Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

sawatva samachar
Featured बाढ़ बिहार अपडेट

72 घंटे के भीतर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड व अपहरण का किया उद्भेदन

  • अवैध हथियार से साथ 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

बाढ़ : नगर थाना क्षेत्र में दो किशोर की अपहरण कर हत्या करने का सनसनीखेंज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये इस अपहरण व दोहरे हत्याकांड के सभी सातों अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने काफी मशक्कत से इस अपहरण व दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन महज 72 घंटे में करने के साथ ही इस क्रूरतम हत्या कांड में प्रयोग किये गये एक पिस्टल, दो कट्टा,चार जिंदा कारतूस,4 मोबाइल,दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

इस जघन्य घटना के उदभेदन एवं त्वरित कार्रवाई के लिये गठित किये गये छापेमारी दल में बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार,मोकामा थानाअध्यक्ष राज नंदन, पुलिसअवर निरीक्षकअनिरुद्ध कुमार, राकेश कुमार रंजन, महिंद्र राम, सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार, विक्रमादित्य झा,आरक्षी अमित कुमार सिंह, शिव चंद्र साव एवं अमरेश कुमार के साथ प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल शामिल थे।

ज्ञात हो कि नगर थाना क्षेत्र के सती स्थान मोहल्ले से दीपक और अमरजीत दो युवक दोस्त के बुलावे पर 10 बजे रात्रि को गैस गोदाम के पास गया था, जहां से बह दोनों युवक गायब हो गया था और उसका मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मोहम्मदपुर के ‘बंदे हक्कानी’ मजार के पास पाया गया था,वहीं से पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तथा पुलिस को अनुसंधान के दौरान पता चला कि दोनों का अपहरण पैसे की विवाद के कारण किया गया हैऔर उसकी हत्या होने की आशंका भी जतायी जा रही थी और संदेह के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो उसने अपहरण और हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये घटना में शामिल अन्य लोगों का नाम भी बताया।

पुलिस ने नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव, रंजीत यादव,राकेश यादव उर्फ छोटे,बिट्टू यादव, गौरव यादव उर्फ प्रिंस, सोनू यादव,अखिलेश यादव को त्वरित कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया।इस घटना की जानकारी एएसपी अम्बरीष राहुल ने नगर थाना में प्रेस-कांफ्रेंस आयोजित कर मीडियाकर्मियों बताया कि इस अपहरणऔर दोहरे हत्याकांड का कारण पैसे के लेन-देन विवाद बताया गया है। मृतक दीपक और अमरजीत दोनों नीतीश यादव उर्फ बौधु यादव के साथ शराब का व्यवसाय करता था और पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।

दोनों मृतकअपना व्यवसाय नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव के साथ बंद कर दिया था और इसी कारण नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया।नीतीश यादव उर्फ बौधू यादव मृतक दोनों युवकों को समझौते के लिये ‌अपने घर बुलायाऔर दीपक का गला दबाकर हत्या कर दिया,जबकि अमरजीत को गोली मारकर हत्या कर दिया तथा दोनों का शव गंगा नदी में फेंक दिया।पुलिस की गठित छापेमारी टीम ने काफी मशक्कत कर दीपक के शव को बरामद कर लिया है,पर अमरजीत के शव की खोजबीन जारी है।एएसपी ने कहा कि इस अपहरण और दोहरे हत्याकांड के उदभेदन कर त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार सहित संलिप्त सभी 7 अपराधकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार करने के में नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार का कार्य सराहनीय रहा है।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट