

पुलिस धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आधार पर एक घर से छापेमारी कर 20 पेट्टी शराब बरामद की गयी। जब्त शराब हरियाणा निर्मित है।

मारपीट कर युवक से छीन ली बाइक, एक गिरफ्तार

आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा बांध के पास रविवार की देर शाम एक युवक से बाइक छीन ली। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गयी। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी मंजी चौधरी के साथ हुई। इसको लेकर मंजी चौधरी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद किया गया है। एक अज्ञात को भी आरोपित किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाइक भी बरामद कर ली गयी है। गिरफ्तार आरोपित अखाड़ा बिंद टोली निवासी अंकित कुमार है।

बताया जाता है कि मंजी चौधरी रविवार की शाम अपने ससुराल गोठहूला से गांव जा रहा था। तभी मझौंवा बांध के पास उसकी बाइक छीन ली गयी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों की धरपकड़ को लेकर भी छापेमारी की जा रही है।

राजीव एन अग्रवाल