Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

10 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

मोटरसाईकिल व बस की टककर में एक कि मौत, एक जख्मी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के नवाबगंज नहर के समीप मोटरसाईकल व खड़ी बस की टक्कर में 14 वर्षीय लड़का गनौरी यादव के पुत्र की मौत अस्पताल लाने के क्रम में हो गयी वहीं दूसरा राजेंद्र प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र जो पीछे बैठा था वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद नवादा चिंता जनक स्थिति में रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि स्वजनों से छिपकर दोनों लड़का मोटरसाईकल को अपने चौबे पंचायत स्थित भेलवा टांड से ठेकाही के रास्ते सिरदला बाजार जा रहा था। नहर के पास खड़ी एक बस में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में ठोकर मार दिया। घटना के बाद जोरदार आबाज हुआ कि आसपास के खेतो में काम कर रहे एवम् सड़क पर गुजर रहे लोग भी सकते में गये। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायल दोनों लडको को तत्काल सिरदला अस्पताल लाया जहां एक कि

मौत होने की पुष्टि के बाद स्वजनों के साथ साथ गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। कम उम्र के लड़का का मोटरसाईकल चलाने की चाहत ने मौत के मुंह में धकेल दिया।

खुले में शौच व गांजा पीने का विरोध करने पर महादलित महिलाओं के साथ मारपीट

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसंडा गांव में नाले के नीचें खुले में शौच करने व गांजा पीने का विरोध करने पर नाराज शरारती तत्वों ने महादलित टोला के कॉलोनी पर बसी महिलाओं के साथ घर पर चढ़कर रविवार की शाम बर्बरता पूर्वक गाली- गलौज व मारपीट की। मारपीट की घटना में रीता देवी, मंती देवी, गीता देवी जख्मी हो गयी। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी अकबरपुर में भर्ती करवाया गया है । जहां बबिता देवी उम्र 25 वर्ष की हालत गम्भीर बनी हुई है। इस बावत थाने में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।

मारपीट मामले में पीडित महिलाओं ने छोटू राजवंशी, सागर राजवंशी, करमचंद, सुरज राजवंशी आदि को नामजद अभियुक्त बनाया है। महादलित परिवार से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि सभी आरोपित गांजा के नशे में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया करते है। मना करने पर दोनों महादलित टोलों के बीच का रास्ता घेर लेने से क्षुब्ध शरारती तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र कारवाई की जाएगी।

पईन से अज्ञात युवती का शव बरामद , इलाके में सनसनी

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे से पुलिस ने पईन से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। लाश मिलने की सूचना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर उसकी पहचान और मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के हिसुआ थाना के मंझवे ग्राम स्थित एनएच-82 के किनारे पईन में एक युवती की लाश पर लोगों की नजर पड़ी। लाश मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुटी गई।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में ले लिया। मृतका की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। वहीं उसके गले पर चाकू का निशान पाया गया है।  हिसुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल ने बताया कि अबतक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।

ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कहीं और की गई है और साक्ष्य को छुपाने के लिए लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान की कोशिश और मामले की जांच की जा रही है।

कोरोना की वजह से फिकी पङ रही है स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

नवादा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पर कोरोना का असर स्पष्ट देखा जा रहा है । जिला प्रशासन के द्वारा हरिशचंद्र स्टेडियम में महिला पुलिसकर्मी एवं पुरुष पुलिसकर्मी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर शोर से चल रही है। दूसरी ओर रजौली अनुमंडल प्रशासन ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर किसी प्रकार का समारोह का आयोजन न करने का निर्णय लिया है ।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में किया जा रहा है । स्कूल के बंद रहने के कारण राष्ट्रीय गीत गाने वाले बच्चे के न होने की वजह से फिकी न पर जाए तैयारी इसीलिए नवादा जिला पुलिस बल में तैनात महिला पुलिसकर्मी से राष्ट्रगान का अभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष किसी बाहरी व्यक्ति को समारोह में आमंत्रित न करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया । समारोह में शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा ।

महिला अंचल अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

नवादा : जिले के नरहट अंचल अधिकारी के पद पर पहली बार महिला अंचल अधिकारी के रूप में रजनी कुमारी ने पदभार ग्रहण किया । बिहार सरकार ने जिले के पांच अंचलों में महिला सीओ की नियुक्ति है।

उन्होंने कहा कि नरहट के बारे में बहुत कुछ सुना था। अब इसे नजदीक से देखने का अवसर मिला है । अवसर मिला है तो मैं अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाने का प्रयास करूंगी। निचले पायदान पर के व्यक्ति से भी मैं सीधे मिलकर उनकी समस्या का समाधान करूंगी। मेरे कार्यालय व आवास हमेशा पीङितों की मदद के लिए खुला रहेगा । कोई भी व्यक्ति कभी भी हमसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान कराने को स्वतंत्र रहेगा । कार्यालय में बिचौलियों का प्रवेश निषेध रहेगा । उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील की है ।

शिक्षक की मौत, कोरोना से थे पीड़ित

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के रामे निवासी शिक्षक 45 वर्षीय मुकेश कुमार की कोरोना से मौत हो गयी । उनका इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था । इलाज के दौरान उनकी मौत रविवार की रात हो गई।

मृतक का शव सोमवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। पिता स्वर्गीय बोधन सिंह रांची पथ परिवहन निगम ने संवाहक के पद पर कार्यरत थे। दिवंगत शिक्षक गया जिला के सेवतर इंटर विद्यालय में कार्यरत थे।

मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें इसके दो दिन पूर्व एक अवकाश प्राप्त शिक्षक की मौत कोरोना से हो चुकी है । इस प्रकार दो दिनों के अंदर दूसरी मौत से प्रखंड में कोहराम मच गया है ।

460 लीटर देशी शराब के साथ वाहन जब्त, कारोबारी फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बासोडीह-गोविन्दपुर पथ पर दरमनिया बाजार समेकित जांच केंद्र पर पुलिस द्वारा की जा रही वाहन जांच के क्रम में सफारी गाङी से 460 लीटर देशी शराब बरामद किया है । कारोबारी वाहन छोङ फरार हो ने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रविवार की देर रात दरमनिया बाजार समेकित जांच केंद्र पर वाहन की जांच की जा रही थी। इस क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से आ रही सफारी वाहन नम्बर डी एल 04 सी ए भी 3600 के वाहन सवार वाहन लगा चुपके से फरार हो गया । वाहन जांच के क्रम में 200 एमएल के 2250 पीस कुल 460 लीटर देशी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर थाना लाया गया । इस बावत अज्ञात वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

शराब की 30 भट्ठियां, 150 क्विंटल जावा महुआ समेत की गईं विनष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धधक रहीं शराब की 30 भट्ठियों को नष्ट किया है। इन भट्ठियों के पास से शराब बनाने वाले उपकरण और 150 क्विंटल जावा महुआ की बरामदगी की गई जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया।

अवैध शराब को लेकर जिले के रजौली थानााध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी के निर्देश पर एसआई मुनिलाल पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। रविवार को हुई छापेमारी में पुलिस ने 30 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही बरामद भारी मात्रा में जावा महुआ और तैयार शराब को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

जंगलों में धधक रहीं थी भट्ठियां

शराब बनाने के उपकरण को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई है। रजौली थाना क्षेत्र के फरकाबुजुर्ग जंगलों के बीच नगरवातरी के साथ अन्य कई जगहों पर अवैध शराब की 30 अलग अलग भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। बताया जा रहा है यहां अवैध देशी शराब की भट्ठियों में अवैध महुआ शराब चुलाई किया जा रहा था। जिसके गुप्त सूचना के अधार पर एएसआई ने ढाई दर्जन भट्टियों को ध्वस्त कर किया।

जमकर हो रही थीं शराब की बिक्री

पुलिस के आने की भनक दूर से हीं लगते ही अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोग जंगल का फायदा उठा वहां से भागने में सफल रहे। इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, दूसरी ओर शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो सुबह 4 बजे से लेकर 6 बजे तक ये कारोबारी रजौली थाना क्षेत्र से शराब की खेप लेकर मोटरसाइकिल से अकबरपुर, हिसुआ के अलावा अन्य कई जगहों तक शराब की डिलीवरी देने के लिए निकल जाते हैं ।

महुआ शराब कारोबारियों के विरूद्ध छापेमारी में तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित पांडेडिह व भितिया के जंगलों में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर एस अाई संतोष कुमार गुप्ता ने सैप व डीएपी पुलिस बल के सहयोग से सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कई अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर हजारों रुपया मूल्य के निर्मित शराब व जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। इस क्रम में तीन लोगों को जंगल से गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि तीनों मजदूर एवम् भट्ठी संचालक भितिया निवासी नरेश यादव के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है।

इधर गिरफ्तार भितिया मुसहरी गांव निवासी कुंदन मांझी, शंकर उर्फ प्रिंस मांझी ने बताया कि हमलोग जंगल में लकड़ी काटकर अवैध महुआ शराब की भट्ठी पर 60 रुपए मन के हिसाब से लकड़ी पहुंचाने के लिए जंगल कि ओर गए थे। वहीं गिरफ्तार रामोतार मांझी के अनुसार जंगल में मवेशी चरा रहे थे। लौटने के बाद पुनः रम रायचक, कुसुम्भातरी, एवम् मुरार कुरहा के जंगल में छापेमारी किया। जहां से एक भी कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो सका । थानाध्यक्ष के अनुसार सघन छापेमारी निरन्तर चलता रहेगा। ताकि अवैध महुआ शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।