नालंदा : सांसद और जाप के मुखिया पप्पू यादव आज नालंदा में अपराधियों की गोली का शिकार बने प्रोफेसर के घर मातमपुर्सी के लिए पहुंचे। यहा उन्होंने कहा कि जब सरकार बेशर्म हो जाय, तो आम आदमी सुरक्षित नहीं रह सकता। अब तो बिहार में बौद्धिक व्यक्ति, शिक्षाविद एवं प्रबुद्ध लोगों की हत्या का दौर शुरू हो गया है। नीतीश सरकार का निजाम खत्म हो चुका है। लोग अपराधियों के रहमो करम पर यहां जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अपराधियों की गोली के शिकार हुए प्रो अरविंद कुमार के मामले में पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की जाएगी। पूरे बिहार में माफिया अपराधी सत्ता के संरक्षण में पल रहे हैं। असामाजिक तत्वों के खिलाफ आगामी 5 नवम्बर से आंदोलन शुरू किया जाएगा। पप्पू यादव प्रो अरविंद के भाई ओम प्रकाश, विनोद कुमार और पुत्र अंशुमन एवं आकर्ष से मुलाक़ात करने के दौरान भावुक हो गए। इस मौके पर जाप के जिलाध्यक्ष कन्हैया यादव, सुरेंद्र यादव, वार्ड पार्षद प्रदुमन कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
कुमुद रंजन सिंह
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity